सेक्स से पहले महिलाओं के मन में होते हैं कौन-कौन से डर?: Physical Intimacy Fears
आज हम आपको इन डरो के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी समझाएंगे कि इनका समाधान क्या हो सकता है।
Physical Intimacy Fears: शारीरिक संबंध को हमेशा से रोमांस, आनंद और सुकून से जोड़ा जाता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह डर की वजह भी बन सकता है। कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें सेक्स से पहले कई तरह की टेंशन का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी सेक्स लाइफ भी धीरे-धीरे खराब हो सकती है। अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि महिलाओं के मन में सेक्स से पहले कौन-कौन से डर होते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इन डरो के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी समझाएंगे कि इनका समाधान क्या हो सकता है।
गर्भवती होने का डर
कई ऐसी महिलाएं होती है, जो कुछ कारणों की वजह से तुरंत मां बनने से परहेज करती है और यह स्वेच्छा की बात है कि उन्हें कब प्रेग्नेंट होना है या नहीं। लेकिन इसका सीधा असर उनकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है, क्योंकि इस दौरान उनके मन में यह डर उठने लगता है कि कहीं सेक्स करने से वे प्रेग्नेंट न हो जाएं। इस डर की वजह से वे अपनी सेक्स लाइफ को पूरी तरह एंजॉय नहीं कर पातीं। हालांकि, अगर सही तरीके से कॉन्डम का इस्तेमाल किया जाए, तो प्रेग्नेंसी का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है।
पार्टनर का डर
कई महिलाएं काफी कम एक्सप्रेसिव होती है और उनका सबसे पहला डर यह होता है कि कहीं सेक्स करने के बाद उनके पार्टनर को कोई बात बुरी ना लग जाए या उनके पार्टनर को वह कम अट्रैक्टिव ना लगने लगे। जबकि महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि हर किसी के अंदर कोई न कोई कमी होती है। प्यार सिर्फ फिजिकली ही नहीं होता। पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है तो उसे इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा कि आप अट्रैक्टिव नहीं हैं।
दर्द का डर

यह बात तो जग जाहिर है की सेक्स के दौरान कई महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द होता है और इसी वजह से वह सेक्स से कतराने लगती है। महिलाओं का अक्सर यह डर होता है कि कहीं सेक्स के दौरान उनके पार्टनर कोई एक्सपेरिमेंट न करने लगे जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से महिलाएं सेक्स करने से बचती है और धीरे-धीरे वह इससे दूर होने लगती है, जबकि अगर वह अपने पार्टनर को सीधे तरीके से अपनी बात समझाएं तो इस समस्या का भी हाल आसानी से निकाला जा सकता है।
प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करना

सेक्स को लेकर हर महिला की अलग तरह की धारणाएं होती है। कुछ अपने हेल्थ के साथ किसी तरह की लापरवाही करना पसंद नहीं करती लेकिन अपनी कम एक्सप्रेसिव नेचर की वजह से वह पार्टनर से सही तरीके से सवाल जवाब नहीं कर पाती है। महिलाओं का एक डर यह भी होता है कि कहीं सेक्स के दौरान उनके पार्टनर ने बिना कंडोम के कोई भी एक्टिविटी करने का ना सोच लिया हो और इसके लिए वो उन्हें मना कैसे करेंगी जबकि अगर आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो आप सीधे-सीधे अपनी बात रख सकती हैं और आपका पार्टनर अगर आपसे प्यार करेगा तो आपकी इस उलझन को भी जरूर सुलझा देगा।
