Summary: एक्ट्रेस के साहस ने खोली फिल्म इंडस्ट्री में छुपे शोषण की परतें
बेंगलुरु की एक एक्ट्रेस ने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बी.आई. हेमंत कुमार पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के अनुसार, हेमंत ने अभिनेत्री को फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा कर अनुबंध किया, लेकिन बाद में शूटिंग के बहाने उससे आपत्तिजनक सीन करने का दबाव डाला।
कभी-कभी जो दुनिया स्क्रीन पर रंगीन, रोशनी से भरी और सपनों जैसी दिखती है, उसके पीछे की सच्चाई बेहद अंधेरी और डरावनी होती है। ऐसी ही एक सच्चाई हाल ही में सामने आई जब एक एक्ट्रेस ने एक्टर। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बी. आई. हेमंत कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। इसका नतीजा यह निकला कि हेमंत कुमार को बेंगलुरू की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
साल 2022 में यह एक्ट्रेस (नाम और पहचान छिपा हुआ) एक फिल्म में मुख्य रोल के प्रपोजल को लेकर उत्साहित थी। फिल्म का नाम था ‘3’ और निर्माता थे हेमंत कुमार। दोनों के बीच एक कान्ट्रैक्ट हुआ, जिसमें एक्ट्रेस को 2 लाख रुपये की फीस दी जानी थी, जिसमें से 60,000 रुपये एडवांस में दिए गए। शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग टलती गई, चीजें बदलने लगीं। एक्ट्रेस के अनुसार, हेमंत ने उस पर अश्लील सीन करने और भड़काऊ कपड़े पहनने की मांग की। जब उसने इनकार किया, तो उस पर दबाव बनाया गया और डराने-धमकाने की कोशिशें भी की गईं।
जब बहाना बना धमकी
फिल्म चेम्बर के बीच बचाव के बाद एक्ट्रेस ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की, लेकिन उत्पीड़न यहां भी नहीं रुका। साल 2023 में मुंबई में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, एक्ट्रेस का आरोप है कि हेमंत ने उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाया और नशे की हालत में उसका वीडियो बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौरान हेमंत ने उसका यौन शोषण किया। बाद में उसी वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया गया। जब उसने इसका विरोध किया, तो स्थिति और गंभीर हो गई। आरोप है कि हेमंत ने गुंडे भेजकर उसका पीछा करवाया और यहां तक कि उसकी और उसकी मां की जान लेने की धमकी भी दी।
सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियोज
यहां मामला सिर्फ यौन शोषण या धोखाधड़ी तक सीमित नहीं रहा। हेमंत ने कथित रूप से फिल्म के एडिटेड और अनसेंसर्ड वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए। एक्ट्रेस की निजी जानकारी को भी सार्वजनिक कर दिया गया और उसकी इमेज भी खराब करने की कोशिश की गई। जब एक्ट्रेस ने कोर्ट का रुख किया, तो बेंगलुरु सिविल कोर्ट ने हेमंत को किसी भी प्रकार का वीडियो अपलोड करने से रोका। लेकिन कोर्ट के आदेश को भी अनदेखा करते हुए उन्होंने वीडियो अपलोड करना जारी रखा।
राजाजीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हेमंत कुमार को
अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि हेमंत ने उन को एक चेक दिया था, जिसे बाद में बैंक ने बाउंस कर दिया। इन सभी आरोपों के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में जो सबसे जरूरी बात है, वह है पीड़िता का सामने आकर आवाज उठाना। आज भी जब कई महिलाएं डर के साए में चुप रह जाती हैं, तो यह एक्ट्रेस न सिर्फ सामने आई बल्कि उसने कानूनी लड़ाई भी लड़ी। राजाजीनगर पुलिस ने हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
