Sex life romantic in a joint family

Sex Life Romance: जॉइंट फैमिली में रहने के फायदे तो काफी सारे होते हैं, लेकिन इसमें रहते हुए सेक्स लाइफ थोड़ी बोरिंग जरूर हो जाती है। जॉइंट फैमिली में प्राइवेसी की थोड़ी कमी होने के कारण पार्टनर के साथ अकेले ज्यादा समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता है। ऐसे में इसकी वजह से सेक्स लाइफ काफी हद तक बोरिंग हो जाती है। अगर आप कुछ स्पेशल प्लान करने का भी सोचती हैं तो यह सोच कर अपने कदम पीछे खींच लेती हैं कि अगर किसी ने देख लिया तो क्या सोचेगा। लेकिन आपको इतनी टेंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है आप कुछ स्मार्ट तरीके से जॉइंट फैमिली में अपनी सेक्स लाइफ को आसानी से रोमांटिक बना सकती हैं, आइए जानते हैं कैसे।

Sex Life Romance
Take help from friends

जब आप जॉइंट फैमिली में रहती हैं और ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिताने का मौका नहीं मिलता है तो आप इसमें अपने दोस्तों की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप उनके घर जा सकती हैं और वहां अपने पति के साथ खुलकर रोमांस कर सकती हैं। ऐसा करके आप दोनों एकदूसरे के साथ तरोताजा महसूस करेंगे। 

Trip
Go on a trip

जॉइंट फैमिली में रहते हुए कई बार हम अपने पार्टनर के साथ ऐसी बहुत सी रोमांटिक चीजें नहीं कर पाते हैं, जो हम अकेले में कर सकते हैं। इसलिए अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पति के साथ समय-समय पर अकेले ट्रिप पर जाने का प्लान जरूर बनाएं। आप समुंदर के किनारे या किसी बर्फीले पहाड़ों पर एकदूसरे की बाहों में बाहें डाल कर रोमांस का मजा ले सकते हैं।

hotel
You can stay in a hotel

अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं और आपकी सेक्स लाइफ बहुत बोरिंग हो गई है तो आप इसे रोमांटिक बनाने के लिए एक दिन होटल में भी स्टे कर सकते हैं और वहां खुलकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस का लुफ्त उठा सकते हैं। यहाँ आप सेक्स के साथ-साथ कुछ समय पार्टनर के साथ लिपटकर सो सकते हैं, साथ बैठकर बातें कर सकते हैं और फोटोज भी क्लिक करवा सकते हैं।

Family Outing
Home Exterior

अगर ऑफिस के काम के कारण आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए नहीं जा सकती हैं तो कोई बात नहीं। आप खुद जाने के बजाए परिवारवालों को बाहर घूमने के लिए भेज सकती हैं। ऐसा करने से घर में कोई रहेगा नहीं तो जब पति ऑफिस से घर आएंगे तो आपको उनके करीब जाने में आसानी होगी और आप उनके लिए रोमांटिक सा सरप्राइज भी प्लान कर सकती हैं।

maternal home
Spend some days with husband at his maternal home

जी हाँ, आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए कुछ दिन पति के साथ मायके भी जा सकती हैं। मायके में आपको पूरी प्राइवेसी मिलेगी, जिससे आप अपने पार्टनर के करीब जा सकती हैं। यहाँ आप बिना किसी हिचक के कभी भी पति के साथ बाहर घूम सकती हैं, कमरे में उनके साथ बैठ कर रोमांस कर सकती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...