रिलेशन में रहते हुए भी ऐसे मेंटेन करें अपनी हॉबीज: Maintain Your Hobby During Relationship
Maintain Your Hobby During Relationship

Maintain Your Hobby During Relationship: जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो ऐसे में मन में बटरफ्लाई उड़ने लगती हैं। हमें पार्टनर का साथ इतना अच्छा लगता है कि हम अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उसके साथ बिताना चाहते हैं और इस चक्कर में हम खुद पर ध्यान देना ही छोड़ देते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने एक रिलेशन में आकर अपनी हॉबीज को दरकिनार कर दिया हो। कभी उन्हें इसके लिए समय नहीं मिलता तो कभी उन्होंने अपने पार्टनर की हॉबीज को ही अपना लिया।

यह सच है कि रिलेशन में आने के बाद मी-टाइम निकालना काफी मुश्किल होता है। अपने शौक के साथ रिश्ते को बैलेंस करना कभी-कभी एक करतब दिखाने जैसा लग सकता है। लेकिन जिस तरह रिश्ते में प्यार को बनाए रखना जरूरी है, ठीक उसी तरह आपको अपनी हॉबीज को भी जिंदा रखना चाहिए। चाहे आपको पेंटिंग का शौक हो या फिर हाइकिंग करन अच्छा लगता हो, आप अपनी खुशी को बनाए रखने के लिए इन हॉबीज को जिंदा रखें। अब सवाल यह उठता है कि रिलेशन में रहते हुए हॉबीज को मेंटेन किस तरह किया जाए। ऐसा करना मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाने की जरूरत है, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

Also read: पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ती दूरियों का कारण होते हैं वो खुद, इस तरह सुधारें अपनी आदतें: Relationship Advice for Couples

Maintain Your Hobby During Relationship
Maintain Your Hobby During Relationship-Communicate

अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में भी वही खुशी और प्यार हमेशा बना रहे। साथ ही साथ, आप अपनी हॉबीज के साथ आगे भी बढ़ सकें तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ उसके इंटरस्ट व हॉबीज पर बात करनी चाहिए। साथ ही साथ, आप अपनी हॉबीज के बारे में भी उसे बताएं। जब आप अपने पार्टनर के साथ ओपन कम्युनिकेशन करते हैं तो इससे दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है। आप यह स्पष्ट करें कि दोनों पार्टनर के लिए अपनी हॉबीज को बनाए रखना उनके व्यक्तिगत विकास और खुशी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 

यकीनन जब आप रिलेशन में हैं तो आप अपना अधिक से अधिक समय अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहेंगे लेकिन फिर भी कुछ सीमाओं को तय करना आप दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप सप्ताह के दौरान अपने शौक के लिए कुछ खास समय जरूर निर्धारित करें। इस दौरान आप एक-दूसरे से अलग सिर्फ और सिर्फ खुद को व अपने शौक का पूरा समय दें। ना केवल आप खुद अपनी हॉबीज के लिए अलग से समय निकालें, बल्कि आप अपने पार्टनर के समय का भी सम्मान करें और उन्हें भी कुछ वक्त अपनी हॉबीज को देने दें।

हॉबीज और रिलेशन दोनों को एक साथ मेंटेन करने के लिए आपको इन्हें सही तरह से बैलेंस करना आना चहिए। आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि आप अपने शौक और अपने रिश्ते को कितना समय दे रहे हैं। सुनिश्चित करें कि दोनों में से किसी को भी नज़रअंदाज़ न किया जाए। इतना ही नहीं, दोनों ही चीजों को मेंटेन करने के लिए आपका थोड़ा अधिक फ्लेक्सिबल होना भी जरूरी है। मसलन, अगर कोई खास मौका आता है और उस वक्त आपके पार्टनर को ज़्यादा समय की ज़रूरत है तो अपना शेड्यूल को बदलने के लिए तैयार रहें। इससे रिलेशन में हमेशा ही हैप्पीनेस बनी रहती है।

जब आप अपने पार्टनर के लिए सपोर्टिव बनते हैं तो इससे दोनों के लिए अपनी हॉबीज को मेंटेन करना आसान हो जाता है। साथ ही साथ, इससे आपका रिलेशन भी पहले से अधिक खुशहाल बनता है। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर की हॉबीज में भी कुछ इंटरस्ट लें। उनके इवेंट्स का हिस्सा बनें और उनकी जीत का जश्न मनाएं, फिर चाहे वो कोई टूर्नामेंट जीतना हो या फिर किसी गोल को पूरा करना हो। आप पूरे जोश के साथ उस खुशी को सेलिब्रेट करें।

Be Focus
Be Focus

अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि वे अपनी हॉबीज के लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पाते हैं। इसकी एक मुख्य वजह उनका फोकस ना होना भी होता है। अक्सर सोशल मीडिया एक बहुत बड़े डिस्ट्रैक्शन के रूप में काम करता है और इसकी वजह से आपका काफी सारा समय यूं ही बर्बाद हो जाता है। फिर आपके लिए अपने रिश्ते और हॉबीज के लिए पर्याप्त समय नहीं बचता। यह सच है कि सोशल मीडिया दूसरों से जुड़ने में मदद कर सकता है, इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी हॉबीज में बिजी रहने की जगह स्क्रॉल करने में कितना समय बिताते हैं। इसके अलावा, आप अपने फोन के नोटिफिकेशन आदि को भी मिनिमल करें, जिससे आपका ध्यान ना भटके। जब आपके पास पर्याप्त समय होगा तो आप आसानी से हर चीज के लिए टाइम निकाल पाएंगे।

बहुत से लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने में इतना उलझ जाते हैं कि उनके लिए अपनी हॉबीज के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वे अपनी हॉबीज को धीरे-धीरे धूमिल करते चले जाते हैं और फिर उनका फोकस बस काम या फिर परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने पर होता है। आपके साथ यह स्थिति पैदा ना हो, इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक सपोर्ट सिस्टम ढूंढे। आप ऐसे दोस्तों के साथ अपना सर्कल बढ़ाएं या फिर ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा बनें, जो आपकी तरह ही हॉबीज रखते हों। इनसे आपको ना केवल अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है, बल्कि ये आपको मोटिवेट भी करते हैं, जिससे आप अपनी हॉबीज को मेंटेन रख पाते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...