Smart Study for Boards  
Smart Study for Boards-Board Exam

सिर पर बोर्ड एग्जाम का प्रेशर बच्चों का बढ़ा सकता है स्ट्रेस, पेरेंट्स आज से फॉलो करें ये टिप्स : Board Exams

Board Exam Pressure : बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए माता-पिता को कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से-

Board Exams Pressure: बचपन में लगभग हर किसी को अपनी परीक्षाओं की चिंता होती है। वहीं, अगर बोर्ड एग्जाम हो, तो यह किसी बड़ी घटना से कम नहीं होता है। हम में से कई लोग बोर्ड एग्जाम का प्रेशर अपनी लाइफ में झेल चुके हैं। ऐसे में इसका प्रेशर कितना ज्यादा होता है, ये आपसे अच्छा कोई नहीं समझ सकता है। इसलिए अगर आपका बच्चा बोर्ड एग्जाम देने जा रहा है या फिर देने वाला है, तो ऐसे में आपको उनकी स्थिति को समझना चाहिए और बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको इस लेख में बच्चों को बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को किस तरह कम करें, इस विषय के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में-

Also read : क्या है इक्वल पेरेंटिंग, जानिए सोहा अली खान से: Equal Parenting Tips

Board Exams Pressure
Board Exams Pressure-Healthy Diet

बच्चों के बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को अगर आप कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उनके लाइफस्टाइल पर फोकस करें। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि इससे मेंटल हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर होता है। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को हेल्दी आहार दें और उन्हें जंकफूड्स से दूर रखें। साथ ही मेडिटेशन और योग कराने की आदत डालें।

Sleep
Sleep

अच्छी याददाश्त के लिए अच्छी नींद भी बेहद जरूरी होता है। साथ ही अच्छा पोषण और नियमित व्यायाम भी उतना ही जरूरी है। बच्चों के मस्तिष्क को आराम देने और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए नींद की काफी जरूरत होती है। नींद की कमी से एकाग्रता की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ने की संभावना अधिक होती है। अगर आपका बच्चा बोर्ड एग्जाम देने जा रहा है, तो पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अच्छी नींद लेने की सलाह दें।

पढ़ाई को बेहतर ढंग से करने के लिए और एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए टाइम को अच्छे से मैनेज करना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए अगर आपका बच्चा एग्जाम की तैयारी कर रहा है, तो उसकी पढ़ाई का एक टाइम टैबल जरूर तैयार करें और इस बात पर भी फोकस करें कि आपका बच्चा उसे अच्छे ढंग से फॉलो कर रहा है या नहीं। अगर आपका बच्चा समय पर हर कार्य को करता है, तो इससे एग्जाम का प्रेशर नहीं बढ़ता है। साथ ही समय पर सारे काम भी हो जाते हैं।

Do not increase pressure on children regarding numbers
Do not increase pressure on children regarding numbers

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बोर्ड एग्जाम का प्रेशर ज्यादा फील न करें, तो उनके ऊपर नंबर लाने का प्रेशर न बनाएं। अगर आप पढ़ाई को लेकर उनपर ज्यादा दबाव डालते हैं, तो इससे उनकी आईक्यू लेवल पर असर पड़ता है। साथ ही उनके प्रदर्शन करने की क्षमता कम होती है। इसलिए कोशिश करें कि उनकी पढ़ाई में सपोर्ट करें न ही प्रेशर।

बच्चों की पढ़ाई को बेहतर करने के लिए आप उनका साथ दें, ताकि उनपर एग्जाम का प्रेशर क्रिएट न हो और वे अच्छे से अपने सभी एग्जाम दे सकें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...