googlenews
सास हर बात में कमी निकालती है, तो इसे ऐसे डील करें: Handle Mother-In Law
Handle Mother-In Law

बहू में कमी निकालने की आदत है सास को, तो ऐसे उनकी आदत बदलें

आपको इन परिस्थितियों से निपटने के लिए कुछ ऐसे तरीके निकालने होंगे, जिससे आपके रिश्ते भी खराब ना हों और सास की ये आदत भी बदल जाए।

Handle Mother-In Law: सास और बहू का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। इसमें नोंक झोंक होना सामान्य है। रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। कई बार आपसी समझदारी से स्थितियां सुलझ जाती हैं और दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बन जाता है, तो कभी-कभी बात नहीं बन पाती और रिश्ता और बिगड़ता जाता है। अक्सर बहू को इस बात से परेशानी होती है कि उसकी सास उसके हर काम में कमी निकालती है। वो उसकी हर चीज में गलती ही ढूँढती हैं। हमेशा ये सब अच्छा तो नहीं लगता लेकिन ये भी सच है कि चाहे सास जैसी भी हो, लेकिन उनकी आपके पति और आपकी जिंदगी में एक अहम स्थान है।इसलिए आपको इन परिस्थितियों से निपटने के लिए कुछ ऐसे तरीके निकालने होंगे, जिससे आपके रिश्ते भी खराब ना हों और सास की ये आदत भी बदल जाए। अगर आप की सास भी आपकी हर बात में कमी निकालती हैं, तो आप ऐसे करें डील-

Handle Mother-In Law: दोनों के बीच हो ऐसी बातचीत

Handle Mother-In Law
Handle Mother-In Law

सही तरीके से बातचीत न होने की वजह से कई बार आपसी समझ विकसित नहीं हो पाती। हेल्दी कम्यूनिकेशन में बहुत पॉवर है। इसी चीज़ को अपनी सास के साथ इस्तेमाल करें। आपको जरा सा भी लगे कि वह आपकी बात को गलत तरीके से ले रही हैं, तो उनसे खुलकर बात करें व अपना पक्ष सामने रखें। इस दौरान विनम्र रहना न भूलें। उनकी बातें सुनें और साथ ही बातों-बातों में उन्हें यह बताने का प्रयास करें कि आप क्या चाहती हैं।

असुरक्षा के भाव को दूर करने की कोशिश

Handle Mother-In Law Tips
Tips to Handle Mother-In Law

ज्यादातर घरों में सास और बहू के बीच तनाव इसलिए शुरू होता है क्योंकि सास को लगता है कि बहू के आने से अब घर में सब कुछ बदल जाएगा। फैसले लेने का अधिकार, बेटे का लगाव, रसोई से जुड़े निर्णय और घर को मैनेज करने का तरीका सब कुछ अब बहू के हाथ में आ जायेगा। आपको इस असुरक्षा भाव को दूर करना होगा। इसके लिए आप कोशिश करें कि कुछ भी नया करने से पहले अपनी सास के साथ चर्चा कर लें और फिर मिलकर फैसला लें, जिससे बाद में उन्हें आपके काम में कमी निकालने की गुंजाइश ही नहीं रहेगी।

समझने की कोशिश करें

Tips to Handle Mother-In Law
Understand mother-in law feeling

अगर सास आपके काम में कमी निकालती है, तो आप पहले यह समझने की कोशिश करें कि क्या वो सही कह रही हैं। कई बार शुरू-शुरू में नए घर के हिसाब से काम हमेशा परफेक्ट नहीं हो पाता हो सकता है। अगर वो आपको सही तरीका सिखाना चाहती हों, तो शान्ति से समझने का प्रयास करें। हो सकता है इसके बाद अगली बार उन्हें आपके काम में कमी निकालने का मौका ना मिल पाए।

छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें

Handle Mother-In Law Feelings
Ignore the little things

कई बार देखते हैं कि सास अपनी आदत से मजबूर होती है और वो ना चाहकर भी बहू को टोकने से अपने आप को रोक नहीं पाती हैं। इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनकी बातों पर चिड़चिड़ने की जगह इग्नोर करें। जब उन्हें लगेगा कि आपको उनकी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो वो धीरे-धीरे खुद ही आपकी कमियां निकालना छोड़ देंगी।

तो, बस सास की कमियां निकालने की आदत से निपटने के लिए ये तरीके अपनाइए और फिर देखिए आपके रिश्ते कितने अच्छे हो जाएंगे।

Leave a comment