Wifi Router: आज का समय इंटरनेट का समय है। आज कल इंटरनेट की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लगभग हर घर में 4 या उससे ज्यादा लोग इंटरनेट चलाने वाले है, लेकिन उसके बाद भी लोग अलग-अलग फोन में अलग अलग रिचार्ज करवा रहे है। इसी कारण से एक परिवार लगभग एक महीने में हजारों रूपये का रिचार्ज हो जाता है। पर अगर आप स्मार्ट कनेक्शन या wi-fi राउटर को अपने घर पर लगवाते है, तो आपके लिए काफी सस्ता पड़ सकता है।
अमेजॉन सेल में पांच बहुत ही अच्छे राउटर्स मौजूद है, जो टॉप क्वॉलिटी के ब्रांड है। इनका उपयोग करके आप सुबह से श्याम तक भी इंटरनेट इस्तेमाल करते हो, तो भी आपको इंटरनेट कभी खत्म नहीं होगा। ये हाई स्पीड वाले वायरलेस वाई फाई राउटर से एक साथ बहुत सारे डिवाइस कनेक्ट हो सकते है। ऐसे ही काफ़ी सारे प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीदने के लिए अमेजॉन डील्स को जरूर देखे।
बेस्ट राउटर्स कलेक्शन फॉर यू
इन अमेजॉन सेल 2023 में मिल रहे वाई-फाई राऊटर की रेंज भी काफी ज्यादा है, जिससे आपको अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है। इस अमेज़न ऑफर्स वाली लिस्ट में आपको ब्रांडेड और बेस्ट राऊटर दिए जा रहे हैं, वो भी काफी सस्ते दामों के साथ।
टीपी-लिंक वायरलेस वाई फाई राउटर
इस अमेज़न सेल में वाईफाई राउटर में चार बाहरी एंटीना और एक अंदर एंटीना लगे हैं जिसकी मदद से स्टेबल वायरलेस कनेक्शन और अच्छा कवरेज मिलता हैं। यह एक समय पर 2 डिवाइस को एक साथ कम्यूनिकेट कर सकता है, जिसमें 2X स्पीड मिलती है। इंटरनेट को यूज करने के लिए कुछ डिवाइस को अलाउ करने या ब्लॉक करने के लिए आप वाइट-लिस्ट या ब्लॉक लिस्ट भी बना सकते हैं। टीपी-लिंक वायरलेस वाई फाई राउटर की कीमत अमेजॉन सेल पर 2999 है।
टेंडा वायरलेस वाईफाई राउटर्स
अमेजॉन सेल में यह वाई-फाई राऊटर ब्लैक कलर में मिल रहा है। अमेजॉन सेल 2023 के इस ड्यूल बैंड वाले राऊटर को लोगों ने भी काफी पसंद किया है। इस राऊटर में आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसमें हाई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल भी मिलता है, जिससे यह वायरलेस वाई फाई राउटर्स इस्तेमाल करने में भी काफी अच्छा और सुरक्षित रहता है। इस राऊटर को आप एक एप्लीकेशन के द्वारा भी कंट्रोल कर सकते हैं। टेंडा वायरलेस वाईफाई राउटर्स की कीमत अमेजॉन सेल पर 2498 है।
शियाओमी वायरलेस वाई फाई राउटर्स
अमेजॉन सेल टुडे पर यह वाई-फाई राऊटर स्मार्ट और बेहतरीन फीचर के साथ उपल्ब्ध है। इस राऊटर में 4 हाई परफॉर्मेन्स वाले एंटीना मौजूद है, जो ड्यूरेबल और मजबूत कनेक्टिविटी देते है। इस राऊटर में आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकती है। इस राऊटर में आपको 300 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकता है। इसमें वाई-फाई बूस्ट और कई अन्य कुछ सुरक्षित फीचर भी दिए गए हैं। शियाओमी वायरलेस वाई फाई राउटर्स की कीमत अमेजॉन सेल पर 999 है।
डी-लिंक वायरलेस वाइ फाई राउटर्स
यह एआई डबल बैंड स्मार्ट वाई फाई राऊटर है, जिसमें 4 गीगाबिट के पोर्ट्स हैं। यह अमेजॉन ऑफर्स वाला राऊटर चार बाहरी एंटीना के साथ अमेजॉन पर उपलब्ध है। इस राऊटर में वॉइस कंट्रोल और पैरेंटल कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। इस वाई-फाई राऊटर से आपको 1500 एमबीपीएस तक की अच्छी डाउनलोडिंग स्पीड भी मिल रही है। डी-लिंक वायरलेस वाइ फाई राउटर्स की कीमत अमेजॉन सेल पर 2799 है।
टी पी लिंक आर्चर वायरलेस वाईफाई राउटर्स
यह वाईफाई अमेजॉन सेल 2023 में मिल रहे हैं। इस वाईफाई राऊटर में 4 बाहरी की ओर एंटीना और एक इंटरनल एंटीना मौजूद है, जिसकी मदद से बेहतरीन वायरलेस कनेक्शन और अच्छी कवरेज देता हैं।
यह भी देखें-पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए खाएं ये चीजें: Food For Period Pain
यह राऊटर एक समय पर 2 डिवाइस के साथ कनैक्ट कर सकता है क्योंकि इसमें 2X एफिशिएंसी मिलती है। इसकी हेल्प से आप इंटरनेट एक्सेस करने के लिए कुछ डिवाइस को अलाउ करने या ब्लॉक करने के लिए वाइट-लिस्ट या ब्लॉक लिस्ट बना सकते हैं। टी पी लिंक आर्चर वायरलेस वाईफाई राउटर्स की कीमत अमेजॉन सेल पर 2599 है।
