deep kissing side effects
deep kissing side effects Credit: Istock

Kissing Transmit Depression: माना जाता है कि पार्टनर्स यदि एक-दूसरे को हग और किस करते हैं तो उनके बीच इमोशनल और मेंटल बॉन्‍ड मजबूत होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं इससे आप डिप्रेशन और एंजाइटी का शिकार भी हो सकते हैं। जी हां, हाल ही में हुई एक स्‍टडी के मुताबिक यदि आपका पार्टनर डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी से ग्रसित है और ऐसी स्थिति में आप उसे किस करते हैं या झूठा खाना खाते हैं तो आप भी इस समस्‍या का शिकार बन सकते हैं। आखिर क्‍या कहती है स्‍टडी चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है नई रिसर्च

What is the new research
What is the new research

एक रिसर्च के मुताबिक जो लोग पहले से डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी से पीड़‍ित हैं यदि वह किसी को किस करते हैं या उनके साथ खाना शेयर करते हैं तो वह अपने पार्टनर को भी इसका शिकार बना सकते हैं। इस स्‍टडी में ईरान के लगभग 1749 नए शादीशुदा जोड़ों को शामिल किया गया था। इसमें लगभग 268 लोग ऐसे थे जिन्‍हें डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी की समस्‍या थी लेकिन उनके पार्टनर पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य थे। 6 महीने बाद कपल्‍स का दोबारा टेस्‍ट किया गया जिसमें पाया गया कि स्‍वस्‍थ्‍य पार्टनर्स भी धीरे-धीरे मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ्‍य हो रहे हैं। मेंटली फिट पार्टनर्स में भी डिप्रेशन, एंग्‍जाइटी और नींद न आने की समस्‍या जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

कैसे किया गया परीक्षण

268 कपल्‍स जिसमें एक पार्टनर पहले से डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी से जूझ रहा था। उनका मानकीकृत मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। जिसमें तनाव हार्मोन को मापने के लिए लार के नमूने लिए गए। साथ ही डीएनए तकनीक का उपयोग करके उनके मुंह के बैक्‍टी‍रिया का विश्‍लेषण किया। शुरूआती छह महीने तक पार्टनर्स का चिंता और नींद का स्‍कोर सामान्‍य था लेकिन छह महीने बाद उनके स्‍कोर में काफी वृद्धि देखी गई। उनके मुंह के बैक्‍टीरिया डिप्रेस्‍ड और एंग्‍जाइस पार्टनर के समान थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये बैक्‍टीरिया मस्तिष्‍क विकारों से जुड़े हुए हैं जिसमें डिप्रेशन, एंग्‍जाइटी और नींद में व्‍यवधान शामिल है।

महिलाएं होती हैं अधिक प्रभावित

वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं इस बैक्‍टीरियल ट्रांसमिशन के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती हैं। स्‍टडी के दौरान महिलाओं ने अपने ओरल माइक्रोबायोम और मेंटल हेल्‍थ स्‍कोर में अधिक स्‍पष्‍ट परिवर्तन महसूस किया। इस दौरान उनके कोर्टिसोल स्‍तरों को भी मापा गया जिसमें पाया गया कि डिप्रेस्‍ड और चिंतित साथी के साथ रहने से उनके तनाव हार्मोन में भी महत्‍वपूर्ण वृद्धि हुई।

क्‍या है इसके संभावित कारण

What are its possible causes
What are its possible causes

स्‍टडी के मुताबिक डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी के दौरान व्‍यक्ति के मुंह में क्‍लोस्‍ट्रीडिया, बैसिलस, वेइलोनेला और लैवनोस्‍पाइरेसी नामक बैक्‍टीरिया पाए जाते हैं। जो मस्तिष्‍क के कार्य को प्रभावित कर ब्‍लड ब्रेन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ये बैक्‍टीरिया डिप्रेस्‍ड और एंग्‍जाइटी ग्रस्‍त पार्टनर को किस करने, उनका खाना खाने और नजदीक आने से स्‍वस्‍थ्‍य पार्टनर के मुंह में पहुंच जाते हैं। जिससे धीरे-धीरे पार्टनर भी डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी का शिकार हो जाता है।

कैसे करें बचाव

ऐसी स्थिति में पार्टनर से दूरी बनाना ही सही होता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप पार्टनर की केयर करना, उसके पास जाना या उसे प्‍यार करना बंद कर दें। डिप्रेशन और एंग्‍जाइटी की स्थिति में पार्टनर से भावनात्‍मक रूप से जुड़े रहें और मनोचिकित्‍सक की मदद से सही ट्रीटमेंट करवाएं।