इन टिप्स से पति की कलिग से नहीं होगी जलन
अगर आपको अपने पति की हॉट कलिग्स को देखकर जलन होती है, तो आप परेशान होने के बजाए ये कुछ टिप्स अपना कर देखें, इनसे आपको काफी मदद मिलेगीI
Husband Coworker Jealousy: किसी भी पत्नी को जब यह बात पता चलती है कि उसके पति के ऑफिस में हॉट कलिग्स काम करती हैं, तो ना चाहने के बावजूद भी उनके मन में एक जलन की भावना आने लगती हैI सिर्फ यही नहीं जब वे उनसे कभी मिलती भी हैं तो उनके व्यवहार में भी दिखाई देता है कि वे उनसे इनसिक्योर हैं और उनका उनके पति से बात करना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैI इस जलन की भावना के कारण कई बार तो बिना बात के ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई भी हो जाती हैI अगर आप भी इसी तरह की किसी स्थिति से गुजर रही हैं और आपको अपने पति की हॉट कलिग्स को देखकर जलन होती है, तो आप परेशान होने के बजाए ये कुछ टिप्स अपना कर देखें, इनसे आपको काफी मदद मिलेगीI
Also read: 10 संकेत जो बताते हैं कि शादीशुदा रिश्ते में है संवाद की कमी: Communication in Relationship
खुद की पर्सनालिटी में लाएं थोड़ा बदलाव

अगर आपको अपने पति की किसी कलिग को देखकर जलन होती है या आपको उनकी पर्सनालिटी को देख कर ऐसा लगता है कि कहीं आपके पति उनकी तरफ आकर्षित ना हो जाएं, तो इसके लिए आप भी अपनी पर्सनालिटी में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करेंI अपनी कमियों को छुपाने के बजाए उनमें सुधार करें और पर्सनालिटी को आकर्षक बनाएंI
पति से इस बारे में बात करें

अगर पति की किसी कलिग को देखकर आपके मन में जलन की भावना आती है और आप इसकी वजह से पति के कलिग से मिलने अच्छा व्यवहार नहीं कर पाती हैं, तो आप इस बारे में अपने पति से बात करेंI उन्हें बताएं कि उनकी कलिग से मिलने पर आपको ऐसा क्यों महसूस होता है और आप क्यों उनके साथ अच्छा नहीं व्यवहार कर पाती हैं ताकि पति को आपकी समस्या के बारे में पता चल सके और वह आपकी मदद कर सकेंI
समय-समय पर मिलती रहें

अगर आपको पति की हॉट कलिग से जलन होती है और जब आप उनसे मिलती हैं तो आपको गुस्सा आता है और इस वजह से आप कभी-कभी अनजाने में बिना बात के अपने पति पर शक भी करने लगती हैं तो आप अपनी इस ग़लतफहमी को दूर करने के लिए पति की कलिग से समय-समय पर मिलती रहेंI इससे आपको उनकी कलिग को जानने-समझने में आसानी होगी और आपको पता भी चल जाएगा कि आप बेकार में ही परेशान होती हैंI
जलन की भावना जानने की कोशिश करें

अगर आपको अपने पति की किसी भी कलिग को देखकर जलन की भावना मन में आती है तो आप सबसे पहले खुद से यह जानने की कोशिश करें कि आखिर क्यों आपके मन में इस तरह की भावना आ रही हैI आपने ऐसा क्या देखा है और क्या सोचा है जिसकी वजह से आपको ऐसा लग रहा हैI क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम बिना बात के ही किसी दूसरे के लिए मन में गलत धारणा बना लेते हैं और फिर उसी के आधार पर सामने वाले से व्यवहार करने लगते हैंI
