शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होने के फायदे और नुकसान: Physical Relationship Before Marriage
ways a physical relationship before marriage affects your relationship

How Physical Relationship Before Marriage: अब वह जमाना नहीं रहा कि जब लोग शादी से पहले एक दूसरे को देख भी नहीं सकते थे। सिर्फ उनके परिवार वाले ही सब कुछ तय कर लेते थे। अब शादी से पहले लोग एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और समझते हैं। फिर शादी के लिए हां करते हैं। आजकल शादी से पहले कई बार लोगों का मिलना-जुलना भी होता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि शादी के पहले अगर कपल एक दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते हैं तो यह कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक। इस सवाल को लेकर सभी के अलग-अलग विचार होते हैं। यह इंसान की मान्यता उसका कल्चरल बैकग्राउंड और पर्सनल व्यक्तित्व पर निर्भर करता है। आईए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में।

Ways to increase physical touch in your marriage
Ways to increase physical touch in your marriage

अगर पार्टनर शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बना लेते हैं तो उनका भावनात्मक जुड़ा बढ़ जाता है। उनकी आपस की समझ और विश्वास भी मजबूत होता है। शादी से पहले अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते हैं तो आप इस बात को अच्छे से जान पाते हैं कि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ सेक्सुअलली कंपैटिबल है या नहीं यौन कंपैटिबिलिटी शादी के रिश्ते में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर पार्टनर आपस में सेक्सुअली कंपैटिबल नहीं है तो शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चांसेस बढ़ने लगते हैं। इस बात से मना नहीं किया जा सकता कि फिजिकल रिलेशन के बाद पार्टनर्स एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं। फिजिकल संबंध से व्यक्ति अपनी इच्छाओं जरूर और सीमाओं को अपने पार्टनर को को और अच्छी तरह से समझा सकता है।

फिजिकल रिलेशन में आने से दोनों पार्टनर के बीच संचार में काफी सुधार होता है। दोनों ही अपने जरूरत और इच्छाओं के बारे में खुलकर एक दूसरे से बात कर सकते हैं। दोनों पार्टनर्स के बीच समर्थन और विश्वास की भावना बढ़ती है। एक दूसरे के साथ बहुत सहज महसूस कर सकते हैं और वह जान पाते हैं कि दोनों पार्टनर शादी के लिए तैयार है या नहीं। साथ ही वह अपने भविष्य के बारे में और अधिक स्पष्टता से सोच विचार कर सकते हैं।

How Physical Relationship Before Marriage
How Physical Relationship Before Marriage

अगर पार्टनर शादी के पहले फिजिकल रिलेशन में आते हैं और किन्हीं कारण से उनका रिश्ता टूट जाता है तो उन्हें भावनात्मक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिजिकल रिलेशन के चलते पार्टनर्स भावनात्मक रूप पर जुड़ जाते हैं और रिश्ता रोकने की वजह से उन्हें गहरी चोट महसूस हो सकती है। जैसा कि हमने बताया यह सब हमारे सामाजिक और संस्कृत बैकग्राउंड पर डिपेंड करता है। कई समाज और परिवारों में शादी से पहले फिजिकल रिलेशन गलत माना गया है। ऐसा करने से आपको पारिवारिक तनाव या सामाजिक आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।

कई लोग शादी से पहले बिना सोचे समझे फिजिकल इंटिमेट हो जाते हैं और यह नहीं सोच पाते कि वह इसके लिए तैयार भी है या नहीं। ऐसा संबंध रिश्ते में तनाव और भ्रम भी पैदा कर सकता है। फिजिकल रिलेशन में अगर सावधानी नहीं बढ़ती गई तो यो संचारित रोगों का खतरा हो सकता है। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने के चांसेस हो सकते हैं। शादी के पहले फिजिकल रिलेशन में आने से गर्भधारण का जोखिम भी हो सकता है। अगर सही गर्भनिरोधक उपाय नहीं किए गए तो अवांछित गर्भधारण का खतरा रहता है। इसीलिए आपको और आपके पार्टनर को इस बारे में खुलकर चर्चा करनी चाहिए। एक दूसरे की सीमाओं और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और दोनों पार्टनर्स को मिलकर ही फैसला लेना चाहिए कि वह शादी से पहले सेक्सुअल रिलेशन में आना चाहते हैं या नहीं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...