Vedang Raina Hot Looks: बॉलीवुड की इस जेन-जी जेनरेशन के स्टार्स का फैशन सेंस काफी बेहतरीन है। दि आर्चीज फिल्म से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले वेदांग रैना का तड़क भड़क फैशन स्टाइल इन दिनों काफी चर्चाओं में है। अपनी क्यूट स्माइल से हर दिल पर राज करने वाले इस एक्टर के कुछ खास लुक्स ऐसे भी हैं जिनको ट्राई कर आप धमाल मचा सकते हैं। आइए इस लेख में विशेष रूप से जानते हैं इस कमाल, धमाल और बवाल एक्टर वेदांग के सुपरस्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में।
Also read : कीर्ति सुरेश के सुपर स्टाइलिश ब्लाउज कर देंगे फैशन गेम चेंज: Keerthi Suresh Stylish Blouse
बॉलीवुड जेन-जी स्टार वेदांग रैना का हॉट और सेक्सी अवतार : Vedang Raina Hot Looks
ब्लैक एंड बज
वेदांग रैना का ये सुपर कूल लुक ट्राई कर आप पार्टी से लेकर डेट तक किसी भी खास मौके पर तहलका मचा सकते हैं। इस खास ब्लैक एंड बज़ आउटफिट में वेदांग ने एक खास ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर को व्हाइट शर्ट और ब्लैक बो के साथ पेयर किया है। लेकिन इस लुक में जान डाल रहा है वेदांग के सुपरकूल हेयरस्टाइल। जी! वेदंग रैना ने इस आउटफिट के साथ बज़ कट लुक कैरी कर इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं।
स्पोर्टी हॉटी
वेदांग के इस शानदार लुक को आप सिर्फ किसी पार्टी या फंक्शन में ही नहीं बल्कि कहीं कैजुअली भी कैरी कर सकते हैं। इस लुक में वेदांग ने महरूम स्पोर्टी लुक जैकेट को महरूम बॉटम के साथ कैरी किया है। पर इस लुक को कंट्रास्ट ब्यूटी देने वाला फैक्टर है ब्लैक इनर फिट। आप इस आउटफिट को कैरी कर तहलका मचा सकते हैं।
मेन इन ब्लैक
वेदांग के चाहने वालों को उनका ये विशेष लुक बेहद पसंद आया था। दरअसल वैसे तो ये लुक काफी सिंपल था, पर वेदांग ने इसको काफी स्मार्टली कैरी किया, जिस वजह से ये काफी शानदार लग रहा था। ऑल ब्लैक शर्ट और ट्राउजर को वेदाँग ने एक ब्लैक मिनिमल बीडेड ब्लेजर के साथ कैरी किया। वेदांग का ये शानदार लुक आप भी ट्राई कर सकते हैं।
जेन-जी सबसे आगे
स्टाइल की बात हो ये जेन-ज़ी जेनरेशन पीछे रह जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अपने सुपरकूल आउटफिट्स और अपने हॉट लुक्स से ये किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। इस खास लुक में वेदांग ने एक बेहद सुपर कूल कैजुअल आउटफिट कैरी किया है जिसको आप भी कॉलेज या जॉब पर ट्राई कर सकते हैं। व्हाइट इनर को एक ब्लैक हाई वेस्ट स्ट्रेट पेंट के साथ पेयर किया है। लेकिन इस लुक में चार चांद लगा रही हैं उनकी ग्रीन ओवर जैकेट। ये लुक ट्राई करिएगा जरूर, क्योंकि इसको कैरी करने के बाद हर कोई आपका दीवाना हो जायेगा।
रॉयल्टी तो रग रग में है
वेदांग वेस्टर्न आउटफिट्स में तो बेहद शानदार लगते ही हैं, लेकिन उनका ये ट्रेडिशनल लुक बेहद शानदार लग रहा है। अपने हर कैजुअल लुक से तहलका मचा चुके वेदांग का ये एथनिक लुक भी शानदार है। मैश लुक में ये लेवेंडर मिड लेंथ बंद गला काफी खास लग रहा है। इस रॉयल लुक को आप भी किसी खास फंक्शन पर कैरी कर सकते हैं। इसमें आप बेहद खास दिखेंगे।
