Makeup for Bride: आपकी शादी होने वाली है और आप अपने लिए मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने की तैयारी में हैं तो अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से बेहतर है कि आप अपने लिए एक ब्राइडल मेकअप किट खरीद लें जो न सिर्फ शादी के समय बल्कि बाद में भी आपके काम आने वाली है।
हुडा प्रोफेशनल एचडी वाटरप्रूफ मेकअप किट

इस वाटरप्रूफ एचडी मेकअप किट में 14 प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं, जो बड़े काम के हैं। इस किट में चार 4 लिक्विड मैट मिनी लिपस्टिक के साथ फेस पाउडर, स्किन बेस, एसपीएफ युक्त फाउंडेशन, आई शैडो पैलेट, काजल, मस्कारा, कॉन्टूर स्टिक, मैट फिक्सर, ब्यूटी ब्लेन्डर हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स स्मज प्रूफ और डीप स्ट्रोक के साथ आते हैं जो बेहद खूबसूरत लुक देते हैं। इस ब्यूटी ब्लेन्डर को धोकर बार-बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके स्किन बेस को हर स्किन टोन के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्राइडल मेकअप किट की कीटम 3,199 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह करीब 1,499 रुपये में मिल रहा है।
लक्मे ब्राइडल किट

लक्मे की इस ब्राइडल किट में आपको कुल 5 प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं, जिसमें सीसी क्रीम, आईकॉनिक ब्लैक काजल, आईकॉनिक ब्लैक आईलाइनर, परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन और रेडियंस फेस कंपैक्ट पाउडर शामिल है। यह सभी प्रोडक्ट क्रूएलिटी फ्री हैं और चेहरे पर लगने के बाद सीमलेस लुक देते हैं। इन प्रोडक्ट्स को आप हर तरह की स्किन टोन के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। इस ब्राइडल किट की कीमत 1,385 रुपये है लेकिन ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद यह आपको करीब 1,145 रुपये में मिल जाएगा।
Read Also: बोल्ड मेकअप के लिए शानदार विंटर मेकअप किट: Winter Makeup Kit
जस्ट हर्ब्स मेकअप किट

प्राकृतिक चीजों से बने ये मेकअप प्रोडक्ट्स उपहार में देने के हिसाब से भी बेहतरीन हैं। इस मेकअप किट में काजल, 3-इन-1 प्राइमर, लिक्विड लिपस्टिक, सीरम फाउंडेशन, टोनर और लिप और चीक टिंट है। ये ग्लॉसी फिनिश वाले हैं, जिनका कवरेज फुल रहेगा। हर तरह की स्किन टाइप को सूट करने वाला यह मेकअप किट त्वचा को पोषण भी प्रदान करती है। इसकी कीमत 1,199 रुपये है लेकिन ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद इसे करीब 759 रुपये में लिया जा सकता है।
शुगर कॉस्मेटिक वेडिंग मेकअप किट

इस वेडिंग मेकअप किट में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना के 5 पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जिसमें फुल-फुल कवरेज मिनी फाउंडेशन स्टिक है जो पूरे दिन चेहरे पर आसानी से लगा रहता है। इसके अलावा इसमें एक आईशैडो पलेट है, जिसमें मैक्स शिमर और मैटेलिक शेड्स दिए गए हैं। इसमें फेस पलेट भी है जिसमें सुपर पिगमेंटेड ब्रोंजर, ब्लश और हाईलाइटर है। डबल मत आईलाइनर आंखों को खूबसूरत लुक देता है तोमिनी मस्कारा आंखों के जादू को बढ़ाता है। इस वेडिंग मेकअप किट में एक अंतिम प्रोडक्ट ट्रांसफर प्रूफ लिपस्टिक है, जिसमें से आप अपनी पसंद का शेड चुन सकती हैं। इस वेडिंग मेकअप किट की कीमत 4,295 रुपये है लेकिन ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद आप इसे करीब 3,495 रुपये में ले सकती हैं।
ब्लू हेवन मेकअप किट

ब्लू हेवन का यह ब्राइडल मेकअप किट 8 मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ उपलब्ध है, जिसमें लिप कलर, काजल, मस्कारा, प्राइमर बीबी क्रीम, सिंदूर, कन्सीलर, आई लाइनर और कम्पैक्ट पाउडर शामिल है। यह एक शानदार मेकअप कॉम्बो है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी शादी वाले दिन बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स एक खूबसूरत मेकअप बॉक्स में आते हैं, ताकि आपको अलग-अलग इन्हें रखने की दिक्कत न हो। इस ब्राइडल मेकअप किट की कीमत 1,090 रुपये है लेकिन ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद यह आपको करीब 883 रुपये में मिल रहा है।
मेबेलिन वेडिंग मेकअप किट

मेबेलिन का यह इंस्टा वेडिंग केयर फ्री कॉकटेल वॉटर प्रूफ मेकअप किट शानदार है, जिसमें आपको वॉटर प्रूफ काजल, वॉटर प्रूफ मस्कारा, कलर सेंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक और फिट मी फाउंडेशन मिलेगा। यह लिपस्टिक वेलवेट मैट इफेक्ट वाला है, जो क्रैक लुक नहीं देता है और पूरे दिन लगा रहता है। इसके लिपस्टिक में हनी नेक्टर है, जो होंठों को पूरे दिन मॉइस्चराइज रखेगा। काजल और मस्कारा तो वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ है। फाउंडेशन नैचुरल मैट कवरेज देता है और इसमें एसपीएफ-22 भी है। इस ब्राइडल मेकअप किट की कीमत 1,666 रुपये है लेकिन ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद यह आपको 1,163 रुपये में मिल जाएगा।
कलरएसेंस फुल ब्राइडल मेकअप किट

यह एक मल्टी पर्पज ऑल-इन-वन फिल ब्राइडल मेकअप किट है, जिसमें 5 मेकअप प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स रोजाना की जिंदगी में भी मेकअप करने के काम आएंगे, जो वॉटरप्रूफ और स्मज प्रूफ हैं। इसमें प्री मेकअप प्राइमर बेस, फाउंडेशन पैन स्टिक, 3 शेड्स सैटिन आई शेड पैलेट, सुप्रीम आई लाइनर और मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक है। ये आरे मेकअप प्रोडक्ट्स हाई पीवीसी क्वालिटी बाग में आते हैं ताकि आप इन सबको एक जगह पर रखकर कैरी भी कर सकें। इस ब्राइडल मेकअप किट की कीमत 1,800 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको ऑनलाइन करीब 1,530 रुपये में मिल रहा है।
