Amazon Fresh: सर्दियां शुरू हो गई हैं और शुरू हो गया है खाने-पीने का दौर। अब जिन्हें स्वाद का चस्का है वे लोग इन दिनों नई-नई रेसिपीज ट्राई करते हैं और इसके लिए आपको चाहिए विभिन्न सामग्री जो पहले केवल मंडी और किराने की दुकानों में ही मिलती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अमेजॉन फ्रेश खास आपके लिए लाया है खेत-खलियान से चुनी हुई हरी और ताजी सब्जियां। इनका स्वाद पकाने के बाद भी बरकरार रहता है और दाम वही जिसमें आप खरीद कर लाती हैं। फिर इंतजार किस बात का है, अमेजॉन फ्रेश पर जायें और ठंड में बाहर बाजार जाने कि झंझट से बचें। बस एक क्लिक से घर बैठे पायें भोजन से संबंधित कोई भी सामग्री।
Read Also: एमेजॉन पर मिल रहे हैं वाईफाई राउटर, भारी छूट के साथ: Wifi Router
सर्दियों का स्वागत मीठे से

सर्दियां आती हैं तो खूब मीठा खाने का मन करता है, दरअसल सर्दियों में कम तापमान के कारण हमें शरीर को गर्म रखने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इस ऊर्जा की पूर्ति के लिए हमारा मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है जिसके कारण अधिक भूख लगती है और शुगर क्रेविंग होती है। अगर आपको भी सर्दियों में खूब मीठा खाने का मन करता है तो तुरंत अमेजॉन फ्रेश में जाएं और गज़क, तिल पट्टी, चिक्की, गुड़ की पट्टी, बेसन के लड्डू, रबड़ी, गुलाब जामुन, घी वाले गोंद के लड्डू और रसगुल्ले मंगा सकती हैं। इतना ही नहीं यहां से आप केक और चॉकलेट भी ऑर्डर सकती हैं और वो भी अपने मनपसंद ब्रांड्स की, तो अब सर्दियों में धूप में बैठकर गज़क और चिक्की खाएं और खूब सारा विटामिन डी लें।
इम्युनिटी बढ़ाएं

सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महंगे-महंगे सप्लीमेंट्स लेना छोड़ दें और घर पर बनायें ताजी सब्जियों का सूप। इसके लिए आपको कड़कड़ाती ठंड में बाहर जाकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं, बस अमेजॉन फ्रेश में एक क्लिक पर अपनी मनपसंद सब्जी ऑर्डर कर दें। सबसे बड़ी बात कि आपको फल और सब्जियों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करना होगा, आपके बजट के अन्दर सब्जियां आपके पास पहुँच जाएँगी, आपके सुविधाजनक डिलीवरी स्लॉट के अनुसार।
सेहत वाला ड्रिंक

आप सोचेंगे कि सेहत वाला ड्रिंक क्या है, यह वही ड्रिंक है जिसका मजा आप केवल सर्दियों में ही उठा सकते हैं जैसे कि हल्दी वाला दूध। आपको याद होगा कि कोरोना के समय हम सभी को इस दूध ने किस तरह बचाकर रखा था। दूध के अलावा एक और चीज है जो हमें सर्दी-जुकाम से बचाकर रखता है और वो है काढ़ा। अगर आप चाय के शौकीन हैं तो इस मौसम में अदरक और तुलसी वाली चाय आपको ठंड से राहत देगी। अगर देसी कावा पीना पसंद करते हैं तो अमेजॉन फ्रेश इसकी सामग्री भी उपलब्ध है। तो अब सोचना कैसा – अमेजॉन फ्रेश से उत्तम गुणों वाली कच्ची हल्दी और अदरक ऑर्डर करें और रोज रात को सोने से पहले ‘गोल्डन मिल्क’ का मजा लें और साथ में खांसी-जुकाम से बचने के लिए पियें काढ़ा।
जी भर कर खाएं मिलेट्स

सर्दियों में मिलेट्स यानी मोटा अनाज नहीं खाया तो सर्दियों का क्या आनंद लिया! सर्दियों की खासियत ही है सरसों दा साग और मक्के दी रोटी! अमेजॉन फ्रेश से खरीदने पर आपको 20 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा और अगर आप पहली बार अमेजॉन से कुछ खरीद रहे हैं तो आपको मिलेगा 400 रुपये तक का कैश बैक। दिलचस्प बात है कि हर एक चीज आपको यहां ताजी और उत्तम गुणों वाली मिलेगी। यहां तक कि आपके घर के पास वाली किराने की दुकान से भी कहीं बेहतरीन गुणवत्ता वाले मिलेट्स आपको यहां मिलेंगे। बाजरा, मकई, जौ, जई, रागी, दाल, दलहन, अनाज, पोहा, दलिया, मसाले, आटा, सोया, चावल, साबुत अनाज इत्यादि बजट के अन्दर उपलब्ध हैं। यहाँ से खरीदी गई दाल में न तो कोई पाउडर मिला होगा और न ये गलने में समय लेगी। इनमें न तो कोई कंकड़-पत्थर आपको मिलेगा और न ही इनमें कोई आर्टिफिशियल कलर किया गया होगा।
घर का राशन

अक्सर घर की गृहलक्ष्मियों को अपने किराने वाले भैया पर ही भरोसा होता है लेकिन एक बार आप अमेजॉन फ्रेश से घर का राशन मंगवाने लगेंगी तो फिर कहीं और से खरीदारी करने का मन नहीं करेगा। ऐसे क्यों? भई ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपकी दादी- नानी के जमाने से चले आ रहे मसाले यहां मिलेंगे वो भी बेस्ट डील के साथ। चाहे वो हींग हो या गर्म मसाला उसमें वही चक्की वाली खुशबू और ताजगी होगी जो वहां आपको महसूस होती है।
