Interactive Wedding Activities
Modern Wedding Functions

Interactive Wedding Activities To Involve Guests : अगर आप हिंदुस्तान में रहते हैं, तो आपने ट्रेडिशनल और वाइब्रेट ग्रैंड इंडियन वेडिंग तो जरूरी देखी होगी। हफ्तों तक धूमधाम से चलने और इंडिया के रिच कल्चर को दर्शाने वाली इंडियन वेडिंग्स न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में खासकर इंडियन हिंदू वेडिंग्स की बात करें तो यहां अलग-अलग जगहों पर डिफरेंट ट्रेडिशंस और रिचुअल्स को फॉलो कर शादी रचाई जाती है। जिसे हमेशा के लिए यादगार बनाने के आज कई बेहतरीन ऑप्शंस आसानी से मौजूद हैं। शादी के सभी फंक्शंस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ट्रेंडी डेकोरेशन से लेकर बेस्ट इंटरैक्टिव फूड सर्विसेज तक सभी मेहमानों को बेस्ट एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपनी शादी को अपने साथ-साथ सभी के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो बढ़िया सर्विसेज के अलावा कुछ इंटरैक्टिव फन एक्टिविटीज भी शामिल कर सकते हैं। सालों से ट्रेडिशनल इंडियन वेडिंग्स में लाइव बैंड और डीजे के अलावा एंटरटेनमेंट के ज्यादा सोर्सेज नही होते हैं। इसीलिए आज हम आपकी ड्रीम वेडिंग को खास बनाने के लिए कुछ बेस्ट और सुपर ट्रेंडी इंटरैक्टिव वेडिंग एक्टिविटीज लेकर आए हैं। जिन्हें आप सभी शादी फंक्शंस में ऐड कर अपने खास दिन को जिंदगीभर के लिए यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

Also Read : भूल जाते हैं हर जरूरी बात तो यहां गलती कर रहे हैं आप, जानिए भूलने के पीछे की साइंस: Science behind Forgetting

सभी शादी फंक्शंस को यादगार बना सकती हैं, इंटरैक्टिव वेडिंग एक्टिविटीज : Interactive Wedding Activities To Involve Guests

Interactive Wedding Activities To Involve Guests
Interactive Wedding Activities To Involve Guests

अधिकतर इंडियन लोगों के लिए शादी फंक्शंस में अच्छा खाना और बढ़िया डीजे नाइट सबसे ज्यादा जरूरी और बेस्ट इंटरटेनमेंट सोर्स होते हैं। लेकिन आपने देखा होगा लाइव बैंड और डीजे शादी में आए मेहमानों को केवल एक जगह इक्कठा करके रखते हैं। लेकिन आजकल लोग शादियों में भीड़भाड़ को इक्कठा न करते हुए केवल अपने खास लोगों को शामिल करना पसंद करते हैं। इसीलिए आजकल के मॉडर्न कल्चर में शोर भरी डीजे पार्टीज को छोड़कर नई-नई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज शादी फंक्शन में शामिल कर रहे हैं।

जिनका उद्देश्य मेहमानों को एंटरटेन करने के साथ-साथ शादी फंक्शंस में ब्राइड और ग्रूम के साथ इंवॉल्व करने का भी रहता है। ऐसे में अगर आप और आपके पार्टनर भी अपनी शादी को अपनों के साथ सेलिब्रेट करना और हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं। तो पुराने डीजे कल्चर को छोड़कर अपनी पसंदीदा इंटरैक्टिव एक्टिविटीज शामिल कर सकते हैं। आजकल की मॉडर्न वेडिंग्स में लाइव पेंटर, बोनफायर, आउटडोर गेम्स और फोटो बूथ जैसी इंटरैक्टिव वेडिंग एक्टिविटीज सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी शादी करने वाले हैं, तो मेहमानों को इंवॉल्व करने के लिए कुछ बेस्ट ट्रेंडी इंटरैक्टिव वेडिंग एक्टिविटीज के बारे में जान सकते हैं।

शादी को यादगार बनाने के लिए फंक्शंस में शामिल करें 5 ट्रेंडी इंटरैक्टिव वेडिंग एक्टिविटीज

shadi ko yaadgaar banaane ke lie functions mein shamil karen 5 trendy interactive wedding activities
shadi ko yaadgaar banaane ke lie functions mein shamil karen 5 trendy interactive wedding activities

यादगार रहेगा फायरवर्क शो

अपने शादी फंक्शन को सबसे खास और शादी में आए हुए सभी मेहमानों के लिए यादगार बनाना चाहते हैं। तो छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आने वाला फायरवर्क शो रख सकते हैं। शादी के अटूट बंधन में बांधने के तुरंत बाद अपने पार्टनर और सभी क्लोज लोगों के साथ फायरवॉर्क देखने से ज्यादा रोमेंटिक और पीसफुल भला क्या हो सकता है। इसीलिए आप शादी जैसे खास मौके पर आए हुए लोगों को एक साथ खुश करने के लिए फंक्शन में बढ़िया फियरवर्क शो रख सकते हैं।

गाना गाकर बांटे अपनों के साथ खुशियां

हम बड़ी बड़ी इंडियन वेडिंग्स में बड़े-बड़े प्रोफेशनल सिंगर्स को गाते और परफॉर्म करते हुए देखते हैं। लेकिन अगर आप अपनी शादी में कोई परफॉर्मेंस देखने के बजाय खुद अपने लोगों के साथ परफॉर्म कर इंजॉय करना चाहते हैं। या शादी के फंक्शन पर पर आए हुए अपने परिवार वालों और दोस्तों को अपनी खुशियों में इंवॉल्व करना चाहते हैं। तो किसी सिंगर की परफॉर्मेस या डीजे के बजाय एक साथ एक दूसरे के लिए अलग-अलग तराने गुनगुना सकते हैं। इस तरह की सिंपल इंटरैक्टिव एक्टिविटीज से आप अपनों के साथ जिंदगीभर के लिए यादें बना सकते हैं।

बॉर्नफायर में करें सबको इंवॉल्व

शादियों में आप अक्सर देखते होंगे कि सभी केवल अपनी-अपनी उम्र के लोगों में बैठकर सारे फंक्शंस निकाल देते हैं। जिसमें सभी का इन्वॉल्वमेंट एक साथ नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप अपनी शादी पर आए हुए सभी लोगों को एक साथ इंवॉल्व करना चाहते हैं। तो फंक्शंस के बीच आउटडोर बॉर्नफायर प्लान कर सकते हैं। बॉर्नफायर जैसी एक्टिविटी से ब्राइड और ग्रूम एक साथ अपने सभी क्लोज लोगों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस तरह की एक्टिविटीज से आप अपने बड़ों से मैरिज एडवाइस ले सकते हैं और छोटों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं। शादी जैसे खूबसूरत माहोल में फैमिली और दोस्तों के साथ इस तरह का छोटा सा गेटटुगेदर आप जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं।

मजेदार रहेगा आउटडोर गेम्स सेशन

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और हेक्टिक वर्किंग रूटीन के चलते अधिकतर लोग आउटडोर गेम्स के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में अगर आप शादी फंक्शंस के बीच फन और एक्साइटमेंट को कम होने नही देना चाहते हैं। तो थोड़ा समय आउटडोर गेम्स के लिए जरूर निकाल सकते हैं। शादी फंक्शन में अपने सभी क्लोज लोगों के साथ आउटडोर गेम्स खेलना किसी बढ़िया थेरेपी से कम नहीं हो सकता है। इस तरह की एक्टिविटीज सभी को एक साथ इंवॉल्व करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आप भी अपनी शादी के दौरान अपने लोगों के साथ अच्छा समय बिताना और जमकर मजे करना चाहते हैं। तो सभी के लिए आउटडोर गेम्स सेशन जरूर रख सकते हैं।

जरूरी और सुपर ट्रेंडी है फोटो बूथ

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में इंस्टाग्राम के लिए बढ़िया फोटोज और विडियोज लेना सभी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि आपके गेस्ट्स को फोटोज के लिए परेशान न होने पड़े और वे आपके साथ बेफिक्र हो एंजॉय कर सकें। तो आप अपने साथ साथ सभी के फोटोज का इंतेजाम आजकल सुपर ट्रेंडी फोटो बूथ अरेंज करवाके कर सकते हैं। फोटो बूथ आजकल अधिकतर वेडिंग डेकोरेशन में शामिल होता है। जिसे आप अपने हिसाब से डिजाइन कर कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। आजकल फोटो बूथ अलग-अलग वैरायटी के क्यूट प्रॉप्स और कलरफुल बैकग्राउंड के साथ आते हैं। जो आपके वेडिंग गेस्ट्स को अट्रैक्ट और खुश करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...