गर्लफ्रेंड से कभी नहीं होगी लड़ाई, हेल्दी रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये टिप्स: Healthy Relationship Tips
Healthy Relationship Tips

Overview:

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता भी ऐसा ही है। इसमें प्यार है तो तकरार भी है। लेकिन आपकी छोटी-छोटी सी कोशिशें आपके रिश्ते को और भी मजबूत और खुशनुमा बना सकती हैं।

Healthy Relationship Tips: हेल्दी रिलेशनशिप आपकी जिंदगी में किसी हीरे की तरह चमकते हैं। ऐसे रिश्ते आपके लिए अनमोल होते हैं, जो खुशियों का कारण बन जाते हैं। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता भी ऐसा ही है। इसमें प्यार है तो तकरार भी है। लेकिन आपकी छोटी-छोटी सी कोशिशें आपके रिश्ते को और भी मजबूत और खुशनुमा बना सकती हैं। अगर आप भी एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड से कभी लड़ाई न हो तो आपको कुछ टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।

Healthy Relationship Tips-हेल्दी रिलेशनशिप का सबसे पहला रूल है जो जैसा है, उसे वैसा ही स्वीकार करना।
The first rule of a healthy relationship is to accept each other as they are.

हेल्दी रिलेशनशिप का सबसे पहला रूल है जो जैसा है, उसे वैसा ही स्वीकार करना। आपको ये समझना होगा कि कोई भी शख्स बिलकुल वैसा नहीं हो सकता, जैसा आप चाहते हैं। आप कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को बदलने की कोशिश न करें। ब​ल्कि उसकी खूबियों की तारीफ करें और गलतियों को भी स्वीकार करना सीखें। इससे उसकी नजर में आपके लिए प्यार और सम्मान दोनों बढ़ेगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दिल से जुड़े तो आपको अपना कम्यूनिकेशन हमेशा अच्छा रखना चाहिए। आप उसके लिए भरपूर समय निकालें। समय निकालने का मतलब सिर्फ साथ बैठना नहीं है। बल्कि उसे पूरा समय देना है। ऐसा न हो कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठे रहें और मोबाइल देखते रहें। बल्कि आप फोन को साइड में रखकर सिर्फ अपनी पार्टनर पर ध्यान दें। उसकी बात बीच में न काटें। उसकी बातों में रुचि लें। इससे आपकी गर्लफ्रेंड को एहसास होगा कि वह आपके लिए इंपॉर्टेंट है।  

लचीला बनना आपके रिश्ते के लिए एक जरूरी कदम है। आप अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी यह रूल जरूर फॉलो करें। इससे आपकी पार्टनर आपके साथ कंफर्टेबल होगी। वह आपसे कुछ भी शेयर करने में झिझक महसूस नहीं करेगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा।

किसी भी रिश्ते में विश्वास होना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने पार्टनर का विश्वास जीतना सीखें। रिश्ते में पारदर्शिता होना, उसकी मजबूती को दिखाता है। आप अपनी सारी बातें पार्टनर के साथ दिल खोलकर शेयर करें। साथ ही उनकी निजता का भी सम्मान करें। फोन चेक करना, जासूसी करना, बार-बार फोन करके उसकी लोकेशन जानना जैसे काम न करें। इससे रिश्ते में अविश्वास पनपता है।  

जिस तरह से आपके घर, कार या किसी भी अन्य सामान को मेंटेनेंस की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही रिश्तों को ठीक से चलाने के लिए भी मेंटेनेंस की जरूरी है। समय समय पर आप यह जरूरी काम करें। अपनी गर्लफ्रेंड से अपने रिश्ते, उसकी कमियों और खासियतों के विषय में जरूर पूछें। जहां तक गुंजाइश हो, उसमें सुधार करें। इस दौरान न अपनी पार्टनर को किसी बात के लिए फोर्स करें, न ही खुद कोई दबाव लें।  

हर रिश्ते में कोई न कोई चार्म होना जरूरी है। नहीं तो एक समय के बाद रिश्ते भी बोझिल से लगने लगते हैं। इसलिए सरप्राइज डेट प्लान करना, गिफ्ट देना, छोटी सी रोड प्लान करना, फूल गिफ्ट करना जैसी प्लानिंग आप समय-समय पर करते रहें। इससे आपके रिश्ते में नयापन बरकरार रहेगा। ये खुशियां रिश्ते की गोल्डन मेमोरीज बन जाएंगी।   

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...