मिक्सी के जार की धार होगी मिनटों में तेज, आजमाएं ये आसान हैक्स: How To Sharpen Blades Of Blender
How to sharpen the mixer blades mixer ke jar ki dhar kaise tez kare

Overview: मिक्सी के जार की धार कैसे तेज करें?

How do you sharpen blades: किचन में खाना बनाने के लिए कई तरह के इलैक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह से मसाला तैयार करने के लिए भी किचन में बार-बार मिक्सी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप मिक्सी में बहुत ही ज्यादा हार्ड मसालों को बार-बार पीसते हैं, तो इससे ब्लेड्स की धार कम होने लगती है।

How do you sharpen blades: किचन में खाना बनाने के लिए कई तरह के इलैक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह से मसाला तैयार करने के लिए भी किचन में बार-बार मिक्सी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप मिक्सी में बहुत ही ज्यादा हार्ड मसालों को बार-बार पीसते हैं, तो इससे ब्लेड्स की धार कम होने लगती है।

ऐसे में कम धार वाले ब्लेड्स से मसाला पीसा जाए, तो उसमें ठीक से कुछ भी पीस नहीं पाता। ऐसे में आप घर पर खुद ही ब्लेड्स के धार को तेज कर सकते हैं। आइए जानें मिक्सी के जार की धार कैसे तेज करें?

Also read: शादी के दिन दिखना है हुस्न-ए-मल्लिका, तो आज ही से शुरु कर दें ये प्री वेडिंग ब्यूटी ट्रीटमेंट, लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा: Pre-Wedding Beauty Treatments

अंडे के छिलके बढ़ाएंगे धार

मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इंंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अंडे के छिलकों से ब्लेड्स की धार तेज करने का तरीका बताया है। आप भी इस आसान हैक से ब्लेड की धार तेज कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अंडे के छिलकों को फ्रिजर में जमा लें। इसके बाद इसे एक पेपर पर रखकर इसका पूरा पानी सुखा लें।
स्टेप 2: अब 1 मुट्ठी अंडे के छिलकों को मिक्सी के जार में डालें और फिर उसे ऑन कर दें।
स्टेप 3: अब जार में पानी भी डाल लें और इसे तब तक चलाते रहें, जब तक अंडे के छिलकों का चूरा ना बन जाए।
स्टेप 4: कुछ ही देर में आपके जार की धार तेज हो जाएगी। इसे आप हर 15 दिन में ट्राई कर सकते हैं।

नमक से बढ़ेगी धार

Sharpen Blades Of Blender-Salt will increase the sharpness
Salt will increase the sharpness

अगर आपकी मिक्सी में अब मसाले सही से नहीं पिस रहे हैं, तो आप नमक से भी ब्लेड्स की धार को तेज कर सकते हैं। इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा।

स्टेप 1: इसके लिए बिल्कुल ड्राई नमक का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके पास नमक के क्रिस्टल हैं, तो इससे आपका काम और भी आसान हो जाएगा।
स्टेप 2: जार में नमक के क्रिस्टल डालें और स्विच ऑन कर दें। 5 से 10 मिनट ग्राइंडर चलाने के बाद स्विच ऑफ कर दें।
स्टेप 3: इस तरीके से आपके जार की धार तेज हो जाएगी। अब इसे धोकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

एल्युमीनियम फॉयल से तेज होगी धार

The edge will be sharper with aluminum foil
ironing with aluminum foil

एल्युमीनियम फॉयल की मदद से भी मिक्सी के जार की धार को काफी तेज किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।

स्टेप 1: इसके लिए आपको एल्युमीनियम फॉयल के छोटे-छोटे टुकड़े करने होंगे।
स्टेप 2: एल्युमीनियम फॉयल के इन टुकड़ों को मिक्सी के जार में डालकर 5-7 बार घुमा लें।
स्टेप 3: हर 10 दिन में ऐसा करने से जार की धार काफी तेज हो जाएगी।

सैंड पेपर से तेज करें धार

Sharpen the edge with sand paper
Jammed Mixer Jar

सैंड पेपर की मदद से भी आप मिक्सी के जार से लेकर चाकू तक की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए मिक्सी के जार को खोलकर उसमें से ब्लेड को निकाल लें। अब ब्लेड पर सैंड पेपर को रगड़ें। इससे ब्लेड्स की धार तेज हो जाएगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...