राम चरण के साथ डेब्‍यू करने जा रहीं हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ?: Rasha Thadani Debut
Rasha Thadani Debut Movie with Ram Charan

Rasha Thadani Debut: बॉलीवुड में सेलेब्रिटी किड्स के डेब्‍यू के चर्चे होते ही रहते हैं। कई स्‍टार किड्स 2023 में एक्टिंग में डेब्‍यू करने को तैयार हैं। ऐसे में एक और स्‍टार किड के एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की चर्चा हो रही है। बॉलीवुड में ग्‍लैमर के साथ साथ कुछ संजीदा किरदारों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाली रवीना टंडन की बेटी राशा जल्‍द ही साउथ की फिल्‍म से डेब्‍यू करेंगी। चर्चा है कि वे साउथ के सुपरस्‍टार राम चरण के अपोजिट फिल्‍म में नजर आने वाली हैं।

क्‍या रामचरण के साथ तेलुगु फिल्‍म से करेंगी डेब्‍यू

आपको बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि रवीना टंडन की बेटी राशा राम चरण के साथ तेलगु फिल्‍म से डेब्‍यू करने वाली हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि रवीना या राशा ने अभी तक नहीं की है। नहीं रामचरण ने इस बात पर कोई कमेंट किया है। फिर भी पिछले दिनों राशा के रवीना के साथ कई इवेंट्स में भाग लेने की वजह से उनके एक्टिंग में डेब्‍यू करने की चर्चा जोरों पर है। कुछ दिनों पहले ही रवीना ने राशा के स्‍कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी की पिक्‍चर्स सोशल मीडिया पर शेअर की थीं। उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू में ये भी कहा था कि राशा पढ़ाई पूरी करेंगी। अगर वो चाहेंगी तो ही एक्टिंग में कदम रखेंगी। डिग्री पास होने से अगर एक्टिंग में मन न लगे या अच्‍छा काम न मिले तो वो कुछ और भी कर सकती है। राशा अभी 18 साल की हैं और दूसरे स्‍टारकिड की तरह वे भी ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री की तरफ धीरे धीरे कदम बढ़ा रही हैं।

अजय देवगन के भांजे के साथ भी डेब्‍यू की चर्चा रही

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब राशा थडानी के एक्टिंग में डेब्‍यू को लेकर चर्चा हो रही हो। इसके पहले भी उनके अजय देवगन प्रोडक्‍शन तले बनने वाली फिल्‍म से डेब्‍यू की बातें सामने आई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस फिल्‍म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के अपोजिट लीड रोल निभाने वाली थीं। हालांकि इस खबर की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। जबकि अजय के भांजे अमन के डेब्‍यू के बारे में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी शेअर किया था।