Now you can use Indian chatbot Zia instead of ChatGPT
Now you can use Indian chatbot Zia instead of ChatGPT

Summary: ChatGPT को टक्कर देने आया Zoho का Zia

Zoho का देसी AI चैटबॉट Zia, ChatGPT और Gemini को टक्कर देने के लिए तैयार है। यह Zoho के इकोसिस्टम से जुड़कर बिज़नेस को सुरक्षित और स्मार्ट समाधान देता है।

Zoho Zia AI Chatbot: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया तेज़ी से बदल रही है। अब केवल अमेरिकी कंपनियाँ ही नहीं, बल्कि भारतीय कंपनियाँ भी इस दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में ज़ोहो (Zoho) ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Zia पेश किया है। Zoho पहले से ही एक प्रमुख भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स दुनियाभर की लाखों कंपनियाँ इस्तेमाल करती हैं। अब Zoho अपने AI चैटबॉट के ज़रिए सीधा मुकाबला ChatGPT और Google Gemini जैसे प्लेटफॉर्म से करने की तैयारी में है।

Zia क्या है?

Zoho Zia AI Chatbot
Zoho introduces new AI chatbot Zia

Zia एक AI चैटबॉट है जिसे Zoho ने खासतौर पर भारतीय यूज़र्स और बिज़नेस जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। Zia केवल सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि ईमेल ड्राफ्ट करने, डेटा एनालिसिस करने, रिपोर्ट बनाने, नोट्स तैयार करने और कस्टमर क्वेरी का हल देने जैसे काम भी करता है। ChatGPT की तरह ही Zia भी नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) पर आधारित है, लेकिन इसमें एक खासियत है कि यह Zoho के पूरे इकोसिस्टम से जुड़कर काम करता है। इस वजह से इसका आउटपुट सिर्फ जनरल नॉलेज तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यूज़र के बिज़नेस डेटा और नॉलेज बेस से जुड़कर और भी ज्यादा प्रैक्टिकल सुझाव देता है। जहाँ ChatGPT ओपन-डोमेन डेटा पर निर्भर करता है, वहीं Zia कंपनी के अपने कस्टम नॉलेज बेस का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि Zia से काम करते समय डेटा सिक्योरिटी काफी हद तक सुनिश्चित रहती है।

ChatGPT से मुकाबला कैसे करेगा Zia?

जब से ChatGPT लॉन्च हुआ है, तब से दुनिया भर में AI चैटबॉट की लोकप्रियता बढ़ गई है। भारत में भी लाखों लोग रोज़मर्रा के कामों में ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन Zoho का Zia चैटबॉट कुछ खास कारणों से ChatGPT को टक्कर दे सकता है:

भारतीय संदर्भ में तैयार– Zia को भारतीय भाषाओं और लोकल बिज़नेस जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है।

Zoho इकोसिस्टम के साथ इंटीग्रेशन– Zia पहले से ही Zoho CRM, Zoho Mail और अन्य टूल्स के साथ जुड़ा हुआ है। यानी, कंपनियाँ सीधे अपने रोज़मर्रा के कामों में इसे इस्तेमाल कर पाएंगी।

डेटा सिक्योरिटी– Zoho हमेशा से डेटा प्राइवेसी पर जोर देता रहा है। Zia भी इसी पॉलिसी के तहत यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने का वादा करता है।

किफायती विकल्प– ChatGPT और अन्य विदेशी AI टूल्स सब्सक्रिप्शन बेस पर काफी महंगे पड़ सकते हैं, जबकि Zoho का Zia भारतीय यूज़र्स को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हो सकता है।

Zia के फीचर्स

यह नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) पर काम करता है इसलिए हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं में बातचीत की सुविधा। ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग यानी बिज़नेस डेटा का विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार कर सकता है। साथ ही यह ग्राहकों की क्वेरी का तुरंत समाधान देता है और यूज़र की ज़रूरतों के हिसाब से बेहतर विकल्प भी सुझाता है।

Zoho का Zia चैटबॉट भारत में AI की दुनिया को एक नया आयाम दे सकता है। यह न सिर्फ ChatGPT जैसे ग्लोबल चैटबॉट्स को टक्कर देने की क्षमता रखता है, बल्कि भारतीय भाषाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...