जानिए पार्टनर के साथ किन गलतियों से रिश्ता ख़राब होता है
रिश्ते निभाना तब ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो या शादीशुदा रिश्ते में। रिलेशनशिप में नोक- झोंक, बहस आम बात है।अपने पार्टनर से कोई भी रिश्ता खराब नहीं करना चाहता है।
Relationship Behavior: रिश्ते में आना जितना ही आसान होता है उतना ही मुश्किल उसे निभाना। रिश्ते बड़े नेमतों से बनते हैं। इसलिए इसे निभाना तब ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो या शादीशुदा रिश्ते में। रिलेशनशिप में नोक- झोंक, बहस आम बात है।अपने पार्टनर से कोई भी रिश्ता खराब नहीं करना चाहता है।
लेकिन कभी कभी मनमुटाव इतना बढ़ जाता है, कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। कभी कभी तो रिश्ते टूटने की वजह भी बड़ी नहीं होती बल्कि छोटी सी बात इस तरह से ‘तिल के ताड़’ बन जाते हैं कि वर्षों से जुड़े रिश्ते एक पल में खत्म हो जाते हैं।
तो आइए जानते हैं कि रिलेशन में रहते हुए अपने पार्टनर के साथ कौन सी ऐसी गलती ना करे कि आगे चलकर रिश्ता खराब हो :
शारीरिक या मानसिक चोट देना

माना कि गुस्से में नोक झोंक सामान्य है, लेकिन कभी भी गुस्से में अपने पार्टनर के साथ मारपीट ना करे और ना ही अपशब्द कहें। अगर आपको गुस्सा आता है, तो खुद पर कंट्रोल करना सीखें। किसी-किसी को हर बात पर ताना देने की आदत होती है, जिससे सामने वाले पार्टनर को भी गुस्सा आ जाता है। बात-बात पर झगड़ा आपके रिश्ते को कमजोर ही बनाएगा।
धोखा देना या झूठ बोलना

किसी भी रिश्ते में ईमानदार होना बहुत ही जरूरी होता है। रिलेशन में रहते हुए अपने पार्टनर को चिट करना बहुत ही गलत है। बात बात पर झूठ बोलना या धोखा देना आपके रिश्ते की उम्र कम कर देता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं है तो सच बोलकर रिश्ते खत्म करे ना कि उन्हें धोखा देकर। इसलिए अगर आप पार्टनर के साथ रिश्ता रखना चाहते हैं तो उनका भरोसा ना तोड़े बल्कि उनके प्रति वफादार रहें।
समय ना देना

कोई भी रिश्ता वक़्त मांगता है।अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा भी वक़्त आप अपने पार्टनर को दें। जिसमे सिर्फ आप दोनों ही हों। वक़्त नहीं दे पाने से रिश्तों में दूरियां आ जाती है।
पार्टनर को नीचा दिखाना

अपने पार्टनर को कभी भी नीचा ना दिखाएं। दोस्तों या परिवार के सामने उनका कभी भी मजाक ना बनाएं। उनसे ये ना कहें कि ये तुम्हारे बस कि बात नहीं या ये तुमसे नहीं होगा। इससे आपके पार्टनर की भावना आहत होती है और रिश्ते कमजोर होते हैं। अगर आप अपना रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को एप्रीसिएट करें ना कि उन्हें नीचा दिखाएं।
बातें बंद कर देना

कुछ कपल्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी ही कहते जाते हैं। पार्टनर क्या बोल रहा है क्या समझ रहा उनसे कोई लेना देना नहीं होता। जिससे झगड़े बढ़ते चले जाते हैं। और झगड़े के बाद बातचीत ही बंद कर देते हैं, जिससे कम्युनिकेशन गैप की वजह से गलतफहमियां बढ़ जाती है। इसलिए आप चाहे कितना भी झगड़ लो पर बातचीत बंद ना करे।,और एक दूसरे को सुने भी ना कि अपनी ही कहते जाएं।
इसलिए, आप झगड़ा करें, लेकिन हेल्दी वाला झगड़ा ! जिससे आपके रिश्ते पार्टनर के साथ खराब ना हो बल्कि दिन ब दिन स्ट्रॉन्ग बने।
