Male vs female sexual desire
Male vs female sexual desire

Summary:सेक्स के दौरान नार्मल होती हैं ये 5 बातें, पार्टनर से लड़ाई करने की नहीं है जरूरत

सेक्स कोई परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि दो लोगों के बीच जुड़ाव का खास पल होता है। इस दौरान कुछ अजीब लगने वाली चीजें होना आम बात है, जिन पर कभी झगड़ा नहीं करना चाहिए।

Wired things During Sex: रिश्ते को मजबूत और रोमांटिक बनाने के लिए सेक्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आम जिंदगी में सेक्स वैसा नहीं होता है, जैसा पोर्न में दिखाया जाता है। लेकिन कुछ लोग उसे ही सच मान बैठते हैं और वैसा ही करने की कोशिश करते हैं। अगर उन्हें वैसा नहीं मिलता है तो उन्हें पार्टनर के साथ सेक्स करने का मन नहीं करता है। लेकिन सेक्स ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे कॉपी किया जाए। यह दो लोगों के बीच का सबसे प्यारा पल होता है, जिसमें वे एक-दूसरे के सबसे करीब होते हैं।

ऐसे में सेक्स के दौरान कपल के बीच कुछ अजीबोगरीब बातें होना भी आम बात है, इसे लेकर कभी भी एक-दूसरे से लड़ना नहीं चाहिए। आइए जानते हैं कि सेक्स के दौरान कौन-कौन सी बातों पर कभी पार्टनर के साथ लड़ना नहीं चाहिए।

Wired things During Sex
Body not cooperating

यह संभव है कि जब एक पार्टनर का सेक्स का मूड हो, तो दूसरे पार्टनर का शरीर साथ ना दे पा रहा हो। इसमें अपने पार्टनर को कभी ताना नहीं मारना चाहिए और ना ही पार्टनर के साथ लड़ाई करना चाहिए। बल्कि इस दौरान अपने पार्टनर को प्यार से ट्रीट करना चाहिए, ताकि आप दोनों के बीच का प्यार बना रहे।

Farting during sex
Farting during sex

सेक्स के दौरान शरीर की एक तरह से वर्कआउट भी होती है, ऐसे में शरीर से कुछ गैस निकलना स्वाभाविक है। इसलिए अगर सेक्स के दौरान दोनों में से कोई एक पार्टनर फार्ट करता है, तो इसके लिए मैनर्स वाली बात पर लड़ाई बिलकुल नहीं करना चाहिए। आपको इस बात पर नाराजगी भी नहीं दिखानी चाहिए, यह एक शारीरिक प्रक्रिया है। अगर इसे रोका जाता है तो इसे रोकने के कारण कई तरह की परेशानी हो सकती है।

 feeling of tiredness
Sudden feeling of tiredness

सेक्स शरीर को सक्रिय बनाता है। इसकी वजह से दिल की धड़कन तेज हो जाती है, साथ ही गर्मी महसूस होती है, जिसकी वजह से पसीना आना स्वाभाविक है। ऐसे में अपने पार्टनर को इसपर कमेन्ट नहीं करना चाहिए कि तुम्हारे शरीर से पसीने की स्मेल आ रही है। इस दौरान पसीना आना एकदम नार्मल है, इसलिए इस छोटी सी बात पर कहा-सुनी बिलकुल ना करें।

Feeling hot
Feeling hot

सेक्स के दौरान गर्मी महसूस होना एक सामान्य अनुभव है। ऐसे में अगर इस समय आपके पार्टनर को गर्मी लगती है तो इस बात को लेकर पार्टनर को खुद से दूर करने की कोशिश करना या फिर नाराजगी दिखाना अच्छी बात नहीं है। दरअसल इस दौरान गर्मी रक्त प्रवाह और घर्षण के कारण लगती है।

सेक्स के दौरान या इसके तुरंत बाद नींद आना एक आम बात है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सेक्स के दौरान और बाद में शरीर से कई हार्मोन निकलते हैं, जैसे कि ऑक्सीटोसिन, प्रोलैक्टिन और एंडोर्फिन, ये सारे हार्मोन्स आराम और नींद को बढ़ावा देते हैं, इसी वजह से नींद आती है। कई बार बहुत ज्यादा थके होने के कारण भी नींद आ जाती है। इसलिए इस बात को लेकर कभी भी अपने पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...