Nandish Sandhu Got Engaged
Nandish Sandhu Got Engaged

Overview: नंदीश संधू ने की गुपचुप सगाई

अभिनेता नंदीश संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद, नंदीश ने सोशल मीडिया पर कविता संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर यह खुशी ज़ाहिर की। बताया गया है कि नंदीश और कविता ने सितंबर 2025 में यह निजी समारोह आयोजित किया था।

Nandish Sandhu Engagement: टीवी जगत के पॉपुलर एक्टर नंदीश संधू अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद, नंदीश ने अपनी गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी के साथ सगाई (Engagement) कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी होने वाली दुल्हन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है।

सगाई की घोषणा और रोमांटिक तस्वीरें

नंदीश संधू ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सितंबर 2025 में एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई की। कविता ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर 5/09/25 की खास तारीख भी शेयर की। नंदीश द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने कविता को गोवा जैसे किसी वेकेशन डेस्टिनेशन पर प्रपोज़ किया और वहीं सगाई का जश्न मनाया। तस्वीरों में वे समुद्र किनारे रोमांटिक पलों का आनंद लेते हुए नज़र आए थे।

रोमांटिक कैप्शन

Nandish Sandhu Got Engaged
Nandish Sandhu Got Engaged

नंदीश ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी मंगेतर को ‘पार्टनर’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा: “हाय पार्टनर। तैयार हो?” इसके साथ उन्होंने अंगूठी (Ring) और दिल (Heart) का इमोजी भी शेयर किया। शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर में नंदीश ने ब्लू सूट पहना है, वहीं कविता ऑरेंज लहंगे में हैं, जो रिंग सेरेमनी की लग रही है। अन्य तस्वीरों में कपल को रोमांटिक अंदाज़ में अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया।

कौन हैं नंदीश संधू की मंगेतर?

नंदीश की मंगेतर कविता बनर्जी भी टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं और कोलकाता की रहने वाली हैं। कविता ने टीवी शो ‘तेरी मेरी एक जिंदड़ी’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा, वह मोहिनी के किरदार में जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ में भी नज़र आ चुकी हैं।

रश्मि देसाई और नंदीश का पहला रिश्ता

नंदीश संधू की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से हुई थी। दोनों की मुलाकात कलर्स के पॉपुलर शो ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी, जहाँ वे एक-दूसरे के अपोजिट वीर और तपस्या का किरदार निभाते थे। दोनों ने कुछ साल डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी की थी। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला।

पहली शादी टूटने पर नंदीश का बयान

नंदीश ने अपनी पहली शादी (रश्मि देसाई के साथ) टूटने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका विवाह जल्दबाजी में हुआ था। उन्होंने कहा था, “हम युवा थे और हमारे बीच समझदारी की कमी थी। साथ रहने पर हमें लगा कि हमारा नजरिया (Perspective) और स्वभाव (Temperament) अलग हैं, इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया।”

तलाक की वजह

शादी के दो साल बाद ही अनबन शुरू हो गई, और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि ने नंदीश पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनका रिश्ता बुरे मोड़ पर खत्म हुआ था। तलाक के बाद उन्होंने रश्मि से दोस्ती भी नहीं रखी थी, यह मानते हुए कि रिश्ते को एक खराब मोड़ पर खत्म करने के बाद आगे दोस्ती रखना उचित नहीं था।

उतरन’ के बाद का करियर

नंदीश संधू टीवी के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन अभिनीत फ़िल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) में ऋतिक के छोटे भाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा, नंदीश ने हाल ही में आई वेब सीरीज़ ‘जुबली’ (Jubilee) में भी काम किया, जिसे काफी सराहना मिली। यह दर्शाता है कि नंदीश ने तलाक के बाद अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान केंद्रित किया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...