सिजलिंग सेक्स का मजा लेने के लिए 5 रोमांटिक टिप्स
अगर आप भी अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया करने की चाह रखते हैं तो सिजलिंग सेक्स का मजा लेने की कोशिश करें।
Sizzling Sex: हर कपल सेक्स का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी इच्छाओं को खुलकर अपने पार्टनर के सामने व्यक्त करने में शर्माते हैं। इसी वजह से उनकी सेक्स लाइफ थोड़ी बोरिंग हो जाती है। इसमें रोमांस का सिजलिंग तड़का लगाना जरूरी होता है, ताकि सेक्स लाइफ में नयापन बना रहे। ऐसे में अगर आप भी अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया करने की चाह रखते हैं तो सिजलिंग सेक्स का मजा लेने की कोशिश करें। इसके लिए आपको बस अपनी तरफ से छोटे-छोटे प्रयास करके अपने पार्टनर को उत्तेजित करना है ताकि वे भी खुलकर आपका साथ दे सकें और आप दोनों सिजलिंग सेक्स का मजा लेकर अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय कर सकें।
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर करें रोमांस

अगर आप सिजलिंग सेक्स का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप सेक्स से पहले हॉट ट्रांसपेरेंट कपड़े जरूर पहनें। यह फोरप्ले की तरह काम करता है। जब आप ट्रांसपेरेंट कपड़ों में अपने पार्टनर के करीब जाती हैं तो आपको अपने पार्टनर को उत्तेजित करने में आसानी होती है और आप दोनों एकदूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं।
कुछ नया करने में शर्माएं नहीं

अधिकांश महिलाएं सेक्स के दौरान शर्माती हैं और जब उनके पार्टनर उनसे पूछते हैं कि वे क्या चाहती हैं तो खुलकर अपनी इच्छा नहीं बताती हैं। लेकिन सेक्स के दौरान ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है। ऐसा करके आप अपनी सेक्स लाइफ खराब करती हैं और इसकी वजह से पार्टनर का मूड भी खराब होता है। ऐसा करने के बजाए सेक्स के दौरान आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ देना चाहिए और अपनी इच्छा भी खुल कर व्यक्त करनी चाहिए।
अंधरे में करें रोमांस

अगर आप सिजलिंग सेक्स का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने आस-पास का माहौल थोड़ा रोमांटिक बनाएं। अपने घर की पूरी लाइट्स बंद करें और घर में कैंडल्स जला दें। कैंडल्स की रौशनी से माहौल रोमांटिक बन जाता है और आप पार्टनर के करीब जाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। साथ ही इस माहौल को एन्जॉय करने के लिए आप पार्टनर के साथ डर्टी बातें करना ना भूलें, ऐसे माहौल में आपका ऐसा हॉट अंदाज पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आता है।
खुद की ग्रूमिंग करें

अपनी सेक्स लाइफ को सिजलिंग बनाने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर भी ध्यान दें। आप समय निकाल कर खुद की भी ग्रूमिंग करें, अच्छे से तैयार होकर पार्टनर के सामने जाएँ। पार्टनर को अपने करीब लाने के लिए अच्छा परफ्यूम लगाएं, ताकि पार्टनर उसकी महक से उत्तेजित होकर आपके करीब आएं और आप दोनों चरम सुख प्राप्त कर सकें।
पढ़ें इरोटिक नॉवेल्स
कोशिश करें कि सेक्स से पहले इरोटिक नॉवेल्स जरूर पढ़ें। इससे आपको अलग- अलग सेक्स आइडियाज तो मिलता ही है, साथ ही आपको अपना और अपने पार्टनर का मूड बनाने में आसानी होती है। आपका यह नॉटी अंदाज़ पार्टनर को पसंद आता है और वे भी आपका साथ देने की कोशिश करने लगते हैं।
