Romance in Joint Family: ज्वॉइंट फैमिली में साथ रहने का एक अलग ही अहसास होता है। आपके आसपास परिवार के सारे सदस्य होते हैं, जिनके साथ ढेर सारी मस्ती की जा सकती है। लेकिन ज्वॉइंट फैमिली में रहने का एक नुकसान यह होता है कि आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को नहीं जी पाते हैं, क्योंकि आप हमेशा अपनी फैमिली के किसी ना किसी मेंबर के साथ घिरे हुए होते हैं। जहां मां को किचन के काम में मदद की जरूरत होती है तो छोटा भाई टीवी के रिमोट के लिए लड़ रहा होता है। यहां तक कि बेडरूम में भी छोटी दीदी लूडो खेलने की जिद करने लगती है।
ऐसे में यह समझ में नहीं आता है कि ज्वॉइंट फैमिली में पार्टनर के लिए समय किस तरह निकाला जाए। यकीनन आप घर में अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ दिल को छू लेने वाले पलों को आसानी से खोज सकते हैं। भीड़ भरे लिविंग रूम में चुपके से नज़रें मिलाना या फिर सब्जियां खरीदने के टास्क को एक छोटी सी डेट में बदलना। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ तरीकें बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ज्वॉइंट फैमिली में भी रोमांस को बेहद आसानी से जिंदा रख सकते हैं-
चुपचाप मिलाएं नजरें

एक ज्वॉइंट फैमिली में प्राइवेट समय निकालना यकीनन थोड़ा टफ टास्क होता है, क्योंकि आप कभी भी वास्तव में अकेले नहीं होते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पास जुड़ाव के पल नहीं होते हैं, बस आपको उन्हें खोजने की जरूरत होती है। मसलन, कभी-कभी, डाइनिंग टेबल पर चुपके से नज़र मिलाने का जो अहसास होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। डाइनिंग टेबल पर परिवार के सदस्यों की आपसी चर्चा के बीच जब आप चुपके से अपने पार्टनर को देखकर एक हल्की सी मुस्कान देते हैं तो इससे आपके भीतर तक एक अहसास बिखर जाता है। ये छोटे-छोटे इशारे ज़्यादा वज़नदार होते हैं क्योंकि ये सीक्रेट होते हैं और सिर्फ़ आप दोनों ही इसे समझ पाते हैं।
त्यौहारों को बनाएं रोमांस का अवसर
ज्वॉइंट फैमिली में त्यौहारों को सेलिब्रेट करने का अपना एक अलग ही आनंद है। जब परिवार के लोग मिलकर होली, दिवाली से लेकर शादियों को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। यह एक ऐसा अवसर है, जब कपल्स भी अपने लिए रोमांस के कुछ पलों को चुरा सकते हैं। जरा कल्पना कीजिए कि आप घर को सजाने में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और इस दौरान कुछ प्यार भरे पलों को भी एन्जॉय कर रहे हैं। होली के दौरान आप एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाते हैं और उस समय प्यार को महसूस करते हैं। यह कुछ उस तरह का रोमांस है, जिस पर फ़िल्में बनती हैं और फिर उन फिल्मों को देखकर हम भी उन पलों को जीने की इच्छा करते हैं।
भेजें कुछ रोमांटिक कोड

जब आपके पास चाची, दीदी या पापा होते हैं तो ऐसे में आप शायद अपने पार्टनर को आई लव यू ना कह पाएं या फिर उनका हाथ पकड़ना आपके लिए काफी अजीब हो जाए। ऐसे में कुछ रोमांटिक कोड या सिग्नल्स का सहारा लिया जा सकता है। ज्वॉइंट फैमिली में अक्सर कपल्स नॉन-वर्बल तरीकों को अपनाकर अपने प्यार को जाहिर करते हैं और रिश्ते में रोमांस को बनाए रखते हैं। मसलन, कंधे पर एक हल्का सा टैप करना या फिर पास से गुजरते समय एक धक्का आपके प्यार को दर्शाता है। इसके अलावा किसी बहाने से पार्टनर को छत पर या फिर कमरे में बुलाना, ऐसे कुछ कोड होते हैं, जो हमेशा ही मन में एक उत्साह बनाए रखते हैं और आपके रिश्ते के रोमांस को जिंदा रखते हैं। यह लोगों से भरे घर में अपनी एक प्राइवेट लैंग्वेज होने जैसा है।
सिंपल चीजों में ढूंढे रोमांस
ज्वॉइंट फैमिली में रहते हुए शायद आप फैन्सी तरीकों से अपने प्यार को ना जता पाए, ऐसे में आप कुछ सिंपल चीजों में ही रोमांस को ढूंढ सकते हैं। मसलन, अगर आपका पार्टनर आपके लिए आपकी पसंदीदा मिठाई का आखिरी टुकड़ा बचाकर आपको खिलाते हैं या जब आप थके हुए होते हैं तो वे चुपचाप आपके साथ बर्तन धुलवाने में मदद करते हैं। ये छोटी-छोटी चीजें ना केवल प्यार को दर्शाती हैं, बल्कि रिलेशन में एक-दूसरे को सपोर्ट करने और उनकी केयर को भी जताती हैं।
छत या बालकनी पर बिताएं समय

अधिकतर ज्वॉइंट फैमिली में कपल्स छत या बालकनी पर कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं। यह दिनभर की शोर व काम से एक छोटी सी राहत की तरह है। उस समय आप अपने पार्टनर के साथ प्यार को बहुत गहराई से महसूस कर रहे होते हैं। फिर भले ही आप रात में तारों के नीचे बैठे हों, अपने सपने शेयर कर रहे हों या बस मिलकर एक कप कॉफी को एन्जॉय कर रहे होते हैं, इस तरह के पल आपको अपने पार्टनर के साथ एक कंप्लीट रिलेशन का अहसास करवाते हैं।साथ ही आपको एक अजीब तरह के सुकून और खुशी का अहसास भी होता है।
करें वीकेंड प्लानिंग

अक्सर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। यहां तक कि उनका वीकेंड भी काफी बिजी हो सकता है। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कभी-कभी वीकेंड पर फैमिली आउटिंग की प्लानिंग कर सकते हैं। इसमें भले ही पूरा परिवार शामिल होता है, लेकिन फिर भी कुछ समय आपको सिर्फ और सिर्फ एक-दूसरे के लिए मिल जाता है। उदाहरण के लिए, किसी पार्क में पिकनिक जाने का मन बनाया जा सकता है, जहां आप और आपका पार्टनर शांति के साथ वॉक कर सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका है साथ समय बिताने का। इस समय आप परिवार के साथ भी एन्जॉय करते हैं और अपने पार्टनर के साथ भी रोमांटिक पलों को भी आसानी से जी पाते हैं।
