Sex Game
Truth And Dare Game Credit: Istock

Truth and Dare for Couple: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो दो लोगों को एक अनोखे बंधन में बांधता है। लेकिन क्या आप और आपके पार्टनर वाकई में एक-दूसरे के लिए बने है.. क्या आप परफेक्‍ट कपल हैं.. इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको एक गेम खेलना होगा जिसे अक्‍सर बच्‍चे खेला करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रुथ एंड डेयर गेम की, जो न केवल आपके रिश्ते को मज़बूत करेगा, बल्कि यह भी बताएगा कि आप दोनों कितने परफेक्ट हैं। तो चलिए जानते हैं ये गेम कैसे खेलना है। 

क्‍या है कपल ट्रुथ एंड डेयर गेम

Truth and Dare for Couple-ट्रुथ एंड डेयर से जानें कैसा है आपका रिश्‍ता
What is Couple truth and dare

ट्रुथ एंड डेयर एक ऐसा खेल है, जो हंसी, रोमांच और गहरी बातों का मिश्रण है। यह गेम आपके रिश्ते को परखने का एक शानदार तरीका है, क्योंकि यह आपको एक-दूसरे के बारे में नई बातें जानने और मजेदार पलों को साझा करने का मौका देता है। यह खेल न केवल मज़ेदार है, बल्कि यह आपके बीच की समझ और विश्वास को भी बढ़ा सकता है। इसमें एक से ज्‍यादा लोग खेल सकते हैं और अपनी दिल की बात जान सकते हैं।

ट्रुथ से जानें रिश्‍ते की सच्‍चाई

ट्रुथ यानी कि सच। यदि आपके पास ट्रुथ आता है तो पार्टनर आपसे कोई भी सवाल पूछ सकता है जिसका जवाब आपको पूरी ईमानदारी से देना होगा। सवाल आपके रिश्ते की गहराई को परखता है। ये सवाल आपको एक-दूसरे के विचारों, सपनों और डर को समझने का मौका देते हैं। अगर आप दोनों बिना झिझक के जवाब दे पाते हैं, तो समझ लीजिए कि आपकी जोड़ी में ट्रस्‍ट कायम है।

डेयर से लें पार्टनर का इम्‍तिहान

डेयर आपके रिश्ते में मस्ती और रोमांच लाता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपसे कितना प्‍यार करता है और आपके लिए कुछ भी कर सकता है तो आप डेयर का चुनाव कर सकते हैं। डेयर में आप अपने पार्टनर से कोई भी काम करवा सकते हैं जो उसने पहले नहीं किया हो। आप उससे गाना सुन सकते हैं, अपनी फर्स्‍ट डेट को रिक्रिएट करा सकते हैं या सेक्‍सी किस भी ले सकते हैं। डेयर से न केवल आपकी केमिस्‍ट्री स्‍ट्रॉन्‍ग होगी बल्कि आप परफेक्‍ट कपल का खिताब भी हासिल कर सकते हैं।

कैसे खेले ट्रुथ एंड डेयर

ट्रुथ एंड डेयर से जानें कैसा है आपका रिश्‍ता
How to play Truth and Dare

ट्रुथ एंड डेयर खेलने के लिए ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं होती। बस एक आरामदायक जगह चुनें, कुछ स्नैक्स व ड्रिंक्स लें और शुरू हो जाएं। आप चाहें तो सवाल और डेयर पहले से लिखकर रख सकते हैं। इस खेल के नियम बहुत आसान हैं। बारी-बारी से एक-दूसरे के सामने बॉटल घुमाएं। बॉटल जिसके सामने रुकेगी वह ट्रुथ या डेयर चुनेगा। यदि कोई ट्रुथ चुनता है, तो उसे सवाल का जवाब देना होगा, और अगर डेयर चुनता है, तो उसे दी गई चुनौती पूरी करनी होगी।

परफेक्‍ट कपल के लिए पूछें ये सवाल

– हमारे रिश्‍ते में आपकी पसंदीदा चीज क्‍या है।

– आपके द्वारा मेरे लिए किया गया सबसे रोमांटिक काम क्‍या है।

– क्‍या आपने कभी मुझसे कोई राज रखा है, यदि हां तो वह क्‍या है।

– हमारे रिश्‍ते में आपका सबसे बड़ा डर क्‍या है।

– क्‍या आपने कभी हमारे साथ रहने के दौरान किसी और के बारे में सोचा है।

– मेरी कौन सी शारीरिक विशेषता आपकी पसंदीदा है।

– हमारे रिश्‍ते में आपके साथ हुई सबसे शर्मनाक घटना क्‍या है।

परफेक्‍ट कपल के लिए कराएं ये डेयर

– मुझे कम से कम 30 सेकेंड तक एक पेशिनेट किस दो।

– मेरे बारे में एक रोमांटिक कविता लिखो और सबके सामने पढ़ो।

– मुझे 10 मिनट तक एक सेंशुअल मसाज दो।

– हमारे लिए रोमांटिक डिनर बनाओ और टेबल डेकोरेट करो।

– मेरे साथ एक सेंसुअल लैप डांस करो।

– हाथ पकड़े हुए एक रोमांटिक सैर पर जाएं।