टेस्ट और हेल्थ का गजब कॉम्बिनेशन हैं ये एग बेस्ड स्नैक्स, जानें रेसिपी: Egg Snacks Recipe
Egg Snacks Recipe

Egg Snacks Recipe: अमूमन देखने में आता है कि लोग अपने तीन मेन मील्स का तो पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन जब आप स्नैकिंग की होती है तो उनका कुछ अच्छा व टेस्टी खाने का मन करता है। ऐसे में वे अक्सर हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि वास्तव में अगर आप चाहें तो अपनी स्नैकिंग को टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी बना सकते हैं। जी हां, अगर आप अपने स्नैक्स में अंडे को शामिल करते हैं तो आपको टेस्ट के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा और आप अपनी हेल्थ का भी पूरा ख्याल रख पाएंगे।

आमतौर पर, लोग अंडे को अपने ब्रेकफास्ट का हिस्सा बनाते हैं और वे नाश्ते में आमलेट आदि खाना पसंद करते हैं। जबकि यह एक वर्सेटाइल फूड इंग्रीडिएंट है, जिसकी मदद से काफी कुछ बनाया जा सकता है। प्रोटीन व अन्य कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण आपको अपनी सेहत को लेकर भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ एग बेस्ड स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी आसानी से बनाकर खा सकते हैं-

Also read: इन 6 तरीकों से अपने ब्रेकफास्ट में अंडे को करें शामिल: Egg For Breakfast

एग काठी रोल को एग रैप भी कहा जाता है। शाम के समय इसे बतौर स्नैक खाना अच्छा आइडिया हो सकता है। इसे आप एक बैलेंस मील मान सकते हैं। जहां, अंडे से प्रोटीन तो पराठे से कार्ब्स व सब्जियों से कई तरह के विटामिन मिलते हैं। इसे आप बनाकर अपने साथ लेकर भी जा सकते हैं। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद की सब्जियां व पनीर आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े अंडे
  • 1/2 प्याज, पतले कटे हुए
  • 1/2 शिमला मिर्च, पतले कटे हुए
  • 1/4 कप टमाटर, कटे हुए
  • 1/4 कप कसा हुआ पनीर (वैकल्पिक)
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
  • 2 पराठे या रैप

एग काठी रोल बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें। प्याज़ और शिमला मिर्च को नरम होने तक भूनें।
  • अब अंडों को तोड़कर फेंटें और पैन में डालें। इसे हिलाते हुए पकाएं।
  • अब टमाटर, नमक और काली मिर्च डालकर कुछ मिनट तक पकाएं।
  • अंडे के मिश्रण को पराठों पर रखें, अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो कसा हुआ पनीर डालें और उन्हें रोल करें।
  • आपका एग काठी रोल बनकर तैयार है।
  • आप इसमें अपनी पसंद को ध्यान में रखकर सॉस, हरी चटनी व मेयोनेज आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Egg Bhurji
Egg Bhurji

अगर आप स्नैक्स तैयार करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में अंडा भुर्जी यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो मांसपेशियों की मरम्मत और विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन समग्र स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं। उच्च प्रोटीन कंटेंट आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करती है, जिससे वजन प्रबंधन में सहायता मिलती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 4 बड़े अंडे
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च, कटी हुई (वैकल्पिक)
  • 1/4 कप धनिया पत्ती, कटी हुई
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 बड़े चम्मच तेल

अंडा भुर्जी बनाने का तरीका-

  • एक पैन में तेल गरम करें। प्याज़ और हरी मिर्च डालें।
  • प्याज़ के पारदर्शी होने तक भूनें।
  • टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
  • अंडों को एक कटोरे में फेंटें और उन्हें पैन में डालें। लगातार हिलाते रहें।
  • हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें।
  • आप इसे तब तक पकाएं, जब तक अंडे पूरी तरह से पक न जाएं।
  • अंत में, इसे धनिया पत्ती से सजाएं।

अगर आपका स्नैक्स में कुछ तला हुआ खाने की इच्छा हो रही है तो आप अंडे के पकौड़े भी तैयार कर सकते हैं। अंडे में मौजूद प्रोटीन आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करता है। वहीं, इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में एंटीऑक्सीडेंट गुण हो सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • उबले अंडे
  • बेसन
  • चावल का आटा
  • मसाले (जीरा, धनिया, लाल मिर्च पाउडर)
  • कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च
  • तलने के लिए तेल
  • नमक

अंडे के पकौड़े बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले उबले अंडे छीलकर आधा कर लें।
  • बेसन, चावल के आटे और मसालों का इस्तेमाल करके घोल तैयार करें। गाढ़ा होने तक पानी मिलाएं।
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गरम होने दें।
  • हर अंडे के आधे हिस्से को घोल में डुबोएं और गरम तेल में सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक तलें।
  • पुदीने की चटनी या इमली की चटनी के साथ परोसें।
Egg Kachori
Egg Kachori

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अंडे की मदद से कचौरी भी बनाई जा सकती है। यह स्नैक प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा संतुलन प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • उबले अंडे
  • गेहूं का आटा
  • मसाले (जीरा, धनिया, हल्दी)
  • कटा हुआ प्याज
  • हरी मिर्च
  • नमक
  • गहरी तलने के लिए तेल

अंडा कचौरी बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले गेहूं के आटे की मदद से आटा गूंथकर तैयार कर लें।
  • अब इसे कुछ देर तक रेस्ट करने दें।
  • अब कटे हुए उबले अंडे, मसाले और प्याज से भरावन बनाएं।
  • आटे के छोटे-छोटे गोले बनाएं, बीच में भरावन रखें और मोड़ें।
  • अब आप एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
  • इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...