शादी से पहले अपनी होने वाली सासू माँ को ऐसे करें इम्प्रेस: Impress your Mother-in-Law
Impress your Mother-in-Law

इन तरीकों से सासू माँ को इम्प्रेस करना है आसान

अगर होने वाली बहू कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो वो आसानी से अपनी होने वाली सासू माँ को शुरुआत से ही इम्प्रेस कर सकती हैI

Impress your Mother-in-Law: शादी से पहले हर लड़की को अपनी सासू माँ को लेकर दिमाग में कई सवाल आते हैं कि पता नहीं उसकी होने वाली सासू माँ कैसी होगी, अगर खडूस होगी तो मैं उनके साथ कैसे एडजस्ट करूंगी वगैरह वगैरहI दरअसल इसके पीछे की सबसे आम धारणा यह है कि लोग हमेशा सास-बहू के रिश्ते के बीच होने वाली खटपट के बारे में ही बात करते हैंI यही वजह है कि शादी से पहले ही लड़कियों के मन में सासू माँ को लेकर डर बैठ जाता हैI लेकिन अगर होने वाली बहू कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो वो आसानी से अपनी होने वाली सासू माँ को शुरुआत से ही इम्प्रेस कर सकती है, आइए जानें कैसे-

सासू माँ को दें प्यारा सा उपहार

Impress your Mother-in-Law
Give gift to mother in law

उपहार लेना भला किसे पसंद नहीं? खासकर जब हमें हमारा पसंदीदा उपहार कोई हमें दे तोI इसलिए आप अपनी होने वाली सासू माँ को इम्प्रेस करने के लिए उनके लिए एक प्यारा सा उपहार खरीद कर उन्हें गिफ्ट करेंI सासू माँ को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए आप पति की मदद लें, उनसे पूछें फिर उसके अनुसार गिफ्ट खरीदेंI यकीन मानिए इससे सासू माँ को बहुत अच्छा लगेगाI

सासू माँ की साइड लेना सीखें

Learn to take mother-in-law's side
Learn to take mother-in-law’s side

अगर आप अपनी सासू मां के दिल में जगह बनाना चाहती हैं, तो अभी से उनकी  साइड लेना सीख लेंI शादी से पहले ही उन्हें इस तरह के संकेत देना शुरू कर दें कि आप उनकी साइड हैंI आपके ऐसा करने से उन्हें ये एहसास होगा कि उनकी होने वाली बहू उनका साथ देती हैI

सासू का सम्मान करें

respect mother-in-law
respect mother in law

आप एक नए रिश्ते में बंधने जा रही हैं, इसलिए अपने व्यवहार में भी बदलाव लाने की कोशिश करेंI आप पहली मुलाकात से लेकर आगे तक के सभी मुलाकात में अपनी बातचीत और हावभाव से सासू माँ के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने की कोशिश जरूर करेंI

पसंद ना पसंद जानने की कोशिश करें

सगाई के बाद केवल अपने पति की पसंद को ही जानने की कोशिश ना करें, बल्कि ये भी जानने की कोशिश करें कि आपकी सासू माँ को क्या पसंद हैI इसके लिए आप अपनी सासू माँ के साथ शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग करें, इससे आपको उनकी पसंद के बारे में जानने में आसानी होगी और आप दोनों साथ में समय भी बिता पाएंगीI साथ ही अगर आपको उनसे कुछ सीखना भी पड़े तो आप इस दौरान सीख सकती हैं और खुद में बदलाव कर सकती हैंI

सासू माँ की भावनाओं की कद्र करें

respect the feelings of the mother-in-law
Impress your Mother in Law-respect the feelings of the mother-in-law

आप होने वाली बहू हैं, आपको लेकर आपकी सासू माँ के कई अरमान होंगे, उन्होंने आपके लिए कई चीजें सोच रखी होंगी, इसलिए अगर वे आपसे कुछ कहती हैं तो उनकी भावनाओं की कद्र करेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि ये बोल दें कि आपको ये पसंद नहीं आयाI अगर गलती से भी आप ऐसा करती हैं तो आपके रिश्ते में अभी से ही खटास आने लगेगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...