इन हैक्स से होली रंग में रंगे कपड़े को फेंकने की नहीं आएगी नौबत: Hacks to Remove Holi Colors
Hacks to Remove Holi Colors

Hacks to Remove Holi Colors : होली के दिनों में कपड़ों पर रंग लगने का डर बहुत लोगों को रहता है। खासतौर पर होली के दिन तो ज्यादातर लोग पुराने कपड़ों को पहनकर ही घर से निकलना पसंद करते हैं। ताकि कहीं से रंग लग भी गया तो कपड़ों को फेंकने में ज्यादा अफसोस न होगा। ऐसे ही कुछ होली हैक्स हैं जिनकी वजह से कपड़े फेंकने की नौबत नहीं आएगी और आप भी कहेंगे दाग अच्छे हैं।

Also read: Holi Party: बच्चों के लिए होली पार्टी रख रही हैं, तो काम आएंगी ये टिप्स

वाइट विनेगर से हटाएं कलर के दाग

विनेगर एक माइल्ड एसिड है, जो नेचुरल स्टेन रिमूवर के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल आप होली में कपड़ों पर लगे रंगों के दाग को हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

क्या करें: इसके लिए आपको बस कपड़े को 1 कप वाइट विनेगर और ठंडे पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से घिसकर साफ करके अच्छी तरह से धो लें।

ऑक्सीजन ब्लीच से कपड़ों को बनाए बेदाग

ऑक्सीजन ब्लीच भी कपड़ों से रंग के दाग को हटाने का काम करता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय दस्ताने और काले चश्मे का उपयोग करना न भूलें। साथ ही इसे स्किन के टच में न आने दें।

क्या करें: कपड़ों से दाग हटाने के लिए एक छोटे कप गर्म पानी में ब्लीच को घोलें, फिर एक बाल्टी ठंडे पानी में डालें। कपड़े को 15-30 मिनट के लिए भिगोए, फिर धो लें।

टूथपेस्ट से साफ करें कपड़े पर लगे रंग

Clean the colors on clothes with toothpaste
Clean the colors on clothes with toothpaste

टूथपेस्ट केवल दांतों में चमक ही नहीं ,बल्कि कपड़ों को भी चमकाने का काम करता है। ऐसे में यदि आप अपने ड्रेस पर लगे रंग के दाग से परेशान हैं, तो इसका ये ट्रिक आजमा सकते हैं।

क्या करें: टूथपेस्ट को दाग लगे जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। अब इसे टूथब्रश से आराम से घिस लें। अब इसे सर्फ में अच्छे से धो लें।

नींबू से करें रंग के दाग को अलविदा

जब किसी भी तरह के दाग और रंगों को हटाने की बात आती है तो नींबू का रस नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है।

क्या करें: नींबू को बीच से काट लें। अब इसे दाग लगे जगह पर घिसें। कुछ देर ऐसा करने से रंग हटाने लगेगा। फिर इसे अच्छे से धो लें।

बेकिंग सोडा से खिल उठेंगे कपड़े

Baking Soda
Baking Soda

बेकिंग सोडा दाग-धब्बों को जड़ से हटाने में बहुत कारगर होते हैं। यह आसानी से हर घर में मिल भी जाते हैं। जिससे एक्सट्रा खर्च भी नहीं होता है। यदि आप कपड़ों से रंगों को हटाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या करें: बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को रंग लगे जगह पर 30 मिनट के लिए लगा दें। इसके बाद कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें।