Compromise in Relationship: किसी भी रिश्ते को खुशनुमा और लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इंसान को कई तरह के समझौते करने पड़ते हैं। दरअसल, जब दो लोग एक-दूसरे के साथ जुड़ते हैं तो दोनों का स्वभाव, चीजों को देखने का नजरिया और लाइफस्टाइल पूरी तरह से अलग होता है। ऐसे में अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए उन्हें एक-दूसरे की इच्छाओं व नजरियों का सम्मान करना पड़ता है। कई बार तो रिश्ते को बनाए रखने के लिए कई चीजों को छोड़ना भी पड़ता है। इसे कुछ हद तक सही भी माना जाता है।
हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि रिलेशन में हमेशा एक ही पार्टनर झुकता रहे और अपनी इच्छाओं की कुर्बानी देता रहे। जीवन में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें कभी भी किसी के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने पार्टनर के लिए कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए-
खुद के होने अधिकार न खोएं

कहते हैं कि रिश्ते का दूसरा नाम ही समझौता है। इसलिए, हर किसी को कुछ हद तक मोल्ड होना ही पड़ता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप खुद के होने का अधिकार ही खो दें। रिश्तों को संभालने और बहुत अधिक प्रयास करने की प्रक्रिया में खुद को खो न दें। जो लोग आपसे प्यार करते हैं वे आपकी असलियत और आपकी सभी खामियों को पसंद करेंगे। लगातार खुद को बदलने की कोशिश में आपका आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान कम हो जाएगा। जिससे आप रिश्ते में खुशी महसूस नहीं कर पाते हैं।
फैसले लेने का अधिकार न खोएं

एक रिश्ते में हम दूसरे व्यक्ति की खुशी के लिए कई फैसले उस पर ही छोड़ देते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप फैसले लेने का अधिकार पूरी तरह से ही अपने पार्टनर को दे दें। मसलन, अपनी पसंद का खाना खाने से लेकर कपड़े पहनने की आजादी अपने पार्टनर को न दें। कई बार हम अपने पार्टनर को खुश करने या फिर रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर फैसला अपने पार्टनर को न लेने दें।
अपने सपनों को न छोड़ें

हर व्यक्ति के जीवन में अपने लक्ष्य व सपने होते हैं। यह व्यक्ति के जीने का सहारा होती है, जो आपको हमेशा एनर्जी देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपने सपनों की कुर्बानी दे देते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करना सही नहीं है। जब आप अपने सपनों को छोड़ देते हैं तो इससे कहीं न कहीं आपकी एनर्जी और आगे बढ़ने का मकसद कहीं खो जाता है। यह न केवल आपके बल्कि आपके रिश्ते के लिए भी अच्छा नहीं है। इससे आप हमेशा ही अपने रिश्ते में नाखुश ही रहते हैं।
अपने मौजूदा रिश्तों को दूर न करें

यह देखने में आता है कि जब एक व्यक्ति किसी रिलेशन में जुड़ जाता है तो इससे कई बार मौजूदा रिश्तों पर भी असर पड़ता है। कभी-कभी व्यक्ति को अपने पार्टनर का दोस्तों से बात करना या फिर घरवालों व करीबियों से संबंध रखना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में व्यक्ति उन लोगों से दूरी बनाने लगता है। लेकिन एक रिश्ते को बनाए रखने के लिए अन्य रिश्तों को तोड़ देना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है। पार्टनर तो अभी-अभी आपके साथ जुड़ा है, जबकि अन्य रिश्तों को आपने काफी लंबे समय से सहेजा है। ये वही रिश्ते हैं, जो किसी भी अच्छे-बुरे में आपके साथ रहे हैं। इसलिए, नए रिश्ते के लिए कभी पुराने लोगों को खुद से दूर न करें।
आत्म सम्मान के साथ न करें समझौता

किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए सिर्फ प्यार होना ही काफी नहीं है, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान होना भी उतना ही आवश्यक है। लेकिन कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति अपने पार्टनर का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है। किसी भी रिश्ते में आत्म सम्मान के साथ समझौता करना बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आपसे अपमानजनक तरीके से बात करता है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें। हर व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह पूरे सम्मान के साथ जीए। अगर आप अपने पार्टनर को रोकते नहीं है तो इससे स्थिति बद से बदतर होती चली जाती है।
पर्सनल स्पेस को न छोड़े

कई बार हम प्यार और पजेसिवनेस के नाम पर अपने पार्टनर को उन चीजों की भी अनुमति दे देते हैं, जो हमें बिल्कुल नहीं देनी चाहिए। भले ही आप एक रिश्ते में हैं, लेकिन फिर भी हर व्यक्ति का एक पर्सनल स्पेस होता है। अगर आपका पार्टनर आपसे फोन या सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मांगता है तो उसे वहीं पर मना करें। हो सकता है कि वह इसे आपकी प्रोटेक्शन कह रहा हो, लेकिन वास्तव में आपका पर्सनल स्पेस पूरी तरह से खत्म कर रहा है। अकेले या दोस्तों के साथ बाहर जाना उसे पसंद ना हो और आप उसकी खुशी के लिए ऐसा न कर रहे हों। हालांकि, यह बिल्कुल भी एक हेल्दी रिलेशन के साइन नहीं है। आप चाहें किसी भी रिश्ते में हों, अपने पर्सनल स्पेस का सम्मान करें और उसे दूसरों के लिए बिल्कुल भी कुर्बान ना करें।
