उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉयल डालने से हो सकते हैं घर के इतने सारे काम: Aluminum Foil Hacks
Aluminum Foil Hacks

उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉयल डालने से हो सकते हैं घर के इतने सारे काम : Aluminum in boiling water

एल्युमिनियम एक छोटा सा केमिकल रिएक्शन होता है जिसके जरिए चांदी का सामान और घर के बर्तन पूरी तरह से चमक जाते हैं।

Aluminum Foil Hacks: एल्युमिनियम फॉयल जिसका घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। टिफिन पैक करना हो या फिर खाना गर्म करना हो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है। किचन के साथ-साथ बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट में भी एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ वाईफाई का सिग्नल बढ़ाना हो या फिर घर के गार्डन के कीड़े भगाने हो सभी चीजों में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप अपने घर के कुछ बर्तन और चांदी के आइटम की सफाई करने के लिए भी कर सकते हैं। शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी लेकिन एल्युमिनियम एक छोटा सा केमिकल रिएक्शन होता है, जिसके जरिए चांदी का सामान और घर के बर्तन पूरी तरह से चमक जाते हैं। इसके लिए आपको बताते हैं छोटी-छोटी और आसान सी टिप्स।

Also read : सर्दियों में कंबल को इन आसान तरीकों से करें साफ

एल्युमिनियम फॉयल के जरिये करें चांदी की सफाई

Aluminum Foil Hacks
silver cleaning with aluminum foil

अगर आपको चांदी के बर्तन चांदी के गहने पायल झुमके इन सभी का बहुत ही ज्यादा शौक है लेकिन आप उन्हें साफ नहीं कर सकते हैं या इनका साफ करने में समस्या आती है या फिर यह समझ में नहीं आता है कि इस पर जमे हुए काले धब्बे किस तरह से साफ किया जाए तो हम लिए बहुत ही आसान सा तरीका लेकर आए हैं। बिना ग्रीस के इन सभी चीजों की सफाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो एल्युमिनियम फॉयल के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें गेंद की शेप देनी है।
  • इसके बाद इन टुकड़ों को उबलते हुए पानी में डाल दे।
  • अब इस पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी डाल दे।
  • जब आपको इस पानी में बुलबुले दिखाई दे तो इसमें चांदी के आइटम डाल दें।
  • अब आप इसमें चांदी के बर्तन पायल झुमके बिछिया इन सभी चीजों को डाल सकते हैं।
  • लगभग 5 मिनट के बाद इन सब चीजों को बाहर निकलना है और फिर साफ कपड़े से साफ कर दें।
  • अब आप देखेंगे की चांदी के सभी आइटम आसानी से साफ हो जाते हैं।

जब बेकिंग सोडा पानी और एल्युमिनियम इन सभी को एक साथ में लाया जाता है तो पानी में सल्फर एटम्स निकलने लगते हैं। यह रिएक्शन चांदी के ऊपर की टर्निश को पूरी तरह से साफ कर देता है और सारी गंदगी एल्युमिनियम फॉयल पर चिपक जाती है। ऐसे में आपकी गंदी चांदी की चीज पूरी तरह से और आसानी से साफ हो जाती है।

एल्युमिनियम फॉयल की मदद से करें प्रेस

ironing with aluminum foil
ironing with aluminum foil

एल्युमिनियम फॉयल गरमा गरम खाने को काफी समय तक गर्म रखती है इसीलिए प्रेस करते हुए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह हाई टेंपरेचर को मैनेज करने के लिए ही बनाई जाती है।

नहीं आपको एल्युमिनियम फॉयल प्रेस के ऊपर नहीं चिपकानी है इससे प्रेस खराब हो जाती है और कपड़ा भी नहीं चिपकाना है। आपको करना यह है कि एल्युमिनियम फॉयल को कपड़े के नीचे रखना है और ऊपर से प्रेस करना होता है। ऐसे में देखेंगे कि कपड़ा ऊपर और नीचे दोनों तरफ से एक ही बार में प्रेस हो जाता है और आपको बार-बार इसे पलटने की जरूरत नहीं पड़ती है, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि एल्युमिनियम फॉयल हमेशा रिंकल फ्री होना चाहिए। अगर उसमें रिंकल होंगे तो कपड़ों पर भी रिंकल पड़ जाते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल से बना सकते हैं वाई-फाई का सिग्नल

make wifi signal with aluminum foil
make wifi signal with aluminum foil

घर में राउटर का प्लेसमेंट सही नही हो या फिर सिग्नल सही नहीं आ रहे हो तो इसका मतलब यही होगा कि राउटर के सिग्नल किसी और जगह पर जा रहे हैं। ऐसे में आपको राउटर का प्लेसमेंट सही करना है तो आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए केवल आपको यह करना होता है कि दो लकड़ियों की मदद से एल्युमिनियम फॉयल को आर्क शेप में मोड़कर राउटर के पास सेट कर देना है। आर्क शेप उसी तरफ होना चाहिए जिस तरह सिग्नल ज्यादा चाहिए हो। एल्युमिनियम फॉयल इस तरह से लगने पर सिग्नल को ज्यादा स्ट्रांग कर देता है और आर्क की दिशा में ही भेज देता है। ऐसे में इंटरनेट कनेक्शन सही तरीके से चलने लगता है।

इस तरह के बहुत सारे टिप्स और हैक्स होते हैं जो एल्युमिनियम फॉयल की मदद से पूरे किया जा सकते हैं। यह ध्यान रखें कि एल्युमिनियम फॉयल की मदद से इलेक्ट्रिसिटी भी ट्रांसफर हो सकती है इसीलिए इसे ऐसी जगह पर ना ले जाए जहां पर आपको खतरा हो।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...