आस पड़ोस वाले कर रहे है आपका इस्तेमाल , इन दो आसान बातों से जानें: Tips to Handle Neighbors
Tips to Handle Neighbors

मतलबी लोगों की होती हैं ये दो ख़ास आदतें, ना करने दें अपना इस्तेमाल

हम किसी की पसंद या विचारों को तो बदल नहीं सकते हैं, लेकिन जो इंसान हमारा इस्तेमाल कर रहा है उस से हम दूरी तो बना ही सकते हैं।

Tips to Handle Neighbors: इतनी बड़ी दुनिया में हर तरह के लोग मिलते हैं। किसी से हमारी अच्छी बन जाती है और किसी से हम जरा भी बात नहीं करना चाहते हैं। ऐसा कभी कभार इसलिए भी होता है, आप समझ चुके होते हैं सामने वाला आपका इस्तेमाल कर रहा है। इसी वजह से हम उनसे बात करना तो दूर उनका चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं। वो इंसान जो हमारा इस्तेमाल कर रहा है ना जाने इसके पीछे उसके मन में क्या वजह रही होगी। हर व्यक्ति की अपनी पसंद और विचार होते हैं। हम किसी की पसंद या विचारों को तो बदल नहीं सकते हैं, लेकिन जो इंसान हमारा इस्तेमाल कर रहा है उस से हम दूरी तो बना ही सकते हैं।

आस पड़ोस के जो लोग आपका इस्तेमाल कर रहें हैं उनसे दूरी बनाने की कुछ ऐसी कमाल की ट्रिक्स हम आपके लिए ले कर आए हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से सामने वाला खुद ही आपसे दूरी बना लेगा।

Tips to Handle Neighbors
Selfish people
  1. सिर्फ अपने मतलब के लिये आपसे जुड़ना चाहेंगे।
  2. आपकी ख़ुशी में साथ होंगे पर दुःख मुसीबत में कोई न कोई बहाना बना देंगे।
  3. अपना फायदा देखेंगे।
  4. आपके नुक्सान पर उन्हें कोई दुःख नहीं होगा।
  5. झूठे बहाने बनाना।
 selfish people
Stay away from selfish people

असंवेदनशील होंगे।

अपनी बातें छुपाना।

आपकी बातें इधर उधर फैलाना।

Money
Never spends money

अरे आज हम पर्स लाना भूल गए, ओह डिजिटल पेमेंट भी काम नहीं कर रही है, अरे अभी तक सैलरी ही नहीं आयी, उफ़ इस महीने तो बहुत खर्चा हो गया। क्या आप भी ऐसे जुमले अपने दोस्तों रिश्तेदारों या करीबियों से लगातार सुनते आ रहें हैं। चलिए एक दो बार तो समझ आता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ये बात हर बार कहता है। हर बार खर्चा करने से बचता है। लेकिन हर बार आपके खर्चे पर अपने शौक पूरे कर रहा है या बार बार आपसे कुछ डिमांड कर रहा है तो हर बार इस बात को इगनोर करने से अच्छा है उस इंसान पर पैसा खर्च करना बंद कर दीजिए। बहाना बनाने से अच्छा है सीधे सीधे ऐसे लोगों से दूरी बना लें।

Ignore them
Ignore them

बार बार ऐसे व्यक्ति से बचने से कहीं ज़्यादा अच्छा उपाय है, उन्हें नज़रअंदाज करना। इस तरीके से उन्हें नज़रअंदाज़ कीजिये की वो खुद समझ जाएं आप उनसे बात नहीं करना चाहते हैं। अगर इस तरह भी वो व्यक्ति बात नहीं समझ रहा है तो उनके कॉल मैसेज आदि को पूरी तरह से इगनोर कर दीजिए। आज के इस हाई टेक ज़माने में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो अपने मोबाइल से कई घंटों या दिनों तक दूर रहता हो और अपडेट न रहता हो। ये सोच कर जो इंसान आपका इस्तेमाल कर रहा है, जल्द ही समझ जाएगा, आप उनसे बात नहीं करना चाहते हैं। उनके किसी भी तरह के बुलावे पर ना जाएं और ना ही किसी तरह की प्रतिक्रया दें।

 toxic relatives and friends
Stay away from toxic relatives and friends

ऐसे मतलबी लोगों से तुरंत दूरी बना लें जो सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहें हैं। जो सिर्फ आपको मुसीबत के समय ही याद करते हैं और आप जब उनसे मदद के लिए कहते हैं तो उनके पास बहनो की ना जाने कितनी ही लम्बी लिस्ट पूरी तरह से तैयार रखी होती है।