कसमे-वादे नहीं अब शादी की नींव बन रही है 'आजादी', जानिए क्यों दुनियाभर में छा रहा 'फ्रेंडशिप मैरिज' ट्रेंड: Friendship Marriage in India
Friendship Marriage in India

Fun Activities for Couple: जब हम एक रिश्ते में लंबे समय तक रहते हैं तो उसकी एक्साइटमेंट काफी हद तक खत्म हो जाती है। जिन्दगी अपनी रोजमर्रा के ढर्रे पर आ जाती है और कपल अपने रिश्ते में अक्सर बोरियत का अहसास करने लगते हैं। इसलिए, यह बेहद जरूरी होता है कि आप अपने रिश्ते में एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए कुछ फन एक्टिविटीज का सहारा लें। ये फन एक्टिविटीज ना केवल आपके जीवन में एक नयापन बनाए रख सकती हैं, बल्कि इससे आपका रिश्ता भी अधिक खुशहाल बनता है।

आप अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से अलग अपने पार्टनर के साथ कुछ नया व फन एक्टिविटीज करने की कोशिश करें, जो आपको हमेशा के लिए याद रहे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फन एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जो कपल्स मिलकर कर सकते हैं और यह आपके रिश्ते को भी और अधिक खुशनुमा बनाएगा-

Also read: पुराने रिश्‍ते में भी तड़का लगाएगा 1-1-1-1 मैरिज रुल्‍स, जानें क्‍या है इसमें खास: Marriage Rules

आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर मेमोरी लेन स्क्रैपबुक बना सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बिताए गए अच्छे पलों की फोटो, स्मृति चिन्ह और नोट्स के साथ एक स्क्रैपबुक बनाए। इस तरह आप अपने रिश्ते की उपलब्धियों को फिर से जी सकते हैं। इससे ना केवल आपका रिश्ता अधिक मजबूत बनता है, बल्कि अपने पुराने दिनों को फिर से देखना एक अलग तरह की खुशी प्रदान करता है। जब आप स्क्रैपबुक बना रहे है तो उसमें पहली डेट की मूवी टिकट से लेकर ट्रैवल फोटोज या अपने रिश्ते के महत्वपूर्ण क्षणों की छोटी-छोटी यादें भी शामिल करें। इतना ही नहीं, हर आइटम के साथ कैप्शन या लव नोट भी जोड़ें।

अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ ब्लाइंडफोल्ड टेस्ट चैलेंज भी कर सकते हैं। यह एक बेहद ही मजेदार चैलेंज है। इससे आप दोनों एक-दूसरे को अलग-अलग तरह के फूड्स को खिलाकर टेस्ट का चैलेंज कर सकते हैं। इस तरह का गेम व चैलेंज आप दोनों को साथ मिलकर हंसने का मौका देते हैं। साथ ही, इस तरह जब आप एक-दूसरे को टीज करते हैं तो यह आपके रिश्ते को अधिक खुशनुमा बनाता है और साथ ही साथ कपल्स के बीच विश्वास भी मजबूत बनाता है। इस गेम को खेलने के लिए आप बारी-बारी से एक-दूसरे की आंखों पर पट्टी बांधें। इसके बाद, आप एक-दूसरे को अलग-अलग तरह की चीजें खाने के लिए दें और फिर देखें कि आप दोनों कितनी ज्यादा चीजें पहचान पाते हैं।

यह भी एक क्रिएटिव और फन एक्टिविटी है। इसके लिए आप अपने पार्टनर को घर पर ही मसाज, फेस मास्क और म्यूजिक के साथ स्पा प्लान करें और एक-दूसरे को लाड़-प्यार दें। इसके लिए आप कैंडल्स जलाएं और बारी-बारी से मसाज दें। आप घर पर बने फेस मास्क भी बना सकते हैं, साथ ही साथ एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। आपको शायद पता ना हो, लेकिन होम स्पा डे ना केवल आपको रिलैक्स फील करवाता है, बल्कि एक-दूसरे की देखभाल करने के लिए समय निकालना इमोशनल कनेक्शन को मजबूत बनाता है।

यह एक अमेजिंग तरीका है अपने पार्टनर के साथ फन एक्टिविटी करने का। इसके लिए, अपने बैकयार्ड को टेंट, फेयरी लाइट्स और स्मोअर्स के लिए एक छोटी सी आग के साथ कैंपसाइट में बदल दें। इसके लिए एक टेंट लगाएं, कंबल लाएं, तारों के नीचे कहानियां सुनाएं, कैंप फायर पर खाना पकाएं या साथ में कार्ड गेम खेलें। अगर आपके पास बैकयार्ड नहीं है, तो अपने लिविंग रूम में इनडोर कैंपिंग करके देखें। जब आप अपने पार्टनर के साथ कैंपिंग करते हैं तो यह आपको प्रकृति और एक-दूसरे के करीब लाता है, जिससे आप टेक्नोलॉजी से दूर होते हैं और अपने पार्टनर के साथ अच्छा व यादगार वक्त बिता सकते हैं।

Explore a new hobby together
Explore a new hobby together

अगर आप अपने रिलेशन को और भी ज्यादा हैप्पी बनाना चाहते हैं और एक फन एक्टिविटी करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मिलकर कुछ नई हॉबीज को एक्सप्लोर करना चाहिए, जैसे कि रॉक क्लाइम्बिंग, नई लैंग्वेज करना, म्यूजिक सीखना आपको एक कपल के रूप में डेवलप करने का मौका देता है। आप साथ में कोई ऑनलाइन कोर्स करें या कोई ऐसा शौक अपनाएं, जिसका आप दोनों में से किसी को भी अनुभव न हो। नई एक्टिविटीज में शामिल होना आपको एक-दूसरे पर निर्भर होने के लिए मजबूर करता है, और यह नई यादे व एक्सपीरियंस शेयर करने में मदद करता है।

म्यूजिक से कपल के बीच आपसी इमोशनल कनेक्शन मजबूत होता है। इसके लिए आप एक-दूसरे के लिए उनके पसंदीदा व मीनिंगफुल गानों से भरी एक प्लेलिस्ट बनाएं। आप एक “रिलेशनशिप टाइमलाइन” प्लेलिस्ट बना सकते हैं, जिसमें आपके साथ बिताए गए सफ़र के अहम पलों को दर्शाने वाले गाने हों, या एक “लव लेटर” प्लेलिस्ट बनाएं, जिसमें रोमांटिक धुनें हों, जो आपको एक-दूसरे की याद दिलाएं। याद रखें कि म्यूजिक कभी-कभी आपके ऐसे इमोशन्स को जाहिर करता है, जिन्हें कभी-कभी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हालांकि, जब आप अपने पार्टनर के लिए प्लेलिस्ट बना रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना चाहिए। आप इसमें कुछ ऐसे गानों को भी शामिल करें, जो आप दोनों ने कभी मिलकर एन्जॉय किए हों।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...