पार्टनर संग डेट पर जाने के लिए दिल्ली की खास जगह जानिए
Best Places in Delhi to Go on a Date With Partner Credit: canva

Romantic Date With Partner In Delhi : अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह बिल्कुल क्लियर है कि आप अक्सर दिल्ली दर्शन पर जाते रहते होंगे। बेहतरीन ऐतिहासिक धरोहरों, सेरीन पार्क्स, गार्डेंस, म्यूजियम, मॉल्स, एलिगेंट कैफेस और ऐसी ही कई और जगह भी हैं, जहां आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन जब कभी बात हो अपने लविंग पार्टनर के साथ डेट पर जाकर हसीन पल बिताने की, तो जगह को लेकर मन में कई सवाल होते हैं।

सेफ, सिक्योर और रोमांटिक जगह का हंट अक्सर दीवाने करते रहते हैं, ताकि वो अपनी दीवानगी को अंजाम दे सकें। बता दें, यूं तो दिल्ली में घूमने की कई जगहें हैं, लेकिन जब बात आती है अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक माहौल में टाइम स्पेंड करने की तो आप अक्सर कन्फ्यूज्ड रहते होंगे कि आप उनके साथ डेट पर जाएं तो कहां जाए? ये सवाल किसी के भी मन में आना लाजमी है, क्योंकि दरअसल किसी को भी रोमांटिक जगहों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। पर आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली की उन बेहद रोमांटिक और हसीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

बात दिल्ली की हो रही है तो बता दें कि दिल्ली दिलवालों का शहर है, जहां ऐसी भरपूर रोमांटिक जगह हैं, जहां ना सिर्फ आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन टाइम स्पेंड कर पाएंगे, वहीं आपको उन्हें अच्छे से जानने के लिए भी काफी बेहतर मौका मिलेगा। अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए उपयुक्त बेहद खूबसूरत, अफोर्डेबल और रोमांटिक जगहों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़िएगा।

पार्टनर संग डेट पर करें इन जगहों को एक्सप्लोर

प्रकृति के बीच करें डेट फिक्स

Date In Natural Environment
Date In Natural Environment

अगर आप और आपके पार्टनर पर्यावरण प्रेमी हैं, तो आप बेधड़क डेट के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव कर सकते हैं, जहां आप प्रकृति के रोमांटिक वातावरण में एक दूसरे के साथ बेहतरीन अनुभव कर सकें। ऐसी बेहतरीन जगहों में गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज और लोधी गार्डन काफी लोगों की पहली पसंद है। रोमांटिकली डिजाइंड गार्डन ऑफ फाइव सेंस में आप रोमांटिक वाइब्स का फायदा उठा सकते हैं। वहीं इतिहास के अवशेषों के बीच खूबसूरत फूलों से सजा ये लोधी गार्डन भी काफी ज्यादा रोमांटिक है।

हौज खास

Fancy Date
Fancy Date

दिल्ली की पार्टी डेस्टिनेशंस की बात हो तो हौज खास को अनदेखा नहीं किया जा सकता। पार्टी स्पॉट के नाम से मशहूर हौज खास में तो बहुत सारी रोमांटिक जगह हैं, जहां आप आसानी से अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं। हौज खास को कैफे और क्लब्स का हब कहना गलत नहीं होगा। लेकिन यहां के कैफे के अलावा अगर आप चाहे तो हौज खास फोर्ट में अपने पार्टनर के साथ घंटो स्पेंड कर सकते हैं या फिर Boheme और डियर पार्क में डेट पर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। इसके बाद आप रोमांटिक डेट में चार चांद लगाने के लिए अपने पार्टनर को किसी बेहतरीन जगह पर कैंडल लाइट डिनर भी करा सकते हैं। इसके लिए आप कोई क्लोज़ या रूफटॉप कैफ भी चुन सकते हैं। निश्चित तौर पर यहां वक्त बिताने के बाद आप और आपका पार्टनर खुद को एक दूसरे के काफी करीब महसूस करेंगे।

चंपा गली

अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिये बेहतरीन और कोजी कैफे की खोज में हैं तो आप चंपा गली का ऑप्शन चूज कर सकते हैं। यूं तो कैफे और काफी रोमांटिक माहौल वाले कई होटल पूरे दिल्ली में मिलेंगे लेकिन जो बात दिल्ली की चंपा गली में बसे कैफेज में है, वो कहीं और नहीं। बता दें साकेत के एरिया में चंपा गली नाम से फेमस इलाके में कई बेहद सुंदर और बेहद यूनिक कैफे हैं, जहां का खाना भी टेस्ट में लाजवाब होता है। छोटे छोटे कॉफी हाउसेस जहां कॉफी डेट के लिए परफेक्ट है, वहीं या क्यूसिन की भरमार है। यहां के बाड़ी कैफे, सोहो बिस्त्रो एंड कैफे, जगमग ठेला आदि कई रेस्टोरेंट और कैफ़े हैं जो चंपा गली को बेहद खास डेट स्पॉट बना देते हैं।

इंडियन माउंटेन फाउंडेशन

अगर आप और आपके पार्टनर को एडवेंचर एक्टिविटीज में खास इंटरेस्ट है तो अगली जगह आपके लिए है। अगर आप और आपके पार्टनर एडवेंचर एक्टिविटीज और थ्रिल में अच्छा अनुभव कर पाते हैं तो बता दें कि डेट पर जाने के लिए मोती बाग में स्थित इंडियन माउंटेन फाउंडेशन से ज्यादा अच्छी डेट वैन्यू कोई और हो ही नही सकती। यहां पर आप एक साथ कई एडवेंचर्स को अंजाम दे पाएंगे। वाकई अगर आप एक साथ माउंटेन क्लाइंबिंग का एक्सपीरियंस लेंगे तो यह आपके लिए हमेशा ही यादगार रहने वाला है।

शॉपिंग डेट

Shopping Date
Shopping Date

अगर आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली में शोपिंग डेट पर जाना चाहते हैं तो उसमे भी आपके पास एक वाइड रेंज के ऑप्शन अवेलेबल हैं। बता दें एक तरफ जहां शॉपिंग डेट पर साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल जाने का प्लान बना सकते हैं, वहीं दिल्ली का कनॉट प्लेस भी प्रेमी जोड़ों द्वारा शॉपिंग के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा अगर आप और आपके पार्टनर चाहें तो सरोजिनी की स्ट्रीट शॉपिंग और स्ट्रीट फूड ईटिंग को भी ट्राई कर सकते हैं। यह भी एक काफी खास ऑप्शन है। आप अपने पार्टनर के साथ सरोजिनी मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं।

मूवी डेट

अगर आप और आपके पार्टनर जरा भी फिल्मी हैं, तो आप उनके लिए एक मूवी डेट प्लान कर सकते हैं। लवर्स ने हमेशा से एक साथ मूवी देखकर टाइम स्पेंड करने को काफी ज्यादा प्रायोरिटी दी है। जहां एक तरफ इस डेट के जरिए आप उनको ये जाहिर कर पाएंगे कि आपको उनकी पसंद का ख्याल है, वहीं ये एक्शन उनके दिल ओ दिमाग पर एक गहरा असर छोड़ने वाला है। मूवी डेट में उनको दिल्ली के किसी एक बेहतरीन थिएटर में उनकी पसंद की मूवी दिखाकर जहां आप उनके दिल में जगह बना लेंगे, वहीं मूवी के बाद किसी कोजी और क्लासी रेस्टोरेंट में डिनर के साथ आप उनके और भी ज्यादा करीब आ सकते हैं।

Leave a comment