Overview: पार्टनर से खुलकर कुछ इस तरह बताएं अपनी सेक्स डिजायर
अगर आप बेडरूम में अपने पलों को बेहद खुशनुमा बनानाच चाहते हैं तो पार्टनर से कुछ इस तरह खुलकर अपनी इच्छाएं बताएं।
Express Desires to Partner: पार्टनर के साथ गहरा रिश्ता तब बन पाता है, जब बेडरूम में भी आप दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह सेटिस्फाई हों। हालांकि, ऐसा केवल तब संभव है, जब आप बेडरूम में अपनी पसंद और इच्छाओं के बारे में खुलकर बात कर पाएं। लेकिन वास्तव में ऐसा करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। उस समय दिमाग में सैकड़ों बातें घूमती हैं और यह समझ में ही नहीं आता है कि शुरुआत किस तरह की जाए या फिर अपनी इच्छाओं के बारे में पार्टनर को किस तरह बताया जाए। कभी डर लगता है कि सामने वाला जज न कर दे, या फिर कुछ गलत न समझ ले। पर सच्चाई ये है कि तुम्हारी इच्छाएं कोई छिपाने या शर्माने की चीज़ नहीं हैं। बल्कि जब आप इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हैं तो इससे ना केवल आप दोनों पूरी तरह से संतुष्टि का अहसास करते हैं, बल्कि इससे रिश्ता और भी गहरा हो जाता है।
कभी-कभी इंटीमेट होते समय कुछ अलग करने की इच्छा होती है या फिर उस मोमेंट पर कुछ अलग तरह की फील आती है। लेकिन हम बस रुक जाते हैं और अपनी इच्छा को मन में ही दबा लेते हैं। जबकि आपको हिचकने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि जब बातें खुलकर, प्यार से और थोड़ी मस्ती के साथ की जाती हैं, तो पार्टनर सिर्फ तुम्हारे शब्द नहीं सुनता, बल्कि वो तुम्हारा भरोसा महसूस करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बेहद आसानी से कह पाएंगे-
सही हो माहौल
अगर आप बेडरूम से जुड़ी अपनी इच्छाओं के बारे में बात कर रही हैं तो यह जरूरी है कि उसे सही माहौल में किया जाए। कभी भी ऐसे ही बीच में बात शुरू मत कर दीजिए, जैसे खाना खाते वक्त या फोन स्क्रॉल करते हुए। यह आप दोनों के लिए काफी असहज हो सकता है। आप पहले एक आरामदायक पल चुनें, जब आप दोनों रिलैक्स हों। अगर आप साथ में कुछ अच्छा वक्त बिता रहे हैं, तब इस विषय पर बात की जा सकती है। यह बिना किसी दबाव के बात कह देने का ये सबसे अच्छा तरीका है।
थोड़ा शरारती हो अंदाज

अपनी डिजायर के बारे में बात करते हुए उसे बहुत भारी या औपचारिक ना बनाएं। ध्यान रखें कि आप अपनी चाहतों को किसी भाषण की तरह जाहिर ना करें। बल्कि इसे हल्का, फ्लर्टी और खेल-खेल में रखिए। कभी एक मुस्कान, कभी हल्का सा स्पर्श भी काफी कुछ कह जाता है। मस्ती में कही गई बात से पार्टनर आपकी इच्छाओं को भी जान पाएंगे और माहौल भी काफी रोमांटिक बन जाएगा।
पहले करें तारीफ
कभी भी सीधे तौर पर अपनी बेडरूम की इच्छाओं को ना बताएं। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि वह काफी नहीं है या आप उससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। यह रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है। इसलिए शुरुआत उनकी तारीफ से करें। उन्हें बताएं कि उनका टच आपको कितना अच्छा लगता है या फिर वो कौन से पल होते हैं, जब आप बहुत अधिक प्यार महसूस करते हैं या उनका किस तरह से छूना आपको पिघला देता है। उसके बाद धीरे से अपनी बात रखिए, जैसे “अगर हम कुछ नया ट्राय करें तो कैसा रहेगा?” इस तरह आपकी कही गई बार रिश्ते में एक रोमांच की तरह लगती है और इससे पार्टनर भी काफी खुश होता है।
