Holi Party
Holi Party for Kid

Holi Party: कौन होगा आपका गेस्ट

कोशिश कीजिए कि आप पार्टी में उन्हीं बच्चों के ग्रुप को इंवाइट करें जो आपस में कंफर्टेबल हों ताकी वो शर्मा कर कोई कोना पकड़ने की जगह सबसे हंसे, बोले औऱ एंजॉय करें।

Holi Party
Invite the same group of children to the party who are comfortable

कैसा रखें फूड आइटम-

होली पार्टी बच्चों को उनके कल्चर से रुबरू करवाने के लिए एक बहुत अच्छा मौका हो सकता है। उन्हें वहीं परोसे जो होली की पहचान है, जैसे मालपुए, दही भल्ले, लड्डू आदि। इन सबके बाद आप उनको उनके मनपसंद पास्ता या सब्जियों से भरा पिज्ज़ा खिला सकती हैं। 

Holi Party
Food Item

ऑर्गेनिक रंग या फूलों से खिलवाइए होली–

बच्चों के लिए रंग ले रही हैं तो खासतौर से ऑर्गेनिक या नेचुरल रंग लाएं ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे और वो शुरू से ही सेफ होली खेलना सीखें। रंगों की जगह और रंग बिरंगे फूल जैसे गंदा, गुलाब, रजनीगंधा जैसे फूलों से भी उन्हें होली खिलवा सकती हैं। 

Holi Party
Use Organic Color

रंग की जगह पानी यूज़ करें

गीले रंगों से होली खेलना पसंद करने वालों बच्चों को पानी वाले गेम्स के लिए एंकरेज करें जैसे पूल पैडल।

ऐसी हो पिचकारी-

बच्चों के लिए ऐसी पिचकारी खरीदें जो हल्की हो और जिसमें बार-बार पानी भरा जा सके। 

Holi Party
Light Weight Water Gun

शांति भरी होली चाहिए तो करवाएं DIY

अगर आप बच्चों को बुलाना चाहते हैं, लेकिन हुड़दंग आपको पसंद नहीं है तो बच्चों से करवाइए क्रीएटिव काम। आप उनसे टी शर्ट या टोट बैग में सब्जियों, पत्तों और फूलों से डिज़ाइन करवा सकती हैं और इसे ही उनका रिटर्न गिफ्ट ही बना सकती हैं।