Project :मिया बीवी के बीच की तकरार और गलतफैमियां यूं ही नहीं पनपती। हर बात के पीछे कोई न कोई कारण होता है। मिया बीवी के झगड़ों का एक मुख्य कारण होती है लड़के की मां, यानि बहु की सासु मां। जो बेचारी बहू की मां बनना ही नहीं चाहती। हालांकि ये बात हर सास पर लागू नहीं होती। लेकिन जिनपर होती है, वो बहु को कटघरे में लाने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। अगर बहु उनके हिसाब से न चले तो तुरुप का इक्का फेंकने में पीछे नहीं रहती। ये इक्का है भावनाओं का।
तिल का ताड़ बनाना
कुछ सास अपनी बहु को बेटे के मन से उतारने के लिए और अपनी जगह मजबूत बनाए रखने के लिए अक्सर बेचारी बनकर सामने आती हैं। तिल का ताड़ बनाना, शिकायत का एक भी मौका न छोड़ना इनकी आदत होती है। बेटे और घर के अन्य सदस्यों के आगे वो ऐसे पेश आती हैं जैसे बहु उनपर अत्याचार ढा रही हो। वहीं कुछ सास ऐसी भी होती हैं जो बहु के मुह पर अच्छी बनी रहकर उससे अपने हित साधती हैं। लेकिन पीठ पीछे वो अपनी ही बहु के खंजर भोंक रही होती हैं। बहु की गैर हाजरी में लोगों के आगे उसकी खराब छवि पेश करती हैं। इस तरह की सास इमोशनल गेम खलने में माहिर होती हैं।
आप खुद में रिजर्व हो जाइए
क्या करें– अगर आप ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रही हैं तो जाहिर है आपको बात बात पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सास से दूरी बना लें। यहां दूरी बनाने का मतलब अलग रहना नहीं है। आप खुद में रिजर्व हो जाइए जिससे उन्हें आपमें कमियां निकालने और आपकी खराब छवि पेश करने का कम मौका मिले। बाहर वाले, या अन्य घरवालों के आगे जिम्मेदारियां उठाती नजर आइए जिससे वो समझ पाएं कि आप ऐसी नहीं हैं जैसी दिखाया जा रहा है। इस परिस्थित में आप अपने पति से न उलझें। अगर वो आप पर किसी प्रकार का दोष मढ़ते या सवाल पूछते हैं तो आप उस वक्त उलटा जवाब न देकर मामला ठण्डा होने का इंतजार करें। बाद में सहूलियत से अपनी बात रख दें। हर बात में उलझना सही नहीं है इसलिए अपने को सही साबित करने की कोशिशें कम कर दें। जिसको समझना होगा वो खुद ही समझ लेगा। जिसे नहीं समझना उसपर समय नष्ट करने से कोई लाभ नहीं।
यह भी पढ़ें-
आत्म-केन्द्रित सास – प्रोजेक्ट सास