बच्चे फोन में न देख लें एडल्ट कंटेंट, तो आज ही स्मार्टफोन में कर लें ये सेटिंग्स: Smartphone Setting for Kids
Smartphone Setting for Kids

Smartphone Setting for Kids: स्मार्ट फोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। वो वक़्त और था जब मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बातचीत या इंटरनेट पर काम के लिए होता था। लेकिन आज के समय में बच्चों में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट के लिए बच्चे सिर्फ और सिर्फ फोन पर निर्भर हैं। क्योंकि इंटरनेट की मदद से बच्चे आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन उन लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है। क्योंकि कई बार बच्चे सर्च करते-करते एडल्ट कंटेंट तक पहुंच जाते हैं। या फिर कई बार वे एडल्ट साइट से मिलते झुलते कीवर्ड सर्च कर लेते हैं, जिस वजह से एडल्ट कंटेंट या 18 प्लस वाले कंटेंट फोन स्क्रीन पर आ जाते हैं। और कई बार बच्चे उस कंटेंट को देख भी लेते हैं, या फिर बार देखने पर बच्चों को उनकी आदत तक लग जाती है। आज हम आपको मोबाइल फोन की कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जिसके बाद स्मार्ट फोन में 18 प्लस कंटेंट को रोक पाएंगे।

कैसे फोन में शो होता है 18 प्लस कंटेंट

मोबाइल फोन की सेटिंग से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर एडल्ट कंटेंट आपके स्मार्ट फोन में आता कैसे है। ऐसा नहीं है कि स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अपने आप ही एडल्ट कंटेंट शो होने लगता है। दरअसल, जब कोई अपने फोन पर किसी पोर्न वेब साइट या एडल्ट कंटेंट उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट को ओपन करता है तो बाद में भी उससे जुड़े कंटेंट और वीडियो आपकी फोन स्क्रीन पर शो होने लगते हैं। ऐसा तब होता है जब फोन यूजर ने अपने फोन में 18 प्लस सेटिंग नहीं की है, या फिर उस तरह की वेब साइट्स को सरकार द्वारा बैन नहीं किया गया तो। हालांकि इस तरह के कंटेंट को देखने के लिए उम्र तय की गई है। ऐसे में अगर आपका फोन बच्चे के हाथ में होता है और वो एडल्ट कंटेंट से मिलते-झुलते जुड़े कीवर्ड गलती से भी सर्च कर लेते हैं तो एडल्ट वेबसाइट के यूआरएल ओपन हो जाते हैं। रही बात बच्चों की तो वो उम्र ऐसी होती है कि कुछ भी अलग दिखाई देने के कारण उनकी जिज्ञासा बढ़ जाती है। और कहीं न कहीं वो इस तरह के कंटेंट को देख लेते हैं या फिर उन्हें इसकी लत तक लग जाती है।

इन सेटिंग्स की मदद से रोकें एडल्ट कंटेंट

Smartphone Setting
Smartphone Setting to stop for Adult Content

हम सभी जानते हैं फोन में कुछ भी सर्च करना बेहद आसान है। क्योंकि बस सर्च में जाओ और अपने मन मुताबिक कंटेंट को देख या पढ़ लो। बच्चे भी ब्राउजिंग में जाकर कार्टून, कहानी और कविताएं देखने लगते हैं। लेकिन आपके फोन में 18 प्लस कंटेंट न आये इसके लिए कुछ सेटिंग की जाती हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने फोन में एडल्ट कंटेंट को रोक सकते हैं।

  • अपने फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
  • यहां पर आपके ‘Private DNS’ सर्च करके उसके अंदर जाएं।
  • Private DNS में आने के बाद आपको ‘Off’, ‘Auto’ और ‘Designated privat DNS’ के तीन ऑप्शन नजर आएंगे।
  • इन तीन ऑप्शन में से आपको ‘Designated privat DNS’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ‘Modify’ का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर क्लिक करके आपको ‘family.adguard-dns.com’ टाइप करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके स्मार्ट फोन में 18 प्लस कंटेंट नहीं दिखाई देगा।