क्‍या रणबीर कपूर बनने वाले हैं कॉप यूनिवर्स का हिस्‍सा: Ranbir Kapoor in Cop Universe
Ranbir Kapoor in Cop Universe

Ranbir Kapoor in Cop Universe: एनीमल की सफलता के बाद रणबीर कपूर को दर्शकों ने एक्‍शन हीरो के रूप में भी स्‍वीकार लिया है। उसमें उनकी एक्टिंग और एक्‍शन देखने के बाद फैंस उन्‍हें एक्‍शन के अवतार में देखने के लिए बेकरार हैं। इस बड़ी सफलता के बाद लगता है रणबीर भी एक्‍शन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज देखकर फैंस तो यही कयास लगा रहे हैं। रणबीर की पुलिस की वर्दी में मूंछों के साथ फोटा वायरल हो रही हैं। जिसमें उनके साथ रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर कपूर शायद रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में शामिल होने जा रहे हैं।

Also read : जानिए फिल्म ‘एनिमल’ के सॉन्ग ‘अर्जुन वेल्ली’ के पीछे की क्या है कहानी: Arjun Velly Song Story

Ranbir Kapoor in Cop Universe
Ranbir Kapoor

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म में अजय देवगन एक बार फिर से अपनी एक्‍शन की दहाड़ दिखाने को तैयार हैं। फिल्‍म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में रोहित शेट्टी के साथ रणबीर कपूर की पुलिस की वर्दी में फोटोज आने से लोग उम्‍मीद कर रहे हैं कि शायद रणबीर भी ‘सिंघम अगेन’ में नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है और खबरों के मुताबिक ये फोटोज किसी एड शूट की हैं। लेकिन फोटोज में रणबीर कपूर का मूंछो वाला लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस चाहते हैं कि वे इस लुक के साथ फिल्‍म में नजर आएं। फैंस चाहते हैं कि वे भी कॉप यूनिवर्स का हिस्‍सा बनें या इस लुक के साथ पोलीस के किरदार में फिल्‍म में नजर आएं। अब देखते हैं कि रोहित को उनका लुक कितना प्रभावित कर पाता है क्‍योंकि अगर वे इस लुक से प्रभावित हो गए तो रणबीर जरूर कॉप यूनिवर्स का हिस्‍सा बन सकते हैं।

रणबीर कपूर ने कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने का निश्‍चय किया था। क्‍योंकि वे बेटी राहा के साथ ज्‍यादा समय बिताना चाहते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे वापस काम पर लौट चुके हैं। क्‍योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो है जिसमें वे शूटिंग में बिजी दिख रहे हैं। इस शूट के दौरान कोंकणा सेन की भी झलक देखने को मिल रही है। जिससे ये लग रहा है कि ये फिल्‍म शायद ‘वेक अप किड’ का अगला पार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। ये फिल्‍म भी रणबीर की ऐसी फिल्‍मों में से हैं जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। इसके अलावा आने वाले समय में रणबीर की ब्रह्मास्‍त्र के दो पार्ट और एनीमल पार्क की भी तैयारी चल रही है।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...