यशराज की कॉप यूनिवर्स में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर ?: Ranbir Kapoor in Spy Universe
Ranbir Kapoor in Spy Universe

Ranbir Kapoor in Spy Universe:पठान’ और ‘टाइगर 3’ के बाद यशराज बैनर ने स्‍पाई यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ और आलिया के साथ अल्‍फा पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन वे फिलहाल स्‍पाई यूनिवर्स की एक और बड़ी फिल्‍म टाइगर वर्सेज पठान को कुछ समय के लिए टाल रहे हैं। वजह स्‍पाई यूनिवर्स को रोक कर वे अपनी ही एक अन्‍य फ्रैंचाइजी पर काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज फिल्‍म्स अब बहुप्रतीक्षित ‘धूम 4’ पर काम करना चाहते हैं। दर्शकों को स्‍पाई यूनिवर्स से बाहर निकालकर चोर-पोलिस की धूम मचाती कहानी दिखाना चाहते हैं। ‘धूम 4’ में पोलिस के साथ खेल खेलने के लिए रणबीर कपूर को चुना जा सकता है। रणबीर के फिल्‍म में शामिल किए जाने के पीछे क्‍या कारण है आइए जानते हैं।

Also read: रणबीर हैं कैसे पिता? जानिये आलिया ने क्या बताया: Ranbir Kapoor

हाल ही में ‘एनीमल’ में जबरदस्‍त एक्‍शन और बेहतरीन अदाकारी कर रणबीर ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्‍म में उनकी अदाकारी ने सिर्फ दर्शकों को ही नहीं फिल्‍म मेकर्स को भी काफी प्रभावित किया। यही वजह है कि यशराज फिल्‍म्‍स उन्‍हें ‘धूम 4’ में विलेन के किरदार में लेने पर विचार कर रही है। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्‍म्‍स ‘धूम 4’ में पहले शाहरूख खान को कास्‍ट करने की प्‍लानिंग कर रही थी लेकिन शाहरूख पठान की अगली किश्‍त के साथ अन्‍य फिल्‍मों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। रणबीर कपूर ने एनीमल में एंटी हीरो को जिस खूबसूरती से निभाया है वे धूम 4 के लिए परफैक्‍ट हैं। धूम 4 की स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है और अगर सबकुछ ठीक रहा था इस बार रणबीर कपूर ‘धूम 4’ में पोलिस की नाक में दम करने वाले चोर के किरदार में नजर आएंगे।

अब तक धूम की 3 सफल किश्‍तों में अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा की जोड़ी ने कमाल किया है। इन दोनों की जय वीरू वाली जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। हालांकि खबरों के मुताबिक धूम 4 में इन दोनों को भी रिप्‍लेस किया जा सकता है। आपको बता दें क‍ि इन दोनों की जगह अक्षय कमार और राजकुमार राव को लेने की बात सामने आ रही है। मेकर्स धूम की अगली किश्‍तों को अलग अलग विलेन के साथ तो बनाने की प्‍लानिंग कर ही रहे हैं जैसा कि पहले के तीन पार्ट्स में हुआ है। क्‍या सच में धूम 4 में कॉप के रूप में नए कलाकारों की एंट्री होगी। अगर ऐसा होता है तो नए विलेन के साथ धूम 4 में नए कॉप बाइक पर धूम मचाते नजर आएंगे। फिल्‍म बनने से पहले इसे लेकर इतना बज बना हुआ है तो पर्दे पर आने के बाद क्‍या धमाल मचेगा और दर्शक इसे कितना पसंद करेंगे ये तो वे ही तया करेंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...