सोरायसिस से आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है गहरा असर: Psoriasis Affect Sex Life
Psoriasis Affect Sex Life

Psoriasis Affect Sex Life: त्वचा सम्बन्धित बीमारियां कई बार बहुत घातक साबित होती हैं। इन बिमारियों के कारण हम हर समय परेशान नजर आते है। ऐसे ही एक बीमारी सोरायसिस है, जिसमें त्वचा पर लाल, परतदार चकत्ते दिखाई देने लगते है। साथ ही ये एक ऐसी बीमारी है जो बार-बार आपके शरीर को घेर लेती है। साथ ही जब ये ज्यादा समय तक रहती है तो इसके लक्षण और भी अधिक गम्भीर होने लगते हैं। सोरायसिस होने का कारण आपकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली की गड़बड़ी है। वैसे देखा जाए तो हमारी त्वचा पुरानी कोशिकाओं को बदलने के लिए या नई कोशिकाओं के निर्माण में 28 दिन लगाती है। लेकिन सोरायसिस से पीड़ित लोगों की त्वचा चार या पांच दिन में ही नई कोशिकाओं का उत्पादन करने लगती है। जिससे कोशिकाएं त्वचा पर पपड़ी की तरह जमने लगती है। और त्वचा पर लाल, शुष्क और खुजली जैसे पैच जमा होने लगते है। ऐसे में आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित होने लगती है, क्योंकि त्वचा पर सूजन और लालिमा होने के चलते आप असहज महसूस करने लगते हैं।

Also read: विटामिन डी की कमी से गंभीर हो सकता है सोरायसिस, जानें क्या कहती है रिसर्च: Vitamin D Deficiency

सोरायसिस के लक्षण

Psoriasis Affect Sex Life
Psoriasis Symptoms
  • इसमें सबसे ज्यादा असर त्वचा पर होता है। त्वचा पर जगह जगह पैच बनने लगते है। जिसमें त्वचा लाल रंग की हो जाती है साथ ही पपड़ीदार उभरी हुई सी हो जाती है।
  • ये शरीर में कुछ जगहों पर खासकर होता है जैसे खोपड़ी, जननांगों, कानों के पीछे, हथेलियों और तलवों पर। साथ ही ये शरीर में और भी कहीं हो सकता है।
  • इन चकत्तों बहुत ज्यादा खुजली होती है।
  • जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द और सूजन आ जाती है।
  • नाखून कुछ अजीब से हो जाते है। उनका आकार टेढ़ा मेढ़ा हो जाता है।

सोरायसिस को बढ़ा देते हैं ये कारण

  • सोरायसिस से पीड़ित लोगों की त्वचा में सूजन, लालिमा और चकते होने लगते हैं। लेकिन आपकी कुछ आदतें इस बीमारी को और अधिक बढ़ा देती है, जैसे-हृदय रोग, मलेरिया या मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए ली गई दवाएं।
  • यदि आपको सोरायसिस है और ऐसे में आपको चोट लग जाए तो सोरायसिस उस जगह को भी घेर के प्रभावित कर सकता है। जैसे खरोंच, सनबर्न या फिर कीड़े ने काट लिया है तो सोरायसिस इनको और भी बढ़ा सकता है।  
  • आपके शरीर में किसी तरह का इंफेक्शन हो गया है तो ऐसे में सोरायसिस के लक्षण और भी अधिक तेजी से दिखने लगते है।
    यदि आप स्मोकिंग करते है तो जल्द ही स्मोकिंग छोड़ दें नहीं तो आपके अंदर सोरायसिस की बीमारी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

सोरायसिस का उपचार

  • सबसे पहले जरूरी है कि आप डॉक्टर के पास जाएं और अपनी परेशानी को बताएं। जिससे डॉक्टर उसका इलाज आरम्भ कर सके।
  • अपने शरीर पर नहाने के मॉइश्चराइजर लगाना नहीं भूलें। क्योंकि इससे त्वचा में बहुत सी दिक्कत होने से बचती है। साथ ही त्वचा स्वस्थ रहती है। डॉक्टर की सलाह से भी आप मॉइश्चराइजर का चुनाव कर सकते है।
  • सर्दियों में धूप जरूर लें। इससे त्वचा पर से कीटाणु नष्ट होते है और त्वचा की परेशानियों में भी राहत मिलती है।
  • बार बार उन जगहों पर खुजली नहीं करे जहां चकते पड़े हुए है इससे बीमारी और भी ज्यादा बढ़ने का खतरा रहता है।
  • तनाव से दूर रहें। क्योंकि तनाव में रहने से बीमारी और भी अधिक बढ़ती है।

सोरायसिस और यौन संबंध

जब आपको शरीर में किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो उसका असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है। और यदि आपको त्वचा संबंधी कोई दिक्कत होती हैं तो आपका मनोबल गिरने लगता है। इसी तरह जब त्वचा पर सोरायसिस होता है तो आपको शरीर के लिए काफी चिंता होने लगती है जिससे सेक्स के दौरान असुविधा और रोमांटिक इच्छा नहीं रहती है। क्योंकि ऐसे में आपका आत्मसम्मान कम हो जाता है आपको स्वयं के प्रति घृणा आने लगती है। ऐसे में सोरायसिस पीड़ित व्यक्ति का किसी रोमांटिक रिश्ते में रहना और डेट करना मुश्किल हो जाता है। सेक्स करना चुनौतीपूर्ण इसलिए हो जाता है। क्योंकि त्वचा सेक्स के दौरान रगड़ खाती है। जिससे त्वचा में जलन और काफी समस्या पैदा हो जाती है। क्योंकि सोरायसिस अक्सर जानांगों या आसपास की त्वचा पर ही होता है।। ऐसे में सोरायसिस होने पर आपकी सेक्स लाइफ बुरी तरह प्रभावित होती है।