Kissing Beard Partner
Kissing Beard Partner

Overview:

कई बार गर्लफ्रेंड या पत्नी खुद अपने पार्टनर को दाढ़ी रखने के लिए बोलती है। लेकिन हाल ही में एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दाढ़ी वाले पार्टनर्स को लेकर बड़ी चेतावनी दी है।

Kissing Beard Partner: पुरुषों में इन दिनों बियर्ड यानी दाढ़ी रखने का काफी ट्रेंड है। इससे वे कूल और स्मार्ट नजर आते हैं। कई बार गर्लफ्रेंड या पत्नी खुद अपने पार्टनर को दाढ़ी रखने के लिए बोलती है। लेकिन हाल ही में एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दाढ़ी वाले पार्टनर्स को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। क्या है यह चेतावनी आइए जानते हैं।

हो सकती है यह समस्या

Kissing Beard Partner-दाढ़ी वाले पुरुषों को किस करना यानी चूमना उनके पार्टनर के लिए खतरनाक हो सकता है।
Kissing bearded men can be dangerous for their partners.

लॉस एंजिल्स के एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. मायरो फिगुरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि दाढ़ी वाले पुरुषों को किस करना यानी चूमना उनके पार्टनर के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे कई प्रकार के संक्रमण और स्किन इरिटेशन जैसी समस्याएं होने की आशंका है।

दो बैक्टीरिया हैं खतरा

डॉ. मायरो का कहना है कि अगर आपका पार्टनर नियमित रूप से अपनी दाढ़ी की सफाई का ध्यान नहीं रखता है तो उसमें स्ट्रेप और स्टैफ जैसे बहुत सारे बैक्टीरिया पनपने का डर रहता है। ये बैक्टीरिया पार्टनर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। जिससे वे इम्पेटिगो नामक संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। इम्पेटिगो संक्रमण के कारण छाले, लाल घाव, स्किन का भूरा या काला पड़ना जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इनमें जलन और खुजली हो सकती है।

इतने दिनों में हो सकता है ठीक

समय पर ध्यान नहीं देने पर इम्पेटिगो संक्रमण शरीर के बाकी अंगों तक भी फैल सकता है। डॉक्टर ने बताया कि यह संक्रमण कभी कभी दर्दनाक हो सकता है। उपचार लेने पर यह सात से दस दिनों में ठीक हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पुरुष अपने चेहरे के साथ ही दाढ़ी की सफाई का भी खास ध्यान रखें।

ओरल सेक्स से भी खतरनाक

वहीं शिकागो यूनिवर्सिटी के ​एक शोध में सामने आया कि ओरल सेक्स के दौरान हर्पीज वायरस मस्तिष्क तक जा सकता है। शोधकर्ता के अनुसार लोग नाक और उसके आस-पास हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में इस वायरल को मस्तिष्क तक पहुंचने का सीधा रास्ता मिल जाता है। यह एक खतरनाक संक्रमण है। इससे मस्तिष्क में सूजन आने के साथ ही क्षति का खतरा भी रहता है। दुनियाभर में करीब चार बिलियन लोग हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 से संक्रमित हैं, जो ओरल हर्पीज का मुख्य कारण है।

ब्रेन डैमेज का बन सकता है कारण

अगर किसी शख्स के होंठों के आस-पास छाले हैं, तो किस करने के दौरान संक्रमण फैल सकता है। लार के साथ ही ये संक्रमित कण सांस के माध्यम से भी शरीर में प्रवेश कर जा सकते हैं। जर्नल एमबायो में प्रकाशित इस शोध के अनुसार मानव शरीर में हेपरनेज नामक एंजाइम होता है। यह नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करने वाले दाद के संक्रमण को मस्तिष्क तक पहुंचाता है। यह एक ​खतरनाक स्थिति है। इससे मस्तिष्क में सूजन बढ़ सकती है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर यह ब्रेन के डैमेज होने का कारण भी बन सकता है। इसके कारण अल्जाइमर रोग की आशंका भी बढ़ सकती है।

यह काम करना है जरूरी

ऐसे में जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं। उन्हें इस प्रकार के संक्रमण होने का खतरा ज्यादा हो सकता है। क्योंकि दाढ़ी की सफाई का ध्यान न रखने के कारण संक्रमण ज्यादा फैसले की आशंका होती है। ऐसेे में दाढ़ी रखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन उनकी सफाई पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...