Radhamani becomes an example for women

Summary: 74 साल की मनी अम्मा, केरल की महिला ड्राइवर जो बड़ी मशीनें चलाने में माहिर

74 साल की राधामनी अम्मा, जिन्हें प्यार से “ड्राइवर अम्मा” कहा जाता है, केरल की एक प्रेरक महिला हैं। उन्होंने उम्र और चुनौतियों को मात देते हुए ट्रक, क्रेन, जेसीबी और अन्य भारी वाहनों को बड़ी आसानी से चलाना सीखा। मनी अम्मा के पास 11 अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस हैं और उन्होंने साबित किया कि अगर हिम्मत हो, तो उम्र कोई बाधा नहीं बन सकती। उनके साहस और हुनर ने उन्हें महिलाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है।

Who is Mani Amma: अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें वायरल होती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच इंटरनेट पर 74 साल की राधामनी अम्मा काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अम्मा क्रेन या एक्सकैवेटर चला सकती हैं? आम तौर पर तो हम यही सोचते हैं कि महिलाएं बड़ी गाड़ियाँ नहीं चला पातीं, लेकिन केरल की 74 साल की राधामनी, जिन्हें लोग प्यार से “ड्राइवर अम्मा” कहते हैं। इस सोच को गलत साबित कर रही हैं। मनी अम्मा सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि ट्रक, क्रेन और जेसीबी जैसी भारी मशीनें भी बड़ी आसानी से चलाती हैं। उनकी गाड़ी चलाने की कला देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

दरअसल, केरल की रहने वाली राधामनी सभी के लिए प्रेरणा की मिसाल हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि उम्र कभी भी किसी के सपनों की राह में रुकावट नहीं बन सकती।

Who is Mani Amma-Driving Journey Started with Courage and Hard Work
Radhamani becomes an example for women

मनी अम्मा बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ जैसे ट्रक, क्रेन और जेसीबी आसानी से चलाती हैं, जहां लोग सोचते हैं कि महिलाएं भारी वाहन नहीं चला सकतीं, वहीं मनी अम्मा इस धारणा को गलत साबित कर रही हैं। उन्होंने कम उम्र में गाड़ी चलाना सीखा था और धीरे-धीरे हर तरह का वाहन चलाने में माहिर हो गईं। आज वह अपने हुनर और आत्मविश्वास से समाज को यह संदेश दे रही हैं कि अगर दिल में हिम्मत हो, तो उम्र और हालात कोई मायने नहीं रखते।

Mani Amma holds 11 driving licenses
Driving Journey Started With Courage and Hard Work

राधामनी का पालन-पोषण बहुत साधारण परिवार हुआ। उनके पिता नारियल से जुड़ा काम करते थे, जिससे घर का खर्च चलता था। 10वीं कक्षा पास करने के बाद मनी अम्मा की शादी हो गई और उनका जीवन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा। साल 1978 में उनके पति ने एक ड्राइविंग स्कूल शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। उस कठिन समय में भी मनी अम्मा ने हार नहीं मानी।उन्होंने खुद को संभाला और अपने पति का ड्राइविंग स्कूल खुद चलाने का फैसला किया। यहीं से उनकी ड्राइविंग की असली यात्रा शुरू हुई।

People were delighted to see Mani Amma's amazing driving.
Mani Amma has 11 driving licenses

मनी अम्मा भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं जो लगभग कुछ भी ड्राइव कर सकतीं हैं। उनके पास कानूनी रूप से उसकी परमिशन है। मनी अम्मा के पास 11 अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस हैं। इसमें भारी वाहनों जैसे जेसीबी, क्रेन वगैरह को चलाने का लाइसेंस भी शामिल है। अपने पति की मदद से उन्होंने ड्राइविंग सीखी और उसमें एक दम माहिर हो गईं और तब जब महिलाएं घर से बाहर कदम नहीं रखतीं थी तब उन्होंने ऐसे बड़े-बड़े बहन चलना सीख लिया था। इससे हम उनकी हिम्मत का अंदाजा भी लगा सकते हैं।

ड्राइवर अम्मा को जो भी गाड़ी या लॉरी चलते हुए देखता है वह उन्हें सराहता ही है। उनकी तारीफ ही करता है और अम्मा है भी इसके लायक। उम्र तभी तक सीमा है जब तक आप उसे सीमा मान रहें हैं। यह बात साबित कर रहीं केरल की राधामनी उर्फ मनी अम्मा। मनी अम्मा बड़ी से बड़ी गाड़ियों के व्हील ऐसे घुमाती हैं, जैसे बच्चा बॉल मारने के लिए बैट घुमाता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...