Visa Free Countries Around the World : वेकेशंस का नाम सुनते ही हर किसी का मन एक दम खुश हो जाता है। साल भर में जब कभी किसी को भी छुट्टियां नसीब होती हैं, तो वो कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। साल भर चौबीसों घंटे काम या काम की टेंशन में फंसे रहने के बाद, जब भी किसी को छुट्टियों का आराम मिलता है, तो वो एक ब्रेक के लिए कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। घूमने की जगह जाकर एक तरफ जहां आप अपनी वर्क टेंशन से आजाद फील करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये आपको आगे के वर्क टाइम के लिए एनर्जी भी देता है। ऐसे में कौन सी जगह आपके मूड को बूस्ट करने के लिए ठीक रहेगी, यह प्रश्न बरकरार रहता है। अक्सर किस जगह पर घूमा जाए, ये सवाल हर किसी को कन्फ्यूज करता है। इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा।
वेकेशन में ट्रिप कहां प्लान की जाए, ये सवाल अक्सर काफी कन्फ्यूज करता है। कन्फ्यूजन को दूर करने के साथ साथ अगर आप ब्रेक के इच्छुक हैं तो एक तरफ जहां आप भारत के किसी भी कोने में इस समय को व्यतीत कर सकते हैं, वहीं विदेश में भी आप कुछ बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं। ऐसे में कौन सी जगह चूज कर घूमने का प्लान बनाया जाए, ये जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। आइए जानते हैं कुछ वीज़ा फ्री कंट्रीज के बारे में जहां बिना वीजा के आप बजट फ्रेंडली सोलो या फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पर उससे पहले जानिए कि क्यों होती है वेकेशन जरूरी?
क्यों है वेकेशन जरूरी ?

साल में बारह महीने आप अपनी जॉब में इतने बिजी रहते हैं कि ढंग से अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड नही कर पाते। साथ ही सालभर काम और काम की टेंशन भी आपका पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे में आपको साल भर में कुछ ऐसे समय की जरूरत होती है, जब आप वर्क टेंशन से आजाद होकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिता पाएं। इसके लिए आप वेकेशन प्लान कर सकते हैं। दरअसल आपको बता दें, जब कभी आप वेकेशन पर जाते हैं, तो वहां जाकर आपका मूड अपलिफ्ट हो जाता है, साथ ही आप आगे के समय में काम करने के लिए रिफ्रेश हो जाते हैं।
बारबाडोस है एक बेहद खास स्पॉट

वेकेशन में अगर आप एक समुद्री इलाका विजिट करना चाहते हैं, तो बारबाडोस एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। दुनिया भर के सैलानियों द्वारा पसंद किया जाने वाला बारबाडोस एक काफी सुंदर पर्यटक स्थल है। अगर आप विदेशी देशों में घूमने के इच्छुक हैं तो आप बारबाडोस में घूमने का बेहतरीन प्लान बना सकते हैं। दरअसल भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा फ्री कंट्रीज में बारबाडोस शामिल है, जहां आप घूमकर आपका मूड अपलिफ्ट हो सकता है। दुनिया के सबसे सुंदर बीचेज़ वाले देशों में शुमार बारबाडोस का रॉकले बीच दुनिया भर में काफी चर्चित है। ऐसे में आप बारबाडोस के इन बीचेज पर घूमकर आप अपनी वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं।
भूटान

भारत के पड़ोसी देशों में शामिल भूटान एक बेहद सुंदर स्थान है। भारतीय पासपोर्ट ओनर्स के लिए वीज़ा फ्री देशों में शुमार भूटान भी एक काफी अच्छी ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन है। भूटान में यूं तो बहुत कुछ दर्शनीय है लेकिन अगर आप बौद्ध मोनेस्ट्री घूमना चाहते हैं, तो भूटान एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। बौद्ध धर्म को करीब से समझने और जानने के लिए भूटान एक काफी सुंदर जगह है। टक्टसंग पाल्फुग मोनेस्ट्री एक बेहद सुंदर बौद्ध मठ है, जहां घूमने का आप प्लान बना सकते हैं। सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य को संजोए भूटान एक बेहतरीन जगह है।
हैती

विदेश घूमने के इच्छुक टूरिस्ट्स हैती नामक इस देश में घूमने जा सकते हैं। सुंदर बीच और मनभावन ऐतिहासिक धरोहरों के लिए हैती को दुनियाभर में जाना जाता है।अगर आपके पास इंडियन पासपोर्ट है, तो आप हैती नामक इस बेहद खूबसूरत देश में जा सकते हैं। अगर आप हैती घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें यहां पर बेहद सुंदर दर्शनीय स्थल हैं, जिनमे गेली बीच, ला सिटाडेले, लाबाडी, संस सौसी पैलेस, जैमेल, और मुसी डू पेंथियन नेशनल हैतीन शामिल हैं। साथ ही आप हैती की ऐतिहासिक धरोहर सिटाडेले लेफेरिएर को भी घूमने का प्लान कर सकते हैं। ये यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल है।
मालदीव

आपके लिए वीज़ा फ्री देशों की बजट फ्रेंडली लिस्ट में मालदीव भी शुमार है। दरअसल अगर देखा जाए तो मालदीव सिर्फ बेहद सुंदर ही नहीं बल्कि एक काफी ट्रेंडिंग टूरिस्ट प्लेस भी है। आज हर दूसरा व्यक्ति विदेशों में मालदीव जरूर घूमना चाहता है। बेहद सुंदर नज़ारों का गढ़ मालदीव आज भारतीय टूरिस्ट्स की पहली पसंद है। एक तरफ जहां मालदीव में बेहतरीन बीच हैं वहीं मालदीव की खूबसूरती भी अतुल्य है। आज बॉलीवुड के कपल्स और सभी सेलिब्रिटी भी मालदीव घूमने जाते रहते हैं।
यह भी देखे-जानिए गर्मियों में पसीने की परेशानी से निपटने के कुछ आसान उपाय: Sweating Problem
मॉरीशस के जादुई नजारें

अगर आप विदेश में घूमकर प्रकृति के करीब जाने के इच्छुक हैं तो आप मॉरीशस घूमने का प्लान बना सकते हैं। दरअसल बता दें सुंदर बीच और लगून के लिए दुनिया भर में जाना माना देश है मॉरीशस। ऐसे में प्रकृति के पास जाकर अपनी वर्क लाइफ की टेंशन से निजात पाने के लिये मॉरीशस एक बेहतरीन ऑप्शन है। मॉरीशस के लग्जरी होटल और रिजॉर्ट जहां आपकी खिदमत में चांद सितारे तोड़ लाते हैं वहीं यहां के प्राकृतिक नज़ारे आपके मन को शांत कर देते हैं। आप चाहे तो मॉरीशस के लिये सोलो ट्रिप या फैमिली ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।इसके अलावा अगर आप अपने लवर के साथ भी यहां घूमने के इच्छुक हैं, तो आप बेधड़क यहां का प्लान बना सकते हैं।
नेपाल

अगर आप शहर की भागदौड़ बड़ी जिंदगी से दूर शांत जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आप बिना डरे नेपाल की विजिट प्लान कर सकते हैं। सुंदर प्राकृतिक नजारों और हिंदू मंदिरों का गढ़, नेपाल भी टूरिस्ट्स के पहले पसंद में शुमार है। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक पशुपतिनाथ एक बेहद पवित्र मंदिर है, जो नेपाल में स्थित हैं और साथ ही जो भक्तों को आस्था के केंद्र हैं। आप यदि नेपाल का प्लान बना रहे हैं, तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि में भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
