Husband -wife Relationship
Husband -wife Relationship

Smart Tricks to Stubborn Husband: अधिकतर महिलाओं की यह शिकायत होती है कि उनके पति कभी भी उनकी बात ही नहीं सुनते। अगर वे अपने पति से कुछ कहती हैं तो वे उसे अनसुना कर देते हैं। अगर वे उनकी बात सुनते भी हैं तो कभी भी मानते नहीं है। ऐसे में पत्नियों को काफी दुख होता है। साथ ही साथ, बहुत अधिक गुस्सा भी आता है। इस स्थिति में अक्सर पति-पत्नी के बीच बहस होती है और उनका आपसी तनाव बढ़ने लगता है।

अगर लगातार ऐसा होता है तो इससे कहीं ना कहीं उनके रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है। यह देखने में आता है कि ऐसे कपल्स के बीच कभी भी आपसी सामजस्य नहीं बैठ पाता है और उनके बीच की समस्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती चली जाती है। अमूमन महिलाएं चाहती हैं कि उनके पति अपनी जिद छोड़कर उनकी बात भी सुनें। लेकिन इसके लिए वास्तव में उन्हें क्या करना चाहिए, यह उन्हें पता नहीं होता है। हो सकता है कि आपके पति भी कुछ ऐसा ही करते हों और आप चाहती हों कि वे आपकी बात भी सुनें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जिद्दी पति से अपनी बात मनवा सकती हैं-

Also read: जिद्दी पार्टनर नहीं होना चाहता अलग, तो ऐसे करें उससे ब्रेकअप: Breakup with Stubborn Partner

अगर आप अपने पति से बात मनवाना चाहती हैं तो आपको समय देखकर उनसे बात करनी चाहिए। जब आप सही समय पर बात करती हैं तो बहुत सारी बातें पति आसानी से मान लेते हैं। कोशिश करें कि आप पति से उस समय बात करें, जब वे पूरी तरह से तनावमुक्त हों। अगर आपका पार्टनर खुद को थका हुआ, भूखा, व्यस्त या फिर तनाव में महसूस करता है तो ऐसे में वह आपकी बात कभी भी नहीं सुनेगा। हमेशा बातचीत से पहले एक शांत और सकारात्मक माहौल बनाएं। जिससे दोनों व्यक्ति मानसिक रूप से एक-दूसरे की बात को सुनने व समझने की स्थिति में हों।

अधिकतर महिलाएं पतियों द्वारा उनकी बात ना मानने की शिकायत तो करती हैं, लेकिन वे कभी भी अपनी अप्रोंच पर ध्यान नहीं देती है। अक्सर यह देखने में आता है कि महिलाएं अपने पति की आलोचना करती हैं और उन्हें यह कहती हैं कि उनके पार्टनर ने क्या नहीं किया या फिर अपने रिश्ते को बचाने व निभाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, उसे गिनवाने लग जाती है। बातचीत का यह नकारात्मक रवैया स्थिति को और भी ज्यादा खराब कर देता है। कोशिश करें कि आप एक सकारात्मक तरीके से बातचीत करें। यह बताने के बजाय कि वह क्या गलत कर रहा है, इस बात पर प्रकाश डालें कि आपका विचार आप दोनों के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है। आपकी जब बातचीत का तरीका सही होता है तो इससे रिश्ते को संभालना और पति से अपनी बात मनवाना अधिक आसान हो जाता है।

listen to them
listen to them

कई बार यह देखने में आता है कि पति सिर्फ इसलिए भी अपनी पत्नी की बात नहीं सुनते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि रिश्ते में उनकी भावनाओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है। इस स्थिति में वे भी अपने रिश्ते व पार्टनर को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। इसलिए, जब वे आपसे कुछ कहें तो आप उनकी बात भी सुनें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें। यह काफी हद तक संभव है कि आप उनकी बातों को लेकर सहमत ना हो, लेकिन फिर भी उसकी भावनाओं को मान्य करें। इससे रिश्ता अधिक मजबूत होता है और दोनों पार्टनर एक-दूसरे की भावनाओं व उनकी बातों को तवज्जो देते हैं।

अक्सर रिश्ते में तनातनी तब अधिक बढ़ने लगती है, जब पत्नी पति से अपनी सारी बात मनवाना चाहती है, जबकि पति अपनी मनमानी करने लगता है। ऐसे में आप किसी बीच के रास्ते को अपनाने की कोशिश करें। कुछ हद तक उनकी बात मानें और कुछ हद तक अपनी बात उनके सामने रखें। आप दोनों मिलकर व बातचीत करके ऐसा रास्ता निकालें, जिसमें दोनों ही पार्टनर संतुष्ट हों। मसलन, अगर संडे के दिन आपका पार्टनर आराम करना चाहता है, जबकि आप घर के कुछ काम निपटवाना चाहती हैं तो ऐसे में उनसे बात करें। आप उन्हें यह रास्ता दे सकती हैं कि दोपहर तक वह आपके साथ चलकर जरूरी काम निपटवा दें और फिर दोपहर से लेकर रात तक वे फिल्म देख सकते हैं, आराम कर सकते हैं या फिर जमकर मस्ती कर सकते हैं। उस समय आप उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं करेंगी। ऐसे में आप दोनों आसानी से सहमत हो जाएंगे और सिचुएशन को हैंडल करना अधिक आसान होगा।

अक्सर जिन कपल्स के बीच आपसी सहमति नहीं बनती है, वे अमूमन जब भी बात करते हैं तो उनके बीच गहमा-गहमी ही रहती है। जिसकी बवजह से वे कभी भी एक-दूसरे की बात को नहीं समझ पाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप बातचीत के दौरान कुछ हद तक ह्यूमर को जरूर शामिलल करें। इससे तनाव को कम करने में मदद मिलती है और ऐसे में मुश्किल व तनावग्रस्त विषयों पर बात करना भी काफी आसान हो जाता है। जब आप मिलकर हंसते हैं और अपनी बातों को शेयर करते हैं, तो इससे रिश्ते को मजबूत बनाने मं मदद मिलती है। ऐसे में कपल्स के बीच जिद काफी हद तक खुद ब खुद ही खत्म हो जाती है और वे एक-दूसरे के पहलू को समझने लगते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...