खरना पर गुड़ की खीर का लगाएं भोग, जानिए रेसिपी: Kharna Prasad Recipe
Kharna Prasad Recipe

खरना पर गुड़ की खीर का लगाएं भोग, जानिए रेसिपी: Kharna Prasad Recipe

छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रत करने वाली महिलाएं पूजा के लिए गुड़ खीर बनाती हैं।

Kharna Prasad Recipe: बिहार और यूपी सहित अन्य कई राज्यों में होने वाली छठ पूजा आस्था का लोकपर्व है। छठ महापर्व के दूसरे दिन महिलाएं खरना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। खरना के दिन गुड़ और चावल की खीर बनाकर भोग लगाया जाता है। छठ पर्व पर सूर्यदेव का पूजन कर उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। छठ व्रतियों द्वारा खरना का प्रसाद गुड़ की खीर बनाने के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। इसके लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है। इस प्रसाद को बनाने के लिए महिलाएं शुद्ध दूध, चावल और गुड़ का इस्तेमाल करती है। इस प्रसाद को लेकर यह भी धार्मिक मान्यता है कि इसे ग्रहण करने वाले व्यक्तियों को बीमारियां परेशान नहीं करती हैं। अगर आप भी पहली बार छठ पूजा कर रहे हैं और अब तक खरना प्रसाद नहीं बनाया है, तो हम इसे बनाने की रेसिपी बताने वाले है।

Also read: दिवाली में 15 मिनट में तैयार करें ये 5 मिठाइयां

Kharna Prasad Recipe
Kharna Prasad Recipe Ingredients

एक किलो चावल
एक किलो दूध
तीन कप गुड़
कटा हुआ बादाम
कटा हुआ काजू
आठ इलायची
आधा कप किशमिश
एक कप चीनी
पानी

Gud Kheer Recipe
Gud Kheer Recipe

छठ के दूसरे दिन खरना में गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ा पवित्र बर्तन ले, जो पहले से अच्छी तरह से साफ किया रहना चाहिए। इसके बाद उसमें आप 1 लीटर दूध उबाल लें। इस दौरान आप एक प्लेट में ड्राई फ्रूट्स को बारीक टुकड़ों में काटकर अलग रख दें। अब आधा कप चावल ले, उन्हें 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

जब दूध में उबाल आ जाए, तो उसमें चावल को डाल दें। अब दूध को करछी की मदद से चलाते रहें, जिससे वह जल न जाए। आपकों तब तक ऐसा करना है, जब तक खीर में उबाल न आ जाए। जब उबाल आ जाए तो गैस के आंच को धीमा कर दें।

फिर अब एक अन्य बड़ा बर्तन लें और उसमें आधा कप पानी और गुड़ को डालकर गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। जब पानी में गुड़ पूरी तरह से घुल जाए, तो गैस की फ्लेम को बंद कर दें। इस दौरान दूध में डले चावल को चेक करके देखे कि वो पका है या नहीं। जब वह पूरी तरह से मुलायम हो जाए, तो उसमें सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स डाल दें। अब इन्हें खीर में अच्छी तरह से मिक्स करें। उसके बाद ऊपर से इलायची पाउडर डाल दें।

ध्यान रखें कि इलायची पीसी हुई रहनी चाहिए, इससे टेस्ट दुगना हो जाएगा। अब खीर को ठंडा होने दें, उसके बाद गुड़ का घोल पहले छलनी से छान लें और फिर उसे खीर में मिला दें। अब आपका खरना प्रसाद तैयार हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...