bhootnath-novel-by-devkinandan-khatri-2
bhootnath by devkinandan khatri

अब कुछ समय के लिए इन्द्रदेव की तिलिस्मी घाटी की तरफ चलते तथा अपने पाठकों को वहाँ की सैर कराते और दिखाते हैं कि वह वहाँ के रहने वाले इन्द्रदेव के नये मेहमान और रिश्तेदार लोग किस धुन में हैं और क्या कर रहे हैं।

भूतनाथ नॉवेल भाग एक से बढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- भाग-1

पाठक महाशय भूले न होंगे कि उस तिलिस्मी घाटी में जमना, सरस्वती, इन्दुमति, प्रभाकर सिंह और दयाराम को हम लोग छोड़ आए हैं जो वहाँ बड़ी ही बेफिक्री और स्वतंत्रता के साथ रहकर उस मलामत को सुख के साबुन से धो रहे हैं जो कि बहुत दिनों तक मुसीबत झेलने और दुश्मनों के सताने से उनके दिलों पर बैठ गई थीं, परन्तु अब देखना चाहिए कि वे लोग वहाँ बैठे क्या कर रहे हैं। अपने सुख के आगे दुनिया को बिलकुल ही भूल गए हैं या उस घाटी के बाहर भी कुछ फिक्र रखते हैं?

इन सभों को उस घाटी में रहते बहुत दिन बीत गये और इस बीच में इन्द्रदेव की तालीम और उनकी सच्ची मदद ने उनका दिल ही मजबूत नहीं कर दिया बल्कि हिम्मत और उत्साह की दौलत से भी वे मालामाल हो रहे ।

ऐयारी का भरोसा हो जाने के अतिरिक्त इन्द्रदेव ने उन सभों की सूरत की कुछ ऐसी हिकमत से बदल दी कि सूरत के लिहाज से कई दिनों तक साथ रहने पर भी कोई उनको पहिचान नहीं सकता और न कोई ऐयार ही उनकी सूरत धोकर उसके पक्के रंग की सफाई कर सकता है, अर्थात् उनकी सूरत-शक्ल बल्कि तमाम बदन की हालत में ऐसा फर्क डाल दिया था कि अब अगर वे चाहें तो बिना कुछ ऐयारी ढंग किये ही हर तरफ घूम-फिर सकें और पहिचाने जाने का कुछ खौफ न रहे।

यह सूरत की तब्दीली कुछ कच्चे ढंग की थी बल्कि पक्के तौर से थी जो कि मुद्दत तक बिना दवा की मदद के कायम रह सकती थी और जिससे खूबसूरती और सुघड़ता में भी किसी तरह का फर्क नहीं आता था।

यद्यपि इन लोगों को इस घाटी से बाहर निकलने की कोई खास जरूरत न थी परन्तु प्रभाकर सिंह का एक बड़ा जरूरी काम रुका हुआ था जिसका पूरा होना भैया राजा की मदद के भरोसे पर ही निर्भर था अर्थात् भैया राजा की मदद के वह काम हो ही नहीं सकता था और भैया राजा आजकल स्वयं संकट में पड़े हुए थे। उन्हें स्वयं दूसरे की मदद की जरूरत थी, अतएव प्रभाकर सिंह को उस घाटी से बाहर निकलने की जरूरत थी और दयाराम भी दिलोजान से उनकी मदद किया चाहते थे।

पाठकों को याद होगा और वे भूले न होंगे कि प्रभाकर सिंह को एक महात्मा बाबाजी ने इस बात का विश्वास दिलाया था कि ईश्वर की कृपा से तुम अपने माता-पिता से मिल जाओगे जिनके मिलने की प्रभाकर सिंह को कुछ भी आशा नहीं थी और जिन्हें वे पंचतत्व में मिल गया जानते थे। अस्तु इस समय प्रभाकर सिंह को यही धुन लगी हुई है कि किसी तरह भैया राजा के इष्ट की सिद्धि हो और उनकी मदद से उन्हें अपने माता-पिता के दर्शन हों।

सूर्य भगवान अस्त होने के लिए उतावली कर रहे हैं और अपनी लालिमा को अपने स्थान पर छोड़ जो की इच्छा करते हैं परन्तु नहीं, वह लालिमा जो संध्या होने के कुछ पहिले ही उनकी सेवा में उपस्थित हो जाती है उनका अनुकरण कर रही है और साथ नहीं छोड़ना चाहती।

इस समय इन्द्रदेव की उस तिलिस्मी घाटी की कुछ विचित्र ही शोभा हो रही है। पहाड़ी की चोटी पर लालिमा की एक सुनहरी लकीर इस प्रकार की खिंच गई है मानो सूर्य भगवान ने इस काले पहाड़ को सोने का यज्ञोपवीत पहिरा दिया है जिसे देख चारों तरफ के गुलबूटे बहुत ही प्रसन्न हो रहे हैं और यहाँ के रहने वाले जमना, सरस्वती, इन्दुमति, दयाराम और प्रभाकर सिंह भी एक साफ-सुथरे स्थान पर बैठे उस अपूर्व शोभा को देख रहे हैं तथा कुछ बातें करते जाते हैं। बातें सुनने लायक हैं और इनसे कई भेदों का पता लग जाएगा।

प्रभाकर सिंह : भैया राजा मुझे विश्वास दिलाते हैं कि तुम अपने माता-पिता से अवश्य मिलोगे, मैं अपने काम से निश्चिन्त होकर उनका पता लगा दूँगा जो कि नि:सन्देह दारोगा के कब्जे में हैं।’

दयाराम : कोई बात मालूम हुई होगी तभी तो ऐसा कहते हैं, मुझे विश्वास नहीं होता कि वे किसी तरह पर झूठ बोलकर तुम्हारा दिल बहलावेंगे, वे ऐसे आदमी नहीं।

प्रभाकर सिंह : बेशक् मेरा भी यही खयाल है, अस्तु किसी तरह उनकी स्त्री का पता लग जाय और वह दारोगा के कब्जे से निकाल ली जाय तब भैया राजा का दिल ठिकाने हो और वे हमारे लिए कुछ उद्योग करें।

दयाराम : आशा है कि यह काम बहुत जल्द हो जाएगा। काम तो परसों ही हो गया होता मगर कम्बख्त भूतनाथ ने हम लोगों से चिढ़कर और दारोगा से मिल कर सब मेहनत बर्बाद कर दी और भैया राजा के काम में बाधक बन बैठा, खैर कोई चिंता नहीं, अबकी दफे (अपनी छाती ठोंक कर) मेघराज बिना कोई काम किए कदापि घर न आवेगा। कल सवेरे तुम भी तैयार होकर मेरे साथ चलो और देखो तो सही कि मैं क्या करता हूँ!

प्रभाकर सिंह : बेशक् मैं तुम्हारे साथ चलूँगा, भैया राजा बड़ी उत्कंठा के साथ हम लोगों का इंतजार करेंगे। भूतनाथ के इस तरह पर फिसल जाने का उन्हें बड़ा ही दु:ख है, इसके अतिरिक्त आशा है कि उनके दोस्त नन्दराम ने दारोगा के किसी आदमी को जरूर गिरफ्तार कर लिया होगा और स्वयं उसकी सूरत बन कर कोई काम करते होंगे।

दयाराम : आशा तो मुझे भी ऐसी ही है क्योंकि उनकी मदद पूरे तौर पर कर दी गई थी।

प्रभाकर सिंह : इसके अतिरिक्त अब तो आपको उस तिलिस्म के अन्दर घूमने की ताकत भी हो गई है जिसमें भैया राजा ने मेरी मदद की थी, अतएव आप वहाँ के कई स्थलों से घूमकर दारोगा के कैदियों को तलाश कर सकते हैं।

दयाराम : बेशक् तलाश कर सकता हूँ मगर दारोगा ऐसा उल्लू नहीं है जो अपने कैदियों को उस जगह में रखे जो तिलिस्म का बाहरी हिस्सा है और जहाँ हमारे-तुम्हारे ऐसे बहुत-से आदमी आ-जा सकते हैं।

उसने अपने कैदियों के लिए जरूर कोई खास जगह मुकर्रर की होगी और इसका सबूत इससे बढ़कर और क्या होगा कि मुझे ऐसे कैदी को भी उसने तिलिस्म में नहीं पहुँचाया और न निश्चिन्ती से कुछ दिन तक एक जगह रहने दिया, बराबर स्थान बदलता ही रहा, फिर भी जो कुछ हो मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अबकी बिना कोई काम निकाले कभी घर लौट कर न आऊँगा।

प्रभाकर सिंह : ईश्वर तुम्हारी मदद करे। इन्द्रदेव जी ने तुम्हें सब लायक बना दिया और तुम जो चाहे कर सकते हो। जिस समय तुम मेघराज की सूरत में सज कर और तन कर खड़े हो जाते हो उस समय तुम्हारे ऊपर ऐसा रोआब छा जाता है कि यकायक दुश्मन निगाह भर कर तुम्हारी तरफ देख नहीं सकता। उस दिन तुम्हें देख कर भूतनाथ कैसा चक्कर में आया!

दयाराम : नि:सन्देह मेरे चाचा (इन्द्रदेव) की मुझ पर बड़ी कृपा है और उनकी बदौलत आज मैं अपने दुश्मनों से अच्छी तरह बदला लेने लायक हो गया हूँ, परन्तु सब कुछ कर सकने पर भी कोई काम ऐसा न करूँगा जिसमें उनके बँधे हुए मार्ग में किसी तरह का काँटा पैदा हो।

हर तरह से अपने को और चाचाजी के प्रण को बचाता हुआ मैं तुम्हारा और भैया राजा का काम करूँगा। भैया राजा के कथन पर मुझे भी विश्वास होता है, अब जो मैं अपने कैद के जमाने को याद करता हुआ अपने साथी कैदियों की अवस्था सोचता हूँ तो निश्चय होता है कि मेरे साथ तुम्हारे माता-पिता भी अवश्य कम्बख्त दारोगा के यहाँ कैद थे।

प्रभाकर सिंह : (आश्चर्य और उत्कंठा के साथ) क्या तुमने अपने साथ और भी किसी कैदी को देखा था जिस पर कि आज इस तरह का शक तुम्हें होता है?

दयाराम : हाँ, बेशक् देखा था। अफसोस है कि मैं तुम्हारे माता-पिता को नहीं पहिचानता था और न ही वे मुझे पहिचान सके, नहीं तो मैं उनके विषय में बहुत कुछ तुमसे कहता।

प्रभाकर सिंह : तथापि उन कैदियों का हुलिया अथवा शिख-नख यदि कुछ बयान करोगे तो मैं उस पर गौर करूँगा।

दयाराम : मेरे साथ ही साथ दारोगा के यहाँ चार कैदी और थे जिसमें एक स्त्री और तीन मर्द थे, उन मर्दों में एक का चेहरा वृद्धावस्था होने पर भी बहुत ही सुन्दर और गंभीर तथा रोबीला था।

कैद की सख्तियाँ सहने पर भी उसकी हिम्मत ने उसका साथ नहीं छोड़ा था और जब कभी दारोगा का सामना होता तो वह उसे तुच्छ समझता था और उसकी धमकियों से उसका दिल नहीं टूटता था।

उम्र उस आदमी की लगभग पैंसठ वर्ष की होगी। रंग यद्यपि गोरा था मगर मुद्दत तक अँधेरे कैदखाने में बंद रहने के कारण पीला पड़ गया था। लंबा कद और बदन की हड्डियाँ मजबूत तथा मोटी मालूम पड़ती थी। बदन के लिहाज से सर उनका बहुत बड़ा था और बाल बारीक और घुँघराले थे।

यद्यपि कैद की अवस्था में हजामत न बनने के कारण उसके बाल बहुत बढ़ गये थे परन्तु उनमें ऐंठन इतना ज्यादा थी कि कभी कंधे से नीचे लटकते हुए दिखाई न पड़े। बातचीत के समय बनिस्बत ऊपर के निचले दाँत ज्यादा दिखाई देते थे और कुछ रुकता और हकलाता भी था।

दाहिनी कनपटी में एक जख्म का निशान था जिसके बारे में उसने कहा था कि किसी समय में नेजे की चोट लगी है। ‘हर हर’ शब्द का उच्चारण वह बहुत किया करता था और कभी-कभी यह भी कहता था कि ‘हाय मन्नो पर न-मालूम क्या गुजरी होगी’ ! कई दफे पूछने पर भी उसने अपना परिचय न दिया और न ही यह बताया कि मन्नो उसका कौन था।

यद्यपि हम कैदी लोग अलग रखे गये थे मगर एक दफे चार-पाँच महीने के लिए हम लोगों को एक साथ रहना पड़ा था इसीलिए उसके विषय में आज मैं इतना कह सका। अब बताओ कि उस कैदी के विषय में तुम क्या खयाल करते हो?

दयाराम की बातें सुनते-सुनते प्रभाकर सिंह का जी उमड़ आया और उनकी आँखें से आँसुओं की धारा बहने लगी। जब दयाराम की बात खतम हुई तब आखिरी जुमले के जवाब में प्रभाकर सिंह ने रूमाल से आँसू पोंछ कर कहा-

प्रभाकर सिंह : नि:सन्देह वे मेरे पिता ही थे। कनपटी का दाग और ‘मन्नो’ शब्द का उच्चारण किसी तरह का शक रहने नहीं देता।

उनका मन्नो नामी कम्बख्त बेटा मैं ही हूँ और मुझको वे हद से ज्यादा प्यार करते थे। हाय, क्या मैं उनका दर्शन पा सकता हूँ! मैं उन्हें मरा हुआ समझता था इसलिए निश्चिन्त था, बेफिक्र था, मगर अब इस समय मेरे दिल की क्या अवस्था हो रही है सो मेरे प्यारे भाई दयाराम, तुम खुद समझ सकते हो मैं क्या कहूँ।

दयाराम : (बेचैनी से) क्या तुम्हें विश्वास होता है कि वे ही तुम्हारे पिता होंगे?

प्रभाकर सिंह : इसमें किसी तरह का भी सन्देह मत समझो। अफसोस, इन्द्रदेव जी को ये बातें मालूम न हुईं! अगर हो जाती तो कदाचित् वे तुम्हारे साथ-ही-साथ उनको भी कैद से छुड़ा ही लाते।

दयाराम : बेशक् उन्हें ये बातें मालूम न होंगी मगर साथ ही इसके यह भी तो है कि इधर साल-भर से वे मुझसे अलग हो रहे हैं अर्थात् दारोगा ने उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाकर रख दिया है तथा और कैदी लोग भी वहाँ नहीं थे जहाँ मैं था!

प्रभाकर सिंह : बेशक् इन्द्रदेव जी को भी मेरी तरह विश्वास था कि उनका देहांत हो चुका है और भैया राजा की बातों पर भी मुझे पूरा विश्वास न था जो उनसे कुछ कहता। इस समय मुझसे और तुमसे जो कुछ बातें हुई हैं उन्हें जब इन्द्रदेव जी सुनेंगे तो उन्हें भी विश्वास हो जाएगा कि मेरे माता-पिता अभी तक जीते हैं और दारोगा की कैद में हैं।

दयाराम : बेशक् उन्हें भी विश्वास हो जाएगा और वे मदद करने के लिए तैयार हो जाएँगे। मेरा खयाल है कि भैया राजा को पहिले से इस बात की खबर नहीं थी, इन्हीं दिनों में उन्हें भी इस मामले की कुछ आहट लगी है।

प्रभाकर सिंह : मैं भी ऐसा ही समझता हूँ।

दयाराम : अच्छा तो अब रात-भर में हम लोगों को हर तरह से तैयार हो जाना चाहिए, प्रात:काल यहाँ से हम दोनों आदमी श्री गणेश जी का ध्यान करे विदा होंगे और चाचाजी से सब हाल कह कर…देखो-देखो, चाचाजी तो स्वयं यहाँ चले आ रहे हैं।, लक्षण अच्छे मालूम पड़ते हैं, हमारा काम जरूर सिद्ध होगा!

इन्द्रदेव को आते हुए देख सब कोई उठ खड़े हुए और इस्तकबाल के लिये उस तरफ बढ़े जिधर से वे आ रहे थे। पास पहुँचने पर सभों ने उन्हें दंड-प्रणाम किया और बातचीत करते हुए सब कोई धीरे-धीरे बँगले की तरफ रवाना हुए।

Leave a comment