Rashmi Desai ex-husband Nandish Sandhu shares Roka pictures with his fiance who is the bride-to-be
Rashmi Desai ex-husband Nandish Sandhu shares Roka pictures with his fiance who is the bride-to-be

Overview: नंदीश संधू ने मंगेतर संग शेयर की रोके की तस्वीरें

रश्मि देसाई से तलाक के कई साल बाद, नंदीश ने अपनी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई करके फैंस को एक बड़ा और प्यारा सरप्राइज दिया है।

Nandish Sandhu Shares Roka Pictures: टीवी के चर्चित एक्टर नंदीश संधू को सीरियल ‘उतरन’ में वीर के किरदार के लिए जाना जाता है। इन दिनों नंदिश सुर्खियों में बने हुए हैं। नंदिश एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रश्मि देसाई से तलाक के कई साल बाद, नंदीश ने अपनी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई करके फैंस को एक बड़ा और प्यारा सरप्राइज दिया है। यह कपल अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा है। दोनों की रोका सेरेमनी हो चुकी है और अब कपल ने अपनी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट की सगाई की फोटोज

नंदीश और कविता ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसने देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उनकी ये सेरेमनी पूरी तरह से निजी और पारिवारिक माहौल में आयोजित की गई थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने सगाई में वरमाला भी पहनाई। ये एक बहुत ही क्यूट मूमेंट था। 

एक्टर नंदिश का हुआ कमबैक 

रश्मि देसाई से अलग होने के बाद, नंदीश संधू ने लंबे समय तक अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा और पूरी तरह से अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘सुपर 30’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। अब ऐसा लगता है कि उनकी पर्सनल लाइफ की गाड़ी भी आखिरकार पटरी पर आ गई है।

फैंस के लिए यह जानना मुश्किल था कि कब और कैसे नंदीश को कविता से प्यार हो गया, क्योंकि इस कपल ने अपने रिश्ते को सबसे छिपाकर रखा था। सगाई की घोषणा फैंस के लिए किसी स्वीट शॉक से कम नहीं थी। हालांकि, उनके फैंस उनकी नई जिंदगी के लिए काफी खुश और एक्साइटेज नजर आ रहे हैं। 

कौन हैं नंदीश की मंगेतर कविता बनर्जी?

नंदीश संधू की मंगेतर कविता बनर्जी खुद भी टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। रश्मि देसाई की तरह ही, कविता भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। कविता बनर्जी ‘रिश्तों का मांझा’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’ जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं। वह वेब सीरीज ‘हिकप्स एंड हुकअप्स’ में भी नजर आई थीं।

बोल्ड अवतार से इंटरनेट पर मचाती हैं तहलका

कैमरे के सामने तो कविता अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतती ही हैं, लेकिन असल जिंदगी में भी वह काफी बोल्ड और बिंदास हैं। कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने ग्लैमरस अवतार, खासकर बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नंदीश संधू और कविता बनर्जी की सगाई की तस्वीरों में दोनों अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं। फैंस इस नए कपल को जमकर प्यार और बधाई दे रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री साफ बता रही है कि उन्होंने एक-दूसरे में सच्चा प्यार ढूंढ़ लिया है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...