Relationship Question 
Relationship Question 

Overview:

'जो चल रहा है, वो चलने दो' जैसी बातों से रिश्तों में प्यार नहीं, दूरियां बढ़ती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करें। साथ ही हर महीने या सप्ताह में उससे कुछ सवाल जरूर पूछें।

Relationship Question: किसी भी रिश्ते को मजबूत, खूबसूरत और अटूट बनाने के लिए हर किसी को कुछ कोशिशें करनी होती हैं। ‘जो चल रहा है, वो चलने दो’ जैसी बातों से रिश्तों में प्यार नहीं, दूरियां बढ़ती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करें। साथ ही हर महीने या सप्ताह में उससे कुछ सवाल जरूर पूछें। ये सवाल आपके पार्टनर को आपका प्यार और अपनापन दिखाने के लिए काफी होंगे। इससे आप अपने साथी को यह एहसास करवा पाएंगे कि वो आपके लिए कितना अहम है। क्या है ये 5 सवाल आइए जानते हैं।

आप अपने पार्टनर के मददगार तो बन ही सकते हैं।
You can certainly be helpful to your partner.

वैसे तो हर किसी को अपना काम खुद ही करना होता है। लेकिन आप अपने पार्टनर के मददगार तो बन ही सकते हैं। रिलेशनशिप कोच रोजी बैटिमेली ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह सीक्रेट सभी को बताया है। इस एक सवाल से आप अपने पार्टनर को यह बता पाएंगे कि आप उसके काम के महत्व और उसके संघर्षों को समझते हैं। और किसी भी परिस्थिति में उसका साथ देने को तैयार हैं। इससे आपस में सम्मान की भावना आती है।

रिश्ते में छोटी-छोटी खुशियां भी बहुत बड़ी होती हैं। अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखना और उसके लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करना एक अच्छा तरीका है प्यार जताने का। ऐसा करके आप जिंदगी की ​टेंशन को थोड़ा कम कर सकते हैं और खुशियों को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आपको कुछ समझ नहीं आए तो आप इस विषय में पार्टनर से खुलकर पूछ भी सकते हैं।

कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी कुछ ठीक नहीं लगता है। ऐसा खासतौर पर तब होता है, जब रिश्ते में कुछ दूरियां होती हैं, लेकिन हम न तो उन्हें स्वीकार पाते हैं और न ही समझ पाते हैं। अगर आपको भी अपने रिलेशनशिप में पहले वाला स्पार्क महसूस नहीं हो रहा है तो आप पार्टनर से खुलकर बात करें और जरूर पूछें कि क्या कोई ऐसी बात है जो आप संकोच के कारण बता नहीं पा रहे हैं।

वैसे तो रिश्ते की ​शुरुआत में ऐसी कई बातें होती हैं। लेकिन धीरे-धीरे जिम्मेदारियों के बीच ऐसी बातों की जगह ही खत्म हो जाती है। सबकुछ एक रूटीन बन जाता है। आपकी भी कई आदतें बदल जाती हैं, जो काफी हद तक स्वाभाविक भी है। ऐसे में पार्टनर से जरूर पूछें कि आपकी कौनसी बातें उन्हें पसंद हैं। और किन आदतों से उन्हें तकलीफ होती है। इससे रिश्ते में सुधार की गुंजाइश बढ़ती है।

ध्यान रखें कोई भी रिश्ता कभी भी अचानक नहीं टूटता। उसके दरकने के पीछे कारणों की लंबी लिस्ट होती है, जिसे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपको भी अपने रिश्ते में कुछ खटास महसूस हो रही है या आपके पार्टनर का बर्ताव पहले जैसा नहीं रहा है तो आप उससे जरूर पूछे कि ऐसी कौनसी मजबूरी है, जो आपको मुझसे बात करने से रोक रही है। ऐसा करने पर आपको अपने सवाल का जवाब मिल पाएगा और रिश्तों में सुधार की संभावना बन पाएगी।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...