Mira Rajput Abs Trolling: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक फैशनिस्टा हैं जो किसी भी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। जब उन्होंने शादी की थी तब उनकी उम्र सिर्फ़ 21 साल थी। मीरा अपने स्किनकेयर ब्रांड, अकाइंड को सम्भालती हैं। मीरा स्वस्थ जीवनशैली, सेल्फ-केयर और सेल्फ लव के लिए जानी जाती है।
क्लासी आउटफिट पहन दिए पोज
अनामिका खान ने H&M के साथ अपने सहयोग का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, और मीरा राजपूत ने उसमें शानदार एंट्री की। इन्होंने ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग पैंट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लिंगी शॉर्ट जैकेट के साथ स्टाइल किया था। अपने बालों को खुला छोड़ते हुए मीरा ने ग्लैमरस लुक चुना। वहीं वीडियो में, वह पैप्स के लिए पोज़ देते हुए अपने टोन्ड एब्स को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं।
पेट दबाने पर उड़ाया गया मज़ाक
विडियो आउट होने के बाद ही नेटिज़न्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को अपनी मजेदार रिस्पॉन्स से भर दिया। जहाँ कुछ लोगों ने लिखा मीरा ने बहुत ज़्यादा ब्रोंज़र लगाया था, वहीं अन्य ने उन्हें घमंडी कहा। हालाँकि, ज़्यादातर सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि मीरा ने पैप्स के लिए पोज़ देते समय अपना पेट अंदर किया था ताकि उनके एब्स दिखें। दिलचस्प बात यह है कि एक नेटिज़न्स ने अनामिका खन्ना के साथ मीरा की बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कोई एब्स नहीं था।
स्टार वाइफ कहे जाने पर किया था रिएक्ट
मीरा राजपूत ने ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम बनाया है और वह अपनी राय और विचार सबके सामने खुलकर रखना पसंद करती हैं। हाल ही में फेमस यूट्यूबर जेनिस सेक्वेरा के साथ बातचीत के दौरान मीरा ने स्टार वाइफ कहे जाने पर अपनी असहमति जाहिर की। उन्होंने इस बात पर खुलकर बात की और कहा कि एक स्टार की पत्नी को ‘स्टार-वाइफ’ कहना आसान है, लेकिन किसी भी फीमेल स्टार के पति को ‘स्टार-पति’ नहीं कहा जाता है।
