Holi Party: कौन होगा आपका गेस्ट
कोशिश कीजिए कि आप पार्टी में उन्हीं बच्चों के ग्रुप को इंवाइट करें जो आपस में कंफर्टेबल हों ताकी वो शर्मा कर कोई कोना पकड़ने की जगह सबसे हंसे, बोले औऱ एंजॉय करें।

कैसा रखें फूड आइटम-
होली पार्टी बच्चों को उनके कल्चर से रुबरू करवाने के लिए एक बहुत अच्छा मौका हो सकता है। उन्हें वहीं परोसे जो होली की पहचान है, जैसे मालपुए, दही भल्ले, लड्डू आदि। इन सबके बाद आप उनको उनके मनपसंद पास्ता या सब्जियों से भरा पिज्ज़ा खिला सकती हैं।

ऑर्गेनिक रंग या फूलों से खिलवाइए होली–
बच्चों के लिए रंग ले रही हैं तो खासतौर से ऑर्गेनिक या नेचुरल रंग लाएं ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे और वो शुरू से ही सेफ होली खेलना सीखें। रंगों की जगह और रंग बिरंगे फूल जैसे गंदा, गुलाब, रजनीगंधा जैसे फूलों से भी उन्हें होली खिलवा सकती हैं।

रंग की जगह पानी यूज़ करें
गीले रंगों से होली खेलना पसंद करने वालों बच्चों को पानी वाले गेम्स के लिए एंकरेज करें जैसे पूल पैडल।
ऐसी हो पिचकारी-
बच्चों के लिए ऐसी पिचकारी खरीदें जो हल्की हो और जिसमें बार-बार पानी भरा जा सके।

शांति भरी होली चाहिए तो करवाएं DIY
अगर आप बच्चों को बुलाना चाहते हैं, लेकिन हुड़दंग आपको पसंद नहीं है तो बच्चों से करवाइए क्रीएटिव काम। आप उनसे टी शर्ट या टोट बैग में सब्जियों, पत्तों और फूलों से डिज़ाइन करवा सकती हैं और इसे ही उनका रिटर्न गिफ्ट ही बना सकती हैं।
