सासू मां के साथ शॉपिंग में ना करें ये 5 गलतियां: Shopping with Mother-in-Law
Shopping with Mother-in-Law

सासू माँ के साथ शॉपिंग में ध्यान रखें इन बातों का

अगर आप सासू माँ के साथ शॉपिंग पर जाती हैं तो कुछ जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें और ये 5 गलतियाँ करने से बचें ताकि आप दोनों का रिश्ता मजबूत बन सकेI

Shopping with Mother-in-Law: सास-बहू का रिश्ता बहुत खास होता हैI इस रिश्ते में जरा सी चूक से रिश्ता ख़राब हो सकता है, खासकर अगर बहू अपनी सासू माँ की पसंद का ध्यान ना रखेI इसलिए अगर आप अपनी सासू माँ के दिल में जगह बनाना चाहती हैं तो उनकी पसंद को प्राथमिकता देना शुरू करेंI ऐसे में अगर आप उनके साथ शॉपिंग पर जाती हैं तो कुछ जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें और ये 5 गलतियाँ करने से बचें ताकि आप दोनों का रिश्ता मजबूत बन सकेI

Also read: क्योंकि सास हमेशा विलेन नहीं होती: Mother-In-Law Relationship Tips

Shopping with Mother-in-Law
Don’t ignore your mother-in-law’s preferences.

जब आप शॉपिंग पर अपनी सासू माँ के साथ जाएँ तो कभी भी उनकी पसंद को अनदेखा ना करेंI आप कुछ भी खरीदें तो खरीदने से पहले अपनी सासू माँ को जरूर दिखाएँ और उनसे पूछें कि उन्हें कैसा लग रहा हैI अगर उन्हें कोई चीज़ अच्छी नहीं लग रही है तो आप कोशिश करें कि वह चीज़ ना खरीदेंI अगर आप सासू माँ के मना करने के बाद भी खरीदेंगी तो उन्हें यही लगेगा कि आप अपनी मनमानी कर रही हैं और उनकी बात नहीं मान रही हैI इसलिए आपके लिए बेहतर यही है कि आप उनकी पसंद को प्राथमिकता देंI  

shopping bags
Do not let shopping bags carry

जब आप शॉपिंग पर जाती हैं तो सामान ज्यादा होने के कारण आपको उठाने में परेशानी होती है, जिसकी वजह से आपको कुछ बैग सासू माँ को भी देना पड़ता हैI आप इस तरह की स्थिति से बचने के लिए अपने साथ एक बड़ा सा बैग कैरी जरूर करें, जिसमें आप सभी चीजों को अच्छे से रख कर कैरी कर सकें और आपको उठाने में भी कोई परेशानी ना होI

bargaining
Avoid buying goods without bargaining

जब आप सासू माँ के साथ शॉपिंग करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप चीजों को खरीदने से पहले मोल-मोलाई जरूर करें, ताकि सासू माँ को भी यह लगे कि उनकी बहू अच्छी शॉपिंग करती हैI आप चाहें तो अपनी सासू माँ से भी कह सकती हैं कि मम्मीजी आप अच्छी मोल-मोलाई करती हैं, आप अपनी ये स्किल मुझे भी सिखाइए, ताकि आपकी सासू को अच्छा लगे और आप भी सस्ते दामों में अच्छी चीजों को खरीद सकेंI

unnecessarily Spend
Do not spend unnecessarily in shopping

आप कोशिश करें कि वैसी चीजें ना खरीदें, जिनकी आपको जरूरत नहीं हैI अगर बिना जरूरत की चीजों को खरीदने में पैसे बर्बाद करेंगी तो सासू माँ को यही लगेगा कि उनकी बहू तो बहुत खर्चीली है और उसे पैसों की बिलकुल भी अहमियत नहीं पता हैI ऐसा भी हो सकता है कि वे आपको अगली बार शॉपिंग के लिए भेजे ही नाI इसलिए आप सासू माँ के साथ स्मार्ट खरीदारी पर ध्यान देंI

Mother-in-Law
Buy things for mother-in-law also

आप सासू माँ को साथ शॉपिंग के लिए लेकर जा रही हैं तो केवल अपनी पसंद की चीजों को खरीदने में व्यस्त ना रहें, बल्कि अपनी प्यारी सासू माँ के लिए भी शॉपिंग जरूर करें, ताकि उन्हें भी लगे कि उनकी बहू उनका कितना ध्यान रखती हैI