रिश्‍ते में दरार, कहीं ससुराल वाले तो नहीं है वजह, जाने कैसे करें उन्‍हें डील: Relationship with Husband
Relationship with Husband Credit: Istock

Relationship with Husband: परिवार में सभी के साथ मिलजुल कर रहना भला किसे अच्‍छा नहीं लगता, फिर चाहे वह सास-ससुर हों या फिर जेठ-जिठानी। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब ससुराल वाले जरूरत से ज्‍यादा आपके और आपके पति के बीच में दखल देने लगते हैं। हालांकि कई मामलों में वह आपकी भलाई के लिए ही टोकते हैं लेकिन हर मामले को तूल देना, हर बात पर अपनी राय देना और आपके रिश्‍ते को अपने हिसाब से चलाना तनाव का कारण बन सकता है। कई बार ये छोटे-छोटे कारण तलाक तक पहुंच जाते हैं। यदि आप भी ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो जानें ससुराल वालों को कैसे हैंडल किया जाए।

Also read: कठिन समय में कैसे संभाले पार्टनर के इमोशंस, अपनाएं ये कारगर तरीके: Handle Partner Emotion

सीमाएं करें निर्धारित

Relationship with Husband
set boundaries

हर रिश्‍ते की अपनी सीमाएं होती हैं। सीमाओं का मतलब किसी का अनादर करना नहीं होता और न ही इग्‍नोर किया जा सकता है लेकिन स्‍पष्‍ट हेल्‍दी बाउंड्रीज होने से रिश्‍ते में सम्‍मान और आदर बना रहता है। इसके लिए आप अपने ससुराल पक्ष के लेागों को अपनी और उनकी सीमाओं व हस्‍तक्षेप के बारे में बताएं। आपको किस मुद्दे पर उनका बोलना पसंद नहीं है इसके बारे में बात‍ करें। इसके अलावा पार्टनर के साथ भी सलाह करें कि कौन सी बात घर वालों को बताई जानी चाहिए और कौन सी नहीं।

पार्टनर से करें शेयर

आप और आपका पार्टनर एक टीम है। ऐसी स्थिति में दोनों का ही सक्रिय रूप से भाग लेना जरूरी है। यदि आपको लगता है कि आपके ससुराल वाले आपके दाम्‍पत्‍य जीवन में जरूरत से ज्‍यादा दखल देते हैं तो सबसे पहले अपने पति से इस विषय में चर्चा करें। साथ ही स्थिति को सुधारने के लिए क्‍या आवश्‍यक कदम उठाने चाहिए मिल कर फैसला करें। याद रखें कि इस स्‍पष्‍टीकरण को एक चर्चा के रूप में संचालित करें। आपकी बातों से ऐसा न लगे कि आप ससुराल वालों की बुराई कर रही हैं लेकिन स्‍पष्‍ट रूप से अपनी बात पार्टनर के सामने रखें।

हो सीमित बातचीत

सीमाएं निर्धारित करने के बाद भी ससुराल वाले आपके रिश्‍ते में इंटरफेयर करने से बाज नहीं आते तो आप उनसे कम बातचीत करें। कई बार बातों-बातों में हम दूसरों के सामने अपनी घरेलू समस्‍याएं शेयर कर देते हैं। जिसका फायदा उठाकर उन्‍हें आपके और आपके पार्टनर के बीच में बोलने का मौका मिल जाएगा। इसलिए यदि आवश्‍यक न हो तो बात न करें। दो लोगों में जितनी कम बात होगी रिश्‍ते उतने ही अच्‍छे और गहरे चलेंगे।

खुलकर करें बात

talk openly
talk openly

किसी भी स्‍वस्‍थ रिश्‍ते के लिए जरूरी है कि किसी तरह का पर्दा न रहे। जी हां, यदि आपको ससुराल वालों का हर बात में टोकना या बोलना पसंद नहीं है तो आप इस विषय में उनसे खुलकर बात करें। उन्‍हें बताएं कि आपको  जरूरत से ज्‍यादा दखलअंदाजी पसंद नहीं है। इससे आपका वैवाहिक जीवन अधिक आनंदमय और खुशहाल बन सकता है। अपने विचारों को खुलकर दूसरों के सामने रखना सीखें।

Also read: जिद्दी पति से अपनी बात मनवाने के लिए लें इन स्मार्ट ट्रिक्स का सहारा: Smart Tricks to Stubborn Husband

रिश्‍ते को बनाएं मजबूत

यदि आपको लगता है कि आपके ससुराल वाले आपके दाम्‍पत्‍य जीवन में दरार डालने का कारण बन रहे हैं तो आप स्‍ट्रॉन्‍ग रहें। किसी को भी अपने रिश्‍ते के बीच में न आने दें। मुद्दों को अपने स्‍तर पर सुलझाने का प्रयास करें लेकिन यदि रिश्‍ता हाथ से निकलता दिखाई दे तो अपने पेरेंट्स को इसमें जरूर शामिल करें।